UPBOCW श्रमिक पंजीकरण ऐसे करे UP Labour Registration 2024

UPBOCW वेबसाइट का नया वर्जन लंच हो चूका है यदि आप भी उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन करना चाहते है और यूपी श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते है,

तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए. इस आर्टिकल में आप जानेंगे यूपी लेबर कार्ड कैसे बनवाएं? और UP Labour Registration कैसे करे?

UP Labour Card Registration उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण कैसे करे

साथ ही साथी आप यह भी जानेंगे UP Labour Card Apply के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? एवं यह कार्ड बनवाने से क्या-क्या फायदा होगा? इत्यादि.

UP Labour Card Registration Online 2024

आर्टिकलश्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण
लाभार्थी यूपी राज्य के सभी निवासी
वेबसाइट UPBOCW.IN
हेल्पलाइन18001805160
याद रखेUPYojana.net

यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? Quick Process

  1. उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाइए – UPBOCW.IN
  2. श्रमिक पंजीयन आवेदन करें पर क्लिक कीजिये.
  3. आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिये.
  4. OTP प्रमाणित कर आधार सत्यापन कीजिये.
  5. अंत में पंजीयन करें पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट कीजिये.

इस प्रकार से आप यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है. इसके कुछ दिन बाद आपका आवेदन एक्सेप्ट कर लिया जायेगा और आपका श्रमिक कार्ड बन जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर यूपी श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करने में आपको परेशानी हो रही है तो आगे आर्टिकल में बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को को पढ़िए आपका काम हो जायेगा.

लेकिन उससे पहले यूपी श्रमिक पंजीकरण के लाभ, योग्यता एवं जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में भी कुछ चीजे आपको जरुर जाननी चाहिए.

यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लाभ

  1. मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
  2. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  3. मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  4. आवासीय विद्यालय योजना
  5. कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  6. सौर उर्जा सहायता योजना
  7. कन्या विवाह अनुदान योजना
  8. आवास सहायता योजना
  9. शौचालय सहायता योजना
  10. चिकित्सा सुविधा योजना
  11. आपदा राहत सहायता योजना
  12. महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
  13. गम्भीर बीमारी सहायता योजना
  14. मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  15. अन्त्येष्टि सहायता योजना
  16. प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना

उत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट

यदि आप जल्दी में है तो सिर्फ ऊपर बताये गए 5 स्टेप्स को फॉलो करके ही उत्तर प्रदेश श्रमिक रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

लेकिन आपके पास पर्याप्त समय है और ऊपर बतये गए Quick Process को फॉलो करने में आपको परेशानी हो रही है निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को पढ़िये और यूपी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कीजिये.

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण का उद्देश्य

पुरे राज्य में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में काम करने वाले श्रमिक मजदुर जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं एवं बहुत गरीब हैं. राज्य सरकार इन मजदूरों की स्थिति एवं कार्यदशा में सुधार करने के साथ-साथ इन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए ही उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण ऑनलाइन करती है.

पंजीकरण करने के बाद आप उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिक एवं मजदूरों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले पाएंगे, एवं आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो पायेगी यही उद्देश्य है इस योजना का.

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण उत्तर प्रदेश के लिए योग्यता

  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बिच हो.
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो.
  • आवेदक ने किसी निर्माण कार्य में श्रमिक के रूप में कम से कम 90 दिन तक काम किया हो.

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट UPBOCW.IN पर जाइए.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और श्रमिक पंजीयन आवेदन करें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Labour Registration Online New Website Look

स्टेप 3 क्लिक करते ही आप UP LMIS की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे. और यहाँ पर आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा. जैसा निचे फोटो में है.

UP Labour Registratin Online Application form filling

इस पेज पर आप उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन का आवेदन फॉर्म भर सकते है फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना है, उसके बाद मंडल और जनपद सेलेक्ट कर आवेदन करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 4 आगे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है. इसके लिए आपको 5 अंको का ओटीपि भर कर प्रमाणित करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Verify OTP for Uttar Pradesh Labour Registration Online

स्टेप 5 अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार भरनी है और आधार सत्यापन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Fill All Details As per your aadhar for UP Labour Registration

स्टेप 6 अंत में आपके सामने एक बहुत बड़ा फॉर्म खुल कर आएगा. जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.

स्टेप 7 सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको घोषणा पर टिक करके पंजीयन करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Final Step for Filling UP Labour Registration Application form

इतना करते ही आपका यूपी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर एक मैसेज भी आजायेगा.

इसके बाद आपका आवेदन आपके ब्लॉक में अधिकारी के पास सत्यापन के लिए ऑनलाइन ही चला जायेगा. सत्यापन होने के बाद आपका श्रमिक पंजीकरण हो जायेगा और आपका लेबर कार्ड बन जायेगा.

UPBOCW Registration Offline in 2023

यदि आपको उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन करने में परेशानी हो रही है और आप खुद से नहीं कर पा रहे है,

तो आप अपने ब्लॉक या तहसील में जा कर ऑफलाइन फॉर्म भर कर भी UPBOCW 2023 Registration करवा सकते है.

इसके लिए आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे.

  1. अपने तहसील या ब्लॉक में जाइए.
  2. आसपास के दुकान से उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कीजिये.
  3. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये
  4. निर्धारित जगह पर फोटो चिपकाकर हस्ताक्षर कीजिये
  5. फॉर्म के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट का जिरक्स अटैच कीजिये
  6. अतं में फॉर्म ले जा कर श्रम विभाग के कर्मचारी के पास जमा कीजिये

इस पराक्र से आप बड़ी ही आसानी से ऑफलाइन उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपना लेबर कार्ड बनवा सकते है.

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड संबंधित अन्य आर्टिकल

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbUP Labour Card Staut Check
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbUP Labour Card List Download
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbUP Labour Card Download
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbUttar Pradesh Govt Schemes Hindi

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल से उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते है.

यूपी लेबर कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है?

उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और यदि वो निम्नलिखित कैटेगरी का काम करते है तो वो उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है.

  1. बेल्डिंग का कार्य
  2. बढ़ई का कार्य
  3. कुआँ खोदना
  4. रोलर चलाना
  5. छप्पर डालने का कार्य
  6. राजमिस्त्री का कार्य
  7. प्लुम्बरिंग
  8. लोहार
  9. मोजैक पॉलिश
  10. सड़क निर्माण
  11. मिक्सर चलाने का कार्य
  12. पुताई
  13. इलैक्ट्रोनिक वर्क
  14. हथौड़ा चलाने का कार्य
  15. सुरंग निर्माण
  16. टाईल्स लगाने का कार्य
  17. कुँए से गाद हटाने का कार्य/डिविंग
  18. चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
  19. स्प्रे वर्क या मिक्सिंग वर्क (सड़क निर्माण से संबद्ध)
  20. मार्बल एवं स्टोन्स वर्क
  21. चौकीदारी (निर्माण स्थल पर सुरक्षा प्रदान करने वाला)
  22. चुना बनाना
  23. मिट्टी का काम
  24. सीमेंट, कंक्रीट, ईट आदि ढ़ोने का कार्य
  25. लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ी स्थापना का कार्य
  26. सुरक्षा द्वार एवं अन्य उपकारणों की स्थापना का कार्य
  27. मिट्टी, बालू व मौरंग के खनन का कार्य
  28. ईट-भट्ठों पर ईट निर्माण का कार्य
  29. सामुदायिक पार्क या फुटपाथ का निर्माण
  30. रसोई में उपयोग हेतु माडूलर इकाइयों की स्थापना
  31. खिड़की ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई एवं स्थापना का कार्य
  32. मकानों/भवनों की आतंरिक सज्जा काक कार्य
  33. बड़े यांत्रिक कार्य, जैसे मशीनरी, पुल निर्माण कार्य आदि
  34. अग्निशमन प्रणाली की स्थापना एवं मरम्मत का कार्य
  35. ठंडे एवं गरम मशीनरी की स्थापना और मरम्मत का कार्य
  36. बाढ़ प्रबंधन व इसी प्रकार के अन्य कार्य से संबंधित सभी कार्य
  37. बाँध, पुल, सड़क का निर्माण या भवन निर्माण के अधीन कोई संक्रिया
  38. स्विमिंग पुल, गोल्फ कोर्स आदि/सहित अन्य मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण कार्य
  39. लिपिकीय/लेखा-कर्म (किसी निर्माण अधिष्ठाना लिपि व् लेखाकार के रूप में कार्यरत सभी प्रकार के कर्मकार के लिए)
  40. सभी प्रकार के पत्थर काटने, तोड़ने व पिसने का कार्य

इस प्रकार से आप उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. मैं समझ सकता हूँ की प्रोसेस थोड़ा कठिन है.

FAQ: UP Labour Registration सम्बंधित सवाल जवाब

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण कितने दिनों में हो जाता है?

श्रमिक पंजीकरण जनहित गारंटी के अंतर्गत आवर्त है इसीलिए आवेदन करने के 7 दिन के भीतर पंजीयन हो जाता है.

Labour Registration Form PDF UP डाउनलोड कैसे करे?

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑफलाइन फॉर्म भर कर भी अपने ब्लॉक में जमा कर सकते है.
UP Labour Card Form PDF डाउनलोड करने के लिए Click Here

UP Labour Act गाइडलाइन कहाँ से और कैसे पढ़े?

UP Labour Act के बारे में पूरी जानकारी पढने के लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट UP Labouracts पर जा सकते है.

मैं मजदूरी करता हूँ, मैं UP श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ कैसे ले सकता हूँ?

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको श्रमिक पंजीयन करना होगा. इसके लिए आप ऊपर बताये गए सभी 7 स्टेप्स को फॉलो कीजिये.

यूपी में लेबर कार्ड कैसे बनवाएं?

उत्तर प्रदेश में लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको यूपी श्रमिक पंजीकरण की ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in पर जाना होगा.

नियोजन प्रमाण पत्र क्या है इसे कैसे बनवायें?

नियोजन प्रमाण पत्र का अर्थ है Work Experience Certificate अर्थार्त आप किसी जगह कितने दिन से किस ट्रेड का काम कर रहे है.
यदि आप किसी ठीकेदार के पास काम कर रहे है तो वो अपने लेटर पेड पर लिख कर दे देगा की आप उसके यहाँ इतने दिन से इस चीज का काम करते है और वही नियोजन प्रमाण पत्र होगा.

Q7. क्या स्टूडेंट उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते है?

Ans: नहीं ! यूपी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करने वाला आवेदक स्टूडेंट नहीं होना चाहिए, बल्कि वह किसी भवन निर्माण कार्य में काम करने वाला मजदुर या श्रमिक होना चाहिए.

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण UP Labour Registration Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Shramik Card Registration से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.

यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है UP Shramik Panjikaran Online से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख मुझे जरुर बताइए.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे काम करूँगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

283 thoughts on “UPBOCW श्रमिक पंजीकरण ऐसे करे UP Labour Registration 2024”

    • Sabir jee Bank me account open karwane me kitna samay lagta hai. matr 10 minat.
      Behtar hoga ki aap shramik ke liye sepret alag hi account khulwa le aur joint account na de. OK Thank You.

      Reply
  1. श्री मान/महोदया जी, किया जो बेरोगार व्यक्ति किसी दुकान,स्कूल,अहादी,पर काम कर रहे हैं,और जिन व्यक्तियो के,किसी के पास न जॉव कार्ड है न किसी के पास श्रम विभाग में रेजिस्टेंशंन है,किया उन व्यक्तियों का ई-श्रमिक कार्ड बन सकता है,

    Reply
  2. Kya es card ko kisi nagar nigam employ se bhi kra skte hai… Aur eska charge hmko unhone 6,50 ₹ rupaye btaya hai.. To hmko kya krna chahiye.. Sir ji/madam ji.. Pls send me ans.. 🙏

    Reply
    • Aap jahan se chahe banwa sakte hai lekin jo charge aapne bataya hai 650 rupaya wo bahut adhik hai. Generally is card ko banwane ka charge 50 se 100 rupaye ke bichh hota hai.
      Mere hisab se aap kisi Cyber ya CSC Center par jaaiye aur wahan se online apply kijiye. Yadi aap khud se kar sakte hai to aapka wo bhi paisa bach jayega. OK Thank You.

      Reply
  3. मजदूर का अयुषमान काड कैसे बनेगा हासिल में कहते हैं लिस्ट मे नाम नहीं है कॖपया जानकारी दे

    Reply
  4. Mananiy Pradhanmantri ji ham aapse nivedan karte Hain ki ki Pradhanmantri aawas Yojana ke liye hamare liye darkhaast ki jaaye kyunki hamara Ghar nahin hai jila Pratapgarh gaon sakalpur

    Reply
    • Prince jee yah Shree Narendra Modi ji se sambandhit ya fir sarkari website nahi hai. Yah mera personal blog hai jis par main article ke madhyam se aap sabhi ko batati/batata hun ki aapko Uttar Pradesh Sarkar Ki Yojanaon Ka Labh lene ke liye online apply kaise karna hai. OK Thank You.

      Reply
    • Jee Ritesh jee Majdur kahiye ya Labour Kahiye ya fir Shramik kahiye Tino ek hi baat hai aur upar bataye gaye steps ko sahi se follow karke aap Uttar Pradesh Majdur Card ke liye online apply kar sakte hai. OK Thank You.

      Reply
  5. Sir .mere sharam card ko bnane ke liye jis bande ko diya tha usne mobile number galat lagaya h aur address bhi galat h.me kese sahi kr sakta hu kuch btane ka kast kre.jiska number lagaya h bo OTP nhi bta rha h.aapki ati kripya hogi .

    Reply
    • Filhal To Number Update karne ka koi option nahi hai. Please aap apne najdiki CSC Center par jaaiye aur wahan par CSC Owner se contact kijiye wo aapko sahi-sahi sabhi baate batayenge. OK Thank You.

      Reply
  6. Sar ji namaste mera naam Dwarika Prasad Vishwakarma Sar pahli bar panjiyan registration Kiya Hai iska anshdan Nahin Jama Ho Paya Hai Sar Kaise Jama Ho panjiyan sankhya 5100641061 Aadhar sankhya 561873118722 mobile number 9792194646 hi.

    Reply

Leave a Comment