श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023 ऐसे देखे अपन नाम New UP Labour Card List में

क्या आप भी अपना नाम नये यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट 2023 में चेक करना चाहते है और UP Labour Card List PDF Download करना चाहते है?

तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में आप जानेगे यूपी लेबर कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे? और सूचि में अपना नाम कैसे देखे?

UP Labour Card List उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के 2-3 सप्ताह अंदर ही आपका नाम यूपी लेबर कार्ड लिस्ट में जुड़ जाता है और दिखाने लगता है.

ऐसे में यदि आपका नाम भी इस सूचि में है तो आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

जैसे: आवास सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, आपदा राहत सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, सौर उर्जा सहायता योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना इत्यादि.

UP Labour Card List Check & PDF Download

आर्टिकलश्रमिक कार्ड लिस्ट देखे
लाभार्थीउत्तर प्रदेश निवासी
वेबसाइटUpbocw.In
हेल्पलाइन नंबर18001805160
याद रखेंUPYojana.net

यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे? Quick Process

  1. उत्तर प्रदेश श्रमिक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. मेनू में श्रमिक > श्रमिकों की सूचि (जनपदवार/ब्लाकवार) पर क्लिक कीजिये.
  3. अपना जनपद सेलेक्ट कर नगर निकाय या विकासखंड सेलेक्ट कीजिये.
  4. कार्य की प्रकृति चुनकर कैप्चा भरकर Submit पर क्लिक कीजिये.
  5. यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ही उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड की सूची में अपना नाम देख सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट देखने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को पढ़िए.

UP Labour Card List Check Online – Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक /बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश भवन निर्माण मजदुर कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UPBOCW.IN पर जाइए.

स्टेप 2 अब आप मेनू में दिए गए ऑप्शन श्रमिक पर क्लिक कीजिये. उसके निचे एक और सबमेन्यु खुलेगा.

सबमेनू में आपको आपको श्रमिकों की सूचि (जनपदवार/ब्लाकवार) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Shramik Card List Check Online

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश श्रमिक खोंजे का पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना जनपद सेलेक्ट करना है और उसके निचे नगर निकाय या विकास खंड पर टिक करके उसे भी सेलेक्ट करना है. उसके बाद कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Labour Card List Block Wise

नोट 1 : यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको नगर निकाय वाले ऑप्शन पर टिक करना है और यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको विकासखंड वाले ऑप्शन को टिक करना है.

स्टेप 4 सबमिट करते ही आपके क्षेत्र के सभी लोगो की लेबर कार्ड सूचि आपके सामने आ जाएगी.

जिसमे लेबर का रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, पंजीकरण की तिथि, पिता का नाम, एड्रेस और कार्य का प्रकार के साथ-साथ फोटो भी देखने को मिल जाएगी. जैसा निचे फोटो में है.

UP Labour Card List Village & Block Wise

जिन लोगो का नाम इस सूचि में होगा उन्हें ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरो को दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट देख सकते है और जान सकते है की आपका नाम इस सूचि में है या नहीं?

UP Labour Card List PDF Download कैसे करे?

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड सूचि डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर बताये गए सभी चरों स्टेप्स को फॉलो करना होगा और उसके बाद जब यूपी लेबर कार्ड सूचि आपके सामने खुल जाए.

तो ऊपर बने प्रिंट वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप प्रिंट आइकॉन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल या लैपटॉप में यूपी लेबर कार्ड लिस्ट डाउनलोड हो जायेगा. जो पीडीऍफ़ फोर्मेट में होगा.

UP Labour Card List Download कैसे करे

नोट 2 : यदि आप एक्सेल फोर्मेट में यूपी लेबर सूचि डाउनलोड करना चाहते है तो आपको प्रिंट के बगल में बने एक्सेल आइकॉन पर क्लिक करना है.

आप चाहे तो इस लिस्ट का स्क्रीनशॉट भी ले कर अपने नजदीकी किसी भी साइबर वाले से इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते है.

FAQ: उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट डाउनलोड सम्बंधित सवाल-जवाब

यूपी लेबर कार्ड लिस्ट में मेरा नाम नहीं है क्या करू?

यदि उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड सूचि में आपका नाम नहीं है इसका मतलब है अभी आपका लेबर कार्ड नहीं बना है. आपको इंतजार करना होगा.

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड सूचि में नाम है आगे क्या करना होगा?

Ans: यदि इस सूचि में आपका नाम है तो बधाई हो ! आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरो को दी जाने वाली सभी योजनओं का लाभ मिलेगा.
आगे जब भी कोई लेबर कार्ड संबंधित योजना आये तो आपको आवेदन करना होगा.

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है?

Ans: इसके लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने पर लगभग 100 रुपये लगते है एवं ऑफलाइन आवेदन करने पर 100 रुपये से थोडा कम लगता है.

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड एवं अन्य योजना संबंधित आर्टिकल

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड कैसे बनवायें?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र कैसे बनवाएं?

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल UP Labour Card List Check कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट देखने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट करना न भूले ! जल्दी ही रिप्लाई मिलेगा.

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी लेबर कार्ड लिस्ट चेक करने  से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

19 thoughts on “श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023 ऐसे देखे अपन नाम New UP Labour Card List में”

  1. Bhai Mera status on hai lekin certificate download karta hu to blank aata hai mujhe mobile number or certificate update karne ke liye kya karna chaye

    Reply
    • Arun jee please aap sahi se chek kijiye jarur show karega.
      Ya fir aap apna pura address sahi se bataiye aur apna email id bhi bhejiye main aapko list nikalkar bhejta hun. OK Thank You.

      Reply
  2. ऋमिक सत्यापन __नहीं है
    ऋमिक सत्यापन __हाँ कब होगा

    Reply

Leave a Comment