उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है.
ऐसे में यदि आप भी उत्तर प्रदेश करैक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से उत्तर प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
UPCOP Character Certificate Online
आर्टिकल | यूपी कैरक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन |
लाभार्थी | राज्य के सभी लोग |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.uppolice.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 112 |
यूपी पुलिस मोबाइल ऐप | डाउनलोड |
यूपी पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? Quick Process
- यूपी पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- मेनू में Citizen Service > Character Verification पर क्लिक कीजिये.
- अब लॉगइन कर चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध पर क्लिक कीजिये.
- आवेदन फॉर्म सही-सही भर कर सबमिट कीजये.
- अंत में पेमेंट कंप्लीट कर रिसीविंग प्राप्त कर लीजिये.
15 दिन बाद आपका चरित्र प्रमाणपत्र बन कर तैयार हो जायेगा. जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर उत्तर प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस पढ़िये. आपका काम हो जायेगा.
Uttar Pradesh Police Character Certificate Apply कैसे करे? Step By Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में बने Citizen Service पर क्लिक करना है. उसके निचे एक और मेनू खुलेगा उसमे आपको Character Verification पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने Uttar Pradesh CCTNS Citizen Portal खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर सबसे पहले आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट: यदि आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है तो Create Citizen Login पर क्लिक करके आप नया आईडी और पस्वोर्ड बना सकते है.
स्टेप 4 लॉगइन करने के बाद आपको जनहित गारंटी अधिनियम पर क्लिक करना है. उसके बाद चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध पर क्लिक करने फिर से आपको चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध जोड़ें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपके सामने उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाणपत्र आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको सबसे पहले आवेदक का विवरण सही-सही भर कर फोटो अपलोड करना है और जमा करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 आगे आपको आवेदक का पता सही-सही भरना है और पुनः जमा करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 7 अंत में आपको शपथ पत्र में सही-सही जानकारी भर कर खाली बॉक्स में टिक करना है और फॉर्म को फाइनल सबमिट कर 50 रुपये का पेमेंट कर देना है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
FAQ: UP Character Certificate Online Apply संबंधित सवाल-जवाब
Q1. उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाणपत्र कितने दिन में बन जाता है?
Ans: वैसे तो नॉर्मली 15 दिनों में आपका चरित्र प्रमाणपत्र बन जाता है. लेकिन कभी-कभी अधिकारीयों की लापरवाही और तकनिकी खराबी के चलते कुछ ज्यादा समय लग जाता है.
Q2. यूपी पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट की वैधता कितने दिन की होती है?
Ans: उत्तर प्रदेश पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट की वैधता 6 महीने की होती है. इसके बाद आपको पुनः नया कैरक्टर सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता है.
Q3. UP Character Certificate Online Apply करने में कितना चार्ज लगता है?
Q4. UPCOP मोबाइल ऐप क्या है इससे क्या लाभ है?
Ans: यूपीकोप मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आप उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. साथ ही साथ और बहुत से काम आप इस ऐप के माध्यम से कर सकते है जैसे FIR Complaint, FIR Copy Download और साइबर क्राइम रिपोर्ट इत्यादि.
उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लीजिये.
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र कैसे बनवाएं? | |
उत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | |
उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड कैसे बनवायें? | |
उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “CCTNS UP Character Certificate Online Apply | उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Police Character Certificate Online Apply से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: 👇👇👇👇👇
पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन UP
CCTNS UP Character Certificate Apply
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है उत्तर प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
Docomnmt kha Jama hote hai baad me
Sir Mera character certificate abhi tk accept nhi huaa h,16 days ho gye h.
Thane me accept dikha rha h,but LIU OR DCRB me lambit show kr rha h,
Aw kya kru,sir
Urgent hai.
Sir maine character certificate online kiya fees bhi kt gaya fir bhi yahi bata raha h payment is pending aisa kiyu?
Dharmveer jee kabhi-kabhi Payment failed ho jaata hai. Yadi aapka paisa kat gaya hai to plese aap wait kijiye aur kuchh der baad portal par dekhiye Aapka payment sucesfull Pay ho jayega. Ya fir aapka paisa aapke account me 1 saptah ke bhitar wapas aa jayega.
Aap chahe to fir se apply kar skate hai kuchh der baad. OK Thank You.
such great information, thanks for posting this type of information
thank you M k jee. Keep Supporting Us. and visit regular our blog Upyojana.net