यदि आप उत्तर प्रदेश से है और अपना बिजली बिल चेक करना चाहते है तो यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें | Uttar Pradesh Bijli Bill Check Online” आपको जरुर पढना चाहिए.

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कर सकते है.
लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश में बिजली का वितरण कर रही कंपनियों के बारे में जान लेते है.
UPPCL क्या है एवं इसका फुल फॉर्म क्या है?
युपिपिसीएल (UPPCL) Uttar Pradesh Power Corporation Limited एक ऑर्गेनाइजेशन है जिसका काम उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली बिल का वितरण एवं इसकी देख-रेख करना है.
UPPCL के अंतर्गत 4 छोटी-छोटी कंपनियाँ कार्यरत है. जिनके नाम निम्नलिखित है.
- PUVVNL (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)
- MVVNL (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
- PVVNL (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
- DVVNL (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
UPPCL Bijli Bill Check Online Step by Step
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Uttar Pradesh Power Corporation Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान है.
स्टेप #2. क्लिक करते ही आप UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट UPEnergy.in पर पहुँच जायेंगे. अब आपको निचे स्क्रॉल करना है.
निचे आपको ₹ BILL PAYMENT सेक्शन में Bill Payment (RURAL) या Bill Payment (URBAN) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

नोट: यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको Bill Payment (RURAL) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको Bill Payment (URBAN) पर क्लिक करना है.
स्टेप #3. Click करते ही आप UPPCL MPOWER की वेबसाइट पर आ जायेंगे.
यहाँ पर आपको ऑनलाइन भुगतान के निचे बने लिंक बिल भुगतान/बिल देखे पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #4. अब आगे आपसे 12 अंको का अकाउंट नंबर पूछा जायेगा. आपको अपना 12 Digits Account Number डालना है और Image Verification के लिए इमेज में लिखे अक्षरों को खली बॉक्स में भरना है.
सही-सही डिटेल्स भरने के बाद आपको SUBMIT बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #5. सबमिट करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल स्टेटस खुल कर आ जायेगा.
जिसमेआपका Name, Due Date, Disconnection Date और Net Payable Amount लिखा होगा. जैसा निचे फोटो में है.

नोट: VIEW/PRINT BILL पर क्लिक करके आप अपना पूरा बिजली बिल रशीद डाउनलोड कर सकते है. आपका उत्तर प्रदेश बिजली बिल कुछ इस प्रकार से दिखेगा. जैसा निचे फोटो में है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है.
Uttar Pradesh Bijli Vibhag Helpline Number
यदि आपका बिजली बिल सामान्य से अधिक दिखा रहा है, तो आप निचे दिए गए UP Electricity Board Complaint/Helpline Number पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. आपके शिकायत का समाधान जल्द से जल्द होगा.
- PUVVNL Toll Free Number: 18001805025
- MVVNL Toll Free Number: 18001800440
- PVVNL Toll Free Number: 18001803002
- DVVNL Toll Free Number: 18001803023

बिजली चोरी, बिजली की कमी या वोतेज की कमी, ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में या बिजली सम्बंधित कोई भी सिकायत हो तो आपको ऊपर दिए गए नंबर 1912 या अन्य चारो नंबर पर कॉल करके जरुर कम्प्लेन करना चाहिए.
Uttar Pradesh Bijli Bill Check Online FAQ | उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक ऑनलाइन से सम्बंधित सवाल-जवाब.
Q1. उत्तर प्रदेश बिजली बिल में खाता संख्या क्या है?
Ans: खाता संख्या 12 अंको का एक यूनिक कोड होता है जो हर UPPCL बिजली उपभोक्ता के लिए अलग-अलग होता है. जिसके जरिये उपभोक्ता अपना बिजली बिल चेक और जमा करता है.
Q2. उत्तर प्रदेश में बिजली का बिल प्रति यूनिट कितना रूपया आता है?
Ans: ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली का बिल लगभग 4 से 6 रूपया प्रति यूनिट और शहरी क्षेत्रो में 5.50 से 6.50 रूपया प्रति यूनिट आता है. Source: Financial Express
Q3. UP Electricity Board Help desk E-mail and Toll Free Number क्या है.
Ans: ईमेल आईडी है: uppclhelpdesk@outlook.com और टोल फ्री नंबर 1912(For power supply related problems) है.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें | Uttar Pradesh Bijli Bill Check Online” आपको पसंद आया होगा.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदा के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे. ताकि वो भी इसके बारे में जान पाए.
आपका कीमती समय निकलकर इस पुरे आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Great sir. Very helpful information.
Thank You MK jee. Keep supporting us and regular visit to our blog UP Yojana
Thank you for sharing this helpful post
Thank You, Sandeep Jee. Please regularly visit UPYojana.net for the latest scheme-related information of UP Government.