UP Ration Card Online Complaint ऐसे करे 2024 मे | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड शिकायत नंबर

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड सबंधित सभी प्रकार की शिकायतों का निवारण करने के लिए राज्य सरकार ने CMS UP पोर्टल लंच किया है

अब आप घर बैठे UP Ration Card Online Complaint कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान करा सकते है,

UP Ration Card Online Complaint  उत्तर प्रदेश राशन कार्ड शिकायत कैसे करे

ऐसे में यदि आपको भी सही से राशन नहीं मिलता हो, कोटेदार राशन देते समय लापरवाही करता हो तो आप ऑनलाइन कोटेदार की शिकायत या राशन वाले की शिकायत कर सकते है.

शिकायत करने के तुरंत बाद सम्बंधित अधिकारी द्वारा एक्शन लिया जायेगा और आपकी शिकायत का निवारण किया जायेगा.

Uttar Pradesh Ration Card Complaint Online

आर्टिकलयूपी राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत करे
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी निवासी
लाभराशन सम्बंधित सभी समस्या का समाधान
शिकायत मोडऑनलाइन घर बैठे
वेबसाइटFcs.up.gov.in / Cms.up.gov.in
हेल्पलाइन18001800150

यूपी राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत कैसे करे? Quick Process

  1. उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रषद विभाग की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. ऑनलाइन शिकायत करें पर क्लिक कीजिये.
  3. पुनः शिकायत दर्ज करें पर क्लिक कीजिये
  4. शिकायत फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरिये.
  5. अंत में कैप्चा भर कर दर्ज करें बटन पर क्लिक कीजिये.

इतना करते ही आपका शिकायत दर्ज हो जायेगा और आपको 9 अंको का Complaint Number मिल जायेगा जिसकी मदद से आगे आप अपने शिकायत की स्थिति देख पाएंगे.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Ration Card Complaint Online करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड या राशन कोटेदार की शिकायत कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग सार्वजानिक वितरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको दायें तरफ दिए गए ऑप्शन ऑनलाइन शिकायत करें पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग सार्वजानिक वितरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट

स्टेप 3 अब आपके सामने CMS उत्तर प्रदेश कॉल सेंटर का पोर्टल खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको शिकायत दर्ज करें पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh CMS Portal for Online Complaint Registration against Ration Card & Ration Dealer

स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश राशन कार्ड संबंधिति किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर, शिकायत करता का परिचय एवं शिकायत का विवरण लिखना है. उसके बाद आपको कैप्चा भर कर दर्ज करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड संबंधिति शिकायत करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म

स्टेप 5 दर्ज करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा, जिसमे लिखा होगा की आपका शिकायत सफलता पूर्वक दर्ज हो गया है और आपका कंप्लेंट नंबर यह है. यहाँ पर आपको OK बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Ration Card Complaint Online Submitted Successfully

स्टेप 6 ओके करते ही आपके सामने आपके द्वारा किये गए शिकायत की रिसीविंग दिखाई देने लगेगा. जैसा निचे फोटो में है.

UP Ration Card Complaint Registered Online

प्रिंट करें बटन पर क्लिक करके आपको इस रिसीविंग का प्रिंट आउट निकाल लेना है या इसका स्क्रीनशॉट ले करके आपको अपने पास सुरक्षित रखना है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान करा सकते है.

जिला पूर्ति अधिकारी मोबाइल नंबर UP

वर्तमान समय में तो जिला पूर्ति अधिकारी का मोबाइल नंबर FCS UP Portal पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन हाँ जिला शिकायत निवारण अधिकारी का संपर्क पता आपको जरुर मिल जायेगा.

उत्तर प्रदेश जिला शिकायत निवारण अधिकारी का पूरा डिटेल्स डिस्ट्रिक्ट वाइज देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पीडीऍफ़ डाउनलोड कीजिये.

FAQ: UP Ration Card Online Complaint सम्बंधित सवाल-जवाब

2024 में उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001800150 और 1967 या 14445 पर कॉल कर सकते है.

यूपी में ऑनलाइन कोटेदार की शिकायत कैसे करे?

ऊपर आर्टिकल में बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस की मदद से आप https://cms.up.gov.in की वेबसाइट पर जा कर UP Ration Delaer की शिकायत ऑनलाइन कर सकते है.

उतर प्रदेश से हूँ मुझे राशन नहीं मिल रहा है मैं क्या करूँ?

यदि आपको राशन नहीं मिलता है तो सबसे पहले आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जोड़ने एवं नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कीजिये.

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kb उत्तर प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें ?
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सम्बंधित ऑनलाइन घर बैठे शिकायत करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए मैं आपके कमेंट का रिप्लाई दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे, इससे आप हमारी और अपने दोस्तों की मदद कर पाएंगे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

19 thoughts on “UP Ration Card Online Complaint ऐसे करे 2024 मे | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड शिकायत नंबर”

  1. Sar mujhe 4 sal ho gai ration card online karte abhi tak to Mera card nahi bana h aap hi kuch kijeye please sar meri help Karo

    Reply
    • Sir Hamra ration card list me se kat gya hai use judbane ke liye kese kre aabed dan ..kirpya Halep kre jan seva Kendra pr bhi gya tha vaha nahi hua aavedan .
      Or mera ek ladke ka name kisi or ke name pr chada hua hai use bhi kat vana hai please meri help kro
      Mo 7505842322
      Mai garib privar se hu please meri help kro

      Reply
      • Indira Je Please apply for fresh ration card
        and ha jo aapke ladke ka naam kisi aur ke ration card me juda hai wo autometic kat jayega jab aapke ladke ka naya ratin crad ban jayega aur usme naam jud jayega.
        OK

        Reply
  2. ration card abhi bhi usi mahila ke naam se chal rahaa hai.mahila ki shadi dusri jagah ho gayi hai.jahaa shaadi ab hui hai bahaa par ration card nhi ban pa rahaa hai.to pahle baala ration card kis tarah online band karaye.

    Reply
  3. Divorce ho chuka hai lekin ration card abhi bhi usi mahila ke naam se chal rahaa hai.mahila ki shadi dusri jagah ho gayi hai.jahaa shaadi ab hui hai bahaa par ration card nhi ban pa rahaa hai.to pahle baala ration card kis tarah online band karaye.ration card jahaa ka hai bahaa apurti bibhag me do baar jakar document jamaa kar chuke hai par abhi Tak band nhi ho paya hai koi advise de.
    Bareilly (up)se

    Reply

Leave a Comment