UP House Tax Check & Pay 2024 Online उत्तर प्रदेश नगर निगम हाउस टैक्स कैसे चेक करे?

उत्तर प्रदेश ई-नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से UP House Tax Check & Pay कर सकते है

UP House Tax Check & Pay Online उत्तर प्रदेश नगर निगम हाउस टैक्स कैसे चेक करे

ऐसे में यदि आप भी उत्तर प्रदेश नगर निगम में रहते है और जानना चाहते है की यूपी हाउस टैक्स चेक कैसे करे? और यूपी हाउस टैक्स ऑनलाइन ही जमा कैसे करे?

तो आपको यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Uttar Pradesh House Tax Check & Pay Online

आर्टिकलहाउस टैक्स जमा एवं चेक कैसे करे?
लाभार्थीयूपी नगर निगम के लोग
लाभहाउस टैक्स की जाकारी
वेबसाइटe-Nagarsewaup.gov.in
हेल्पलाइन0522-2838128
होमपेजUPYojana.net

UP House Tax Check कैसे करे? Quick Process

  1. ई नगर सेवा सिटिज़न सर्विस के लॉगिन पेज पर जाइए – Click Here
  2. आईडी और पासवर्ड डालकर Login कीजिये.
  3. मेनू में Pay Property Tax पर क्लिक कीजिये.
  4. प्रॉपर्टी आईडी डालकर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. उत्तर प्रदेश House Tax आपके सामने खुल कर आ जायेगा.

यहीं पर आपको आपके घर का कितना टैक्स बकाया है देखने को मिल जायेगा और ठीक उसके निचे दिए गए Pay Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप आप अपने प्रॉपर्टी या हाउस का टैक्स बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन भर सकते है

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP House Tax चेक या जमा करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

उत्तर प्रदेश हाउस टैक्स चेक और जमा कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके ई नगर सेवा पोर्टल सिटिज़न सर्विस के Login पेज पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और Log in बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP E Nagar Seva Portal Login with User ID & Password

नोट: यदि आपने UP e NagarSewa Poratl Registration नहीं किया है और आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.

स्टेप 3 लॉगिन होते ही आपके सामने UP e-NagarSeva Portal All Services का पेज खुल कर आ जायेगा.

अब आपको मेनू में दिए गए ऑप्शन Pay Property Tax पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP e-NagarSeva Portal Pay Property Tax

स्टेप 4 आगे आपको VIEW PROPERTY TAX BILL के निचे खाली बॉक्स में अपना Property ID डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh View Property Tax Bill Online

स्टेप 5 सबमिट करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश हाउस टैक्स का पूरा विवरण खुल कर आ जायेगा जो अब तक आपके हाउस पर बकाया है,

स्टेप 6 UP House Tax जमा करने के लिए आपको ठीक उसके निचे दिए गए Pay बटन पर क्लिक करना है और ऑनलाइन मेथड से Debit Card, Credit Card या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपना टैक्स जमा कर देना है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से UP House Tax Check & Pay कर सकते है.

FAQ: UP House Tax Online Check & Paye से सम्बंधित सवाल-जवाब

क्या उत्तर प्रदेश में हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा किया जा सकता है?

जी हाँ बिलकुल किया जा सकता है, इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश ई नगर सेव पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://e-nagarsewaup.gov.in पर जाना होगा.

उत्तर प्रदेश नगर निगम हाउस टैक्स ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे?

यूपी में निवास करने वाले शहरी क्षेत्र के लोग नगर निगम हाउस टैक्स ऑनलाइन पे करने के लिए e-nagarsewaup.gov.in की साईट पर जा कर बड़ी ही आसानी से कर सकते है.

यूपी नगर निगम हाउस टैक्स जमा करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

यूपी नगर निगम में उपस्थित सभी हाउस या प्रॉपर्टी के टैक्स को ऑनलाइन जमा करने की ऑफिसियल वेबसाइट भी e-Nagarsewaup.gov.in ही है.

Conclusion – निष्कर्ष उत्तर प्रदेश हाउस टैक्स चेक एवं जमा सम्बंधित

इस आर्टिकल में हमने जाना की नगर निगम या शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग यूपी हाउस टैक्स ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है और घर बैठे ही उस ऑनलाइन ही जमा भी कैसे कर सकते है.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है UP Nagar Nigam House Tax Check & Pay से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव हमें लिख कर जरुर बताये.

हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखेंगे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment