यदि आपने भी ऑनलाइन CCTNS पोर्उटल पर उत्तर प्रदेश पुलिस FIR रजिस्ट्रेशन किया है और अब UP Police FIR Status Check करना चाहते है
तो यह आर्टिकल यूपी पुलिस FIR स्टेटस चेक ऑनलाइन आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से उत्तर प्रदेश पुलिस ऍफ़.आई.आर. स्टेटस चेक कैसे करे? FIR Copy कैसे देखे? FIR डाउनलोड कैसे करे? और यूपी FIR प्रिंट कैसे करे? इत्यादि
UP Police FIR Status Check Online
आर्टिकल | यूपी पुलिस स्टेटस चेक |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवसी |
डायरेक्ट लिंक | Click Here |
वेबसाइट | uppolice.gov.in |
होमपेज | UPYojana.net |
How to Check UP Police FIR Status? Quick Process
- यूपी पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- ऊपर मेनू में बने Citizen Services > e FIR / View FIR पर क्लिक कीजिये.
- यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कीजिये.
- अंत में ई-एफ.आई.आर की स्थिति देखें पर क्लिक कीजिये.
- उत्तर प्रदेश पुलिस FIR स्टेटस आपके सामने होगा.
तो इस पराक्र से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से UP eFIR Status Check कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर ऍफ़आईआर स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो कृपया निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िये आपका काम हो जायेगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस स्टेटस चेक कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में Citizen Services पर क्लिक करना है. अब उसके निचे ढेर सारे ऑप्शन खुल जायेंगे. इसमें आपको e-FIR पर क्लिक करना है.

स्टेप 3 आगे आपको CCTNS यूजरनेम और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करना है. आप चाहे तो Create Citizen Login पर क्लिक करके नया यूजरनेम और पासवर्ड भी बना सकते है.

नोट: यदि आपके पास CCTNS यूजर नाम औ पस्वोर्ड नहीं है तो आप Create Citizen Login पर क्लिक करके UP CCTNS Registration कर सकते है.
स्टेप 4 लॉगइन करने के बाद आपको ई-एफ.आई.आर की स्थिति देखें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

जितने भी FIR के लिए आपने ऑनलाइन आवेदन किया होगा उन सभी का स्टेटस यहाँ पर दिखाई देगा.
अब ये तो बात हो गई की आपने खुद ही अपना ID और पासवर्ड बना कर UP Police Online FIR Registration किया था तो उसका स्टेटस चेक कैसे करे?
लेकिन क्या हो यदि किसी साइबर वाले ने ऑनलाइन FIR रजिस्ट्रेशन किया हो और आपके पास सिर्फ FIR रिसीप्ट और आवेदन संख्या हो. तो उस स्थिति में आपको उत्तर प्रदेश FIR रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा.
Uttar Pradesh FIR Status Check Kaise Kare?
स्टेप 1 यदि FIR किसी साइबर या CSC (जनसेवा केंद्र) के द्वारा हुआ है तो उस FIR का स्टेटस चेक करने के लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करके यूपी पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2 आगे आपको मेनू में बने Citizen Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब उसके निचे जो ऑप्शन खुलेंगे उसमे आपको View FIR पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3 आगे अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करना होगा. यदि आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड नहीं है तो आप Create Citizen Login पर क्लिक करके नया यूजरनेम और पासवर्ड भी बना सकते है.

स्टेप 4 लॉगइन करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा. यहाँ पर आपको खोज स्थिति पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5 अंत में आपको सर्विस का प्रकार, वर्ष और सर्विस नंबर दय्ह्लकर खोजे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

क्लिक करते ही उत्तर प्रदेश FIR स्टेटस आपके सामने होगा और आपको पता चल जायेगा की आपके ऍफ़आईआर का प्रोसेस कहाँ तक पहुंचा है?
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से सिर्फ सर्विस नंबर से ही अपने FIR का स्टेटस पता कर सकते है.
FAQ: UP Police FIR Status Check संबंधित सवाल-जवाब
Uttar Pradesh Police FIR कितने दिन में दर्ज हो जाता है?
Ans: FIR रजिस्ट्रेशन करते ही आप ऍफ़आईआर दर्ज हो जाता है, लेकिन इस पर कार्यवाही होने में थोड़ा समय लगता है. और यह समय आपके क्षेत्र. समस्या और पुलिस स्टेशन के अधिकारीयों के ऊपर निर्भर करता है.
अन्य उत्तर प्रदेश पुलिस सम्बंधित आर्टिकल
![]() | CCTNS UP Citizen Login & Registration कैसे करे? |
![]() | उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
![]() | UP Police Online FIR Registration कैसे करे? |
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UP Police FIR Status Check कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश FIR स्टेटस चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: UP Police FIR Status Check, UP Police FIR Status View, UP Police FIR Status Check Online UP Police FIR Application Status Check, Online FIR Status Check UP Police, Check My Uttar Pradesh FIR Status, View FIR Status Online UP, UP Police FIR Status Online, View & Check FIR
Status by Application Number, यूपी ऍफ़आईआर स्टेटस चेक, उत्तर प्रदेश FIR स्टेटस चेक कैसे करे? इत्यादि.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी पुलिस ई-ऍफ़. आई. आर. स्टेटस चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
एनसीआर में दर्ज अपराध को ऑन लाईन देखा जा सकता है यदी देखा जा सकता है तो कैसे देखा जा सकता है कृपया मार्गदर्शन करें ।
I am unable to check the status of my FIR no. 148/22 (done at police station , not eFIR). Is there any way to check offline FIR as well?
I had registered eFIR NO 202200084634 DATED 16.06.2022 AT 13.24.
But, no status showing. When I try to check, it is showing wait for 20 minutes, but no result gives.
Please confirm the status and action taken.
How can I check status of f.i.r no 0506/21 in noida police station 39
S.B.L. Verma Jee I have already written step by step guide to check UP Police FIR Status Online. Please follow those Steps and Check Status. OK Thank You.
unable to check status of Non Congnizable Offence Information Report. Please help. Case filed in Kanpur, UP
Can you please provide details to check the Status? So I Can check and send the screenshots to you.