उत्तर प्रदेश भू नक्शा देखें 2024 में मोबाइल से UP Bhu Naksha Check & Download

उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन और खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए upbhulekh.gov.in पोर्टल लंच किया है,

उत्तर प्रदेश के निवास अब घर बैठे अपने मोबाइल से मात्र 2 मिनट में अपने जमीन एवं खेत का नक्शा देखने के साथ-साथ डाउनलोड भी कर पाएंगे.

उत्तर प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें UP Bhu Naksha Check & Download

ऐसे में यदि आप भी UP Bhu Naksha Download करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक & डाउनलोड

आर्टिकलउत्तर प्रदेश भू नक्शा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
अपडेट2024
लाभ नक्शा देखें और डाउनलोड करें
प्राक्रियाऑनलाइन
वेबसाइटhttps://upbhulekh.gov.in
https://upbhunaksha.gov.in

उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक कैसे करे?

Step 1 UP Bhu Naksha की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
Step 2 अपना जिला, तहसील एवं गाँव सेलेक्ट कीजिये.
Step 3 अब खाता/खसरा नंबर खोजकर सेलेक्ट कीजिये.
Step 4 आगे उस जमीन/खेत से सम्बंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी.
Step 5 भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए Map Report पर क्लिक कीजिये.

क्लिक करते ही आपके सामने उस जमीन या खेत का नक्शा खुल कर आ जायेगा, आपको प्रिंट या डाउनलोड वाले आइकॉन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड या प्रिंट कर लेना है, आप चाहे तो स्क्रीनशॉट भी ले सकते है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से उत्तर प्रदेश भू नक्शा देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Bhu Naksha Check & Downlaod करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

यूपी भू-नक्शा चेक एवं डाउनलोड कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 आगे आपको अपना जिला, तहसील एवं गाँव सेलेक्ट करना है, जैसा निचे फोटो में है.

यूपी भू-नक्शा चेक एवं डाउनलोड कैसे करे

स्टेप 3 सेलेक्ट करते ही आपके सामने आपके गाँव का नक्शा खुल कर आ जायेगा, जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 4 आगे आपको अपना खाता नंबर या खसरा नंबर के माध्यम से इस नक्शा में आपको अपने जमीन या खेत का प्लाट ढूँढना है, या फिर ऊपर दिए गए बॉक्स में Khasra No. डालकर Search करना है.

स्टेप 5 सर्च करते ही आपके सामने उस खाता नंबर या खसरा नंबर से सम्बंधित जमीन या खेत पूरी जानकारी आपके सामने खुल कर आ जाएगी,

जैसे: प्लाट का खाता संख्या, खसरा संख्या, जमीन का क्षेत्रफल खातेदार का नामा, उसके पिता/पती का नाम, उसका पूरा एड्रेस इत्यादि सब कुछ.

स्टेप 6 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और दायें तरफ सबसे निचे दिए गए गए आप्शन Map Report पर क्लिक करना है.

स्टेप 7 क्लिक करते ही आपके सामने उस खाता या खसरा नंबर के प्लाट, जमीन या खेत का बड़ा सा नक्शा आपके सामने खुल कर आ जायेगा,

आपको डाउनलोड या प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड या प्रिंट कर लेना है या फिर आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से यूपी भू नक्शा चेक कर सकते है और अपने मोबाइल फ़ोन में यूपी भू नक्शा पीडीऍफ़ डाउनलोड भी कर सकते है.

upbhunaksha.gov.in वेबसाइट से आप निम्नलिखित जगहों के प्लाट या जमीन का नक्शा देख सकते है

  • भू नक्शा उत्तर प्रदेश
  • भू नक्शा आगरा
  • भू नक्शा झाँसी
  • भू नक्शा अलीगढ़
  • भू नक्शा कन्नौज
  • भू नक्शा अम्बेडकर नगर
  • भू नक्शा कानपुर देहात
  • भू नक्शा अमेठी
  • भू नक्शा कानपुर नगर
  • भू नक्शा अमरोहा
  • भू नक्शा कासगंज
  • भू नक्शा औरैया
  • भू नक्शा कौशाम्बी
  • भू नक्शा अयोध्या
  • भू नक्शा खेरी
  • भू नक्शा आजमगढ़
  • भू नक्शा कुशीनगर
  • भू नक्शा बागपत
  • भू नक्शा ललितपुर
  • भू नक्शा बहराइच
  • भू नक्शा लखनऊ
  • भू नक्शा बलिया
  • भू नक्शा महोबा
  • भू नक्शा बलरामपुर
  • भू नक्शा महाराजगंज
  • भू नक्शा बाँदा
  • भू नक्शा मैनपुरी
  • भू नक्शा बाराबंकी
  • भू नक्शा मथुरा
  • भू नक्शा बरेली
  • भू नक्शा मऊ
  • भू नक्शा बस्ती
  • भू नक्शा मेरठ
  • भू नक्शा बिजनौर
  • भू नक्शा मिर्ज़ापुर
  • भू नक्शा बदायूँ
  • भू नक्शा मुरादाबाद
  • भू नक्शा बुलंदशहर
  • भू नक्शा मुजफ्फरनगर
  • भू नक्शा चंदौली
  • भू नक्शा पीलीभीत
  • भू नक्शा चित्रकूट
  • भू नक्शा प्रतापगढ
  • भू नक्शा देवरिया
  • भू नक्शा प्रयागराज
  • भू नक्शा एटा
  • भू नक्शा रायबरेली
  • भू नक्शा इटावा
  • भू नक्शा रामपुर
  • भू नक्शा फ़र्रूख़ाबाद
  • भू नक्शा सहारनपुर
  • भू नक्शा फतेहपुर
  • भू नक्शा सम्भल
  • भू नक्शा फ़िरोजाबाद
  • भू नक्शा संत कबीरनगर
  • भू नक्शा गौतमबुद्ध नगर
  • भू नक्शा संत रविदास नगर
  • भू नक्शा गाजियाबाद
  • भू नक्शा शाहजहाँपुर
  • भू नक्शा ग़ाज़ीपुर
  • भू नक्शा शामली
  • भू नक्शा गोंडा
  • भू नक्शा श्रावस्ती
  • भू नक्शा गोरखपुर
  • भू नक्शा सिद्धार्थनगर
  • भू नक्शा हमीरपुर
  • भू नक्शा सीतापुर
  • भू नक्शा हापुड़
  • भू नक्शा सोनभद्र
  • भू नक्शा हरदोई
  • भू नक्शा सुल्तानपुर
  • भू नक्शा हाथरस
  • भू नक्शा उन्नाव
  • भू नक्शा जालौन
  • भू नक्शा वाराणसी
  • भू नक्शा जौनपुर

उत्तर प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें?

Step 1 यूपी भू लेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – upbhulekh.gov.in

Step 2 भू-नक्शा डैशबोर्ड पर क्लिक कीजिये,

Step 3 अपना जिला, तहसील सेलेक्ट कर Complete Report पर क्लिक कीजिये.

FAQ: UP Bhu Naksha (Map) Check & Download सम्बंधित सवाल-जवाब

यूपी भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

यूपी भू-नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आपको upbhunaksha.gov.in वेबसाइट पर जा कर अपना जिला, तहसील एवं गाँव सेलेक्ट करना होगा.

मोबाइल से अपने जमीन का नक्शा कैसे देखे?

यदि आप उतर प्रदेश राज्य के निवासी है एवं आपको मोबाइल से अपने जमीन का नक्शा देखना है तो ऊपर आर्टिकल में बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

खसरा नंबर से यूपी जमीन का नक्शा कैसे देखें?

खसरा नंबर से उत्तर प्रदेश जमीन का नक्शा देखने केलिए आपको upbhunaksha.gov.in वेबसाइट पर जा कर अपना खसरा नंबर डालकर चेक करना होगा.

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Bhu Naksha (Map) Download से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है Uttar Pradesh Bhu Naksha Check & Downlaod करने से सम्बंधित, तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.UPYojana.net रेगुलर विजिट कीजिये.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

Leave a Comment