यदि आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस सिटिजन पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको CCTNS UP Citizen Login & Registration करना होगा.
यूपी सिटिजन लॉगइन करने के बाद आप Complaint Registratione, Online FIR, View FIR Copy, Character Certificate Apply, Employ Verification, Cyber Crime Report इत्यादि सभी चीजें घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते है.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल से उत्तर प्रदेश पुलिस सिटिजन लॉगइन और रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
UP Police Citizen Login / Registration
आर्टिकल | सिटिजन पोर्टल लॉगइन / रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक |
उदेश्य | ऑनलाइन पुलिस सर्विस का लाभ लेना |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.uppolice.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 112 & 1090 |
यूपी पुलिस सिटीजन रजिस्ट्रेशन एवं लॉग इन कैसे करे? Quick Process
- UP CCTNS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए. Click Here
- नया उपयोगकर्ता बनायें पर क्लिक कीजिये.
- सिटिजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर Submit कीजिये.
- यूपी पुलिस सिटिज़न रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
- पुनः लॉग इन करने के लिए अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस सिटीजन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP CCTNS Citizen Registraton & Login करने में आपको कोई भी परेशानी या दिक्कत हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को पढ़िए.
UP Police Citizen Registration कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश पुलिस (सीसीटीएनएस-सिटिजन पोर्टल) पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको दायें तरफ दिए गए Create Citizen Login / नया उपयोगकर्ता बनायें लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने Citizen Registration का फॉर्म खुल कर आ जायेगा. फॉर्म में आपको अपना नाम, जेंडर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 सबमिट करते ही आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे लिखा होगा ” User Created Successfully” इस प्रकार से आपका सिटिजन लॉगइन आईडी बन जायेगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसीन से Uttar Pradesh Police CCTNS Citizen Portal पर रजिस्ट्रेशन कर अपना ID और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है.
ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद जब आपको आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा तब आप सिटिजन पोर्टल पर लॉगइन कर पाएंगे.
नोट: लॉगइन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूजर नाम होगा और पासवर्ड जो आपने बनाया था वही होगा.
UP Police CCTNS Citizen Portal Login कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 लॉगइन करने के लिए आपको पुनः निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके यूपी पुलिस (सीसीटीएनएस-सिटिजन पोर्टल) पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको अपना उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और Login बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 लॉगइन करते ही आपके सामने आपका स्वागत है लिखा हुआ आ जायेगा और अब आप उत्तर प्रदेश पुलिस की सभी ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ ले सकते है. जैसा निचे फोटो में है.
इस प्रकार से आप यूपी पुलिस CCTNS (Crime & Criminal Tracking Network & System) रजिस्ट्रेशन और लॉगइन कर सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
FAQ: UP Police Citizen Login & Registration संबंधित सवाल-जवाब
Q1. CCTNS का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: सीसीटीएनएस का फुल फॉर्म Crime & Criminal Tracking Network & System है.
Q2. UP Police CCTNS Citizen Login करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans: उत्तर प्रदेश पुलिस सीसीटीएनएस सिटिजन पोर्टल लॉगइन करने की ऑफिसियल वेबसाइट uppolice.gov.in है.
Q3. यूपी पुलिस सीसीटीएनएस सिटिजन पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए उपयोगकर्ता का नाम में क्या डाले?
Ans: यूपी पुलिस सीसीटीएनएस लॉगइन करने के लिए उपयोगकर्ता नाम में आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड में अपना पासवर्ड डालना है जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय बनाया था.
उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लीजिये.
उत्तर प्रदेश कैरेक्टर सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं? | |
उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण कैसे करे? | |
उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड कैसे बनवायें? | |
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजान आवेदन कैसे करे? |
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “CCTNS UP Citizen Login & Registration कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश पुलिस सिटिजन लॉगइन और रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: CCTNS UP Citizen Login, CCTNS UP Citizen Registration, Uttar Pradesh Citizen Login, Uttar Pradesh Citizen Registration, UP Police Citizen Login, UP Police CCTNS Citizen Portal Login, Citizen Portal Login Uttar Pradesh, Citizen Portal Registration Uttar Pradesh, यूपी पुलिस सीसीटीएनएस सिटिजन पोर्टल लॉगइन, यूपी पुलिस सीसीटीएनएस सिटिजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश पुलिस सिटिजन लॉग इन कैसे करे? इत्यादि.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी पुलिस CCTNS पोर्टल लॉगइन और रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
Sir mera character certificate approved ho gaya h upcop app se par download ni ho raha hai baar baar yehi dikha raha your request is under process please download later
Vasant jee aap kuchh din baad fir se donload karne ki koshish kijiye sayad aapka kam ho jaye. Ya fir aap App se nahi Direct Website se download karne ki koshish kijiye. OK download karne ke liye aap is website ka istemal kar sakte hai. – https://cctnsup.gov.in/citizenportal/login.aspx
सर मेरा यूजर आईडी जो मोबाइल नंबर हैं उससे किस तरह ये आईडी खुलेगी इसका तरीका बताए