UP EWS Certificate Apply Online/Offline 2024 | उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र ऐसे बनवाएं

सरकारी नौकरी या कसी कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरते समय आरक्षण प्राप्त करने के लिए हमें EWS प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, ऐसे में यदि आप भी Uttar Pradesh EWS Certificate बनवाना चाहते है

तो यह आर्टिकल Apply EWS Certificate UP Online/Offline आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Apply EWS Certificate UP Online or Offline उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र कैसे बनवायें

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र कैसे बनवायें? इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? क्या योग्यता होनी चाहिए? इत्यादि सब कुछ.

Uttar Pradesh EWS Certificate Apply

आर्टिकलयूपी EWS सर्टिफिकेट आवेदन
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
लाभनौकरी में 10% आरक्षण
आवेदन मोडऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन फॉर्मडाउनलोड
वेबसाइटEdistrict.up.gov.in
होमपेजUPYojana.net

उत्तर प्रदेश EWS सर्टिफिकेट क्या है?

EWS का फुल फॉर्म है Economically Weaker Sections जिसका हिंदी अर्थ है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग.

EWS सर्टिफिकेट सामान्य जाती वर्ग के उन लोगो को लिए जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से पिछड़े होते है.

12 जनवरी 2019 से भारत सरकार ने General Caste के लोगो के लिए भी आरक्षण लागू कर दिया है.

सामान्य जाती के वैसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है और उनके पास EWS Certificate है, उनको भी सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा.

नोट 1 उत्तर प्रदेश में EWS सर्टिफिकेट बनवाने की ऑनलाइन कोई सुविधा नहीं है, यूपी ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा.

UP EWS Certificate Online/Offline Apply कैसे करे? Quick Process

  1. UP EWS Certificate फॉर्म डाउनलोड कीजिये – Click Here
  2. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये.
  3. फॉर्म के साथ अन्य डॉक्यूमेंट पिनअप कीजिये.
  4. अपने तहसील में ले जा कर फॉर्म जमा कर दीजिये.
  5. कुछ ही दिन बाद आपका EWS सर्टिफिकेट बन जायेगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से उत्तर प्रदेश EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है और कुछ ही दिन में अपना EWS Certificte बनवा सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP EWS Certificate बनवाने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Documents for Apply EWS Certificate in UP

  • EWS आवेदन फॉर्म
  • आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (3 साल के अन्दर का)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड (यदि हो)

Uttar Padesh EWS Certificate Eligibility

यूपी EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए.

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो
  • आवेदक की वार्षिक आय 8 लाख से कम हो
  • आवेदक के पास जमीन 5 एकड़ से कम हो
  • आवेदक सामान्य जाती वर्ग का हो

राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया वैसा प्रमाण पत्र जिसपर लिखा हो की सामान्य जाती का कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है और उसके पास

उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश EWS प्रमाणपत्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है.

स्टेप 2 आवेदन फॉर्म 2 पेज का होगा. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है.

स्टेप 3 फॉर्म भरने के बाद निर्धारित स्थान पर फोटो चिपकाना है और सिग्नेचर करना है.

स्टेप 4 उसके बाद अपने तहसील में जा कर फॉर्म को पटवारी या लेखपाल के पास जमा कर देना है.

स्टेप 5 वहाँ वेरिफिकेशन होने के बाद आगे आपका फॉर्म राजस्व निरीक्षक अधिकारी के पास जायेगा और वहाँ पुनः आपके फॉर्म की जाँच एवं वेरिफिकेशन होगा.

स्टेप 6 अंत में आपका EWS आवेदन फॉर्म आपके क्षेत्र के तहसीलदार के पास जायेगा और वहाँ पर अंतिम वेरिफिकेशन होने के बाद तहसीलदार का मुहर लगेगा और सिग्नेचर होगा.

उसके बाद आपका EWS प्रमाण पत्र बन कर तैयार हो जायेगा. अब आपक इसका इस्तेमाल कही भी सरकारी नौकरी आवेदन और एडमिशन के लिए कर सकते है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से UP EWS Certificate बनवा सकते है, और 10 प्रतिशा आरक्षण का लाभ ले सकते है.

FAQ: Uttar Pradesh EWS Certificate सम्बंधित सवाल-जवाब

उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र की वैलिडिटी कितने दिन तक होती है?

यूपी EWS प्रमाण पत्र की वैध्यता सिर्फ 1 साल के लिए होती है. ( 1 Financial Year Only )

Uttar Pradesh EWS Certificate बनवाने में कितना समय लगता है?

वैसे तो नॉर्मली EWS सर्टिफिकेट 1-2 सप्ताह में बन जाता है, लेकिन कभी कभी सरकारी छुट्टी और अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से ज्यादा समय भी लग जाता है.

UP EWS Certificat Renewal कैसे करे?

यूपी EWS सर्टिफिकेट रिन्यूअल करने का तो कोई भी ऑप्शन नहीं है, यदि आपका सर्टिफिकेट एक्सपायर हो जाता है तो फिर से आपको नया बनवाना पड़ेगा.

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र कैसे बनवायें?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP EWS Certificate Online/Offline Apply करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: Apply for EWS Certificate UP, EWS Certificate Online UP, EWS Certificate Offline UP, उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे, यूपी EWS आवेदन पत्र डाउनलोड कैसे करे? इत्यादि.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है उत्तर प्रदेश ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनवने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

132 thoughts on “UP EWS Certificate Apply Online/Offline 2024 | उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र ऐसे बनवाएं”

  1. Please suggest me how to apply online for EWS certificate for Uttar Pradesh because I am studying in other states and I don’t understand what should I do and I don’t have any connectivity with other people living in my surroundings.. so please guide me.
    Thank you

    Reply
    • Muskan jee you can apply online, Its take little bit time but I am sure that your EWS Certificate will issue within 1-2 months. So follow the step by step guide and apply for it

      Reply
  2. sir mera nam swati hai maine apne bete ke nam se EWS certificate banvaya hai . mujhe yeh janna hai ki UP me certificate 1 sal ke liye valide hai or renewl ka koi option nahin hai . to kya kare

    Reply
    • EWS Certificate do tarike ka banta hai ek State Level ke liye aur ek Central Level ke liye. Is article me maine State Level wala bataya hai.
      Aap Central level wala banwane ke liye offline for bhar kar apne block me jama kar sakte hai.

      Reply
  3. Hello Sir,

    Meri wife apply karna chahti hai to income certificate kiska chahiye isme….usi k name se ya husband ka lagega ..pls answer

    Reply
  4. Sir me ek married women hu muje ye pta krna h ki property ki counting kse ki jaayegi jabki mre sasural me saari sampatti mre father in law k naam h mre pati unke iklote bete hn plz rply

    Reply
  5. Sir, mera name Vaibhav jain hai, mai apni beti ka ews certificate ban Bana hai. Mere naam koi property nahi hai, but meri mother ke name 100 gaj ka house hai. Kiya ews ban sakta hai

    Reply

Leave a Comment