उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऐसे देखें 2024 में नया तरीका | UP Bijli Bill Check Online

यदि आप भी यूपी बिजली बिल चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की पिछले महीने आपका बिल कितना आया था? और अभी तक आपका टोटल बिजली बिल कितना हुआ है?

तो यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखे | UP Bijli Bill Check Online” आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए.

उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें | Uttar Pradesh Bijli Bill Check Online

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से UPPCL Bill कैसे देखे? और यूपी बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे?

लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश में बिजली का वितरण कर रही सभी कंपनियों के बारे में जान लेते है. निचे सभी कंपनियों के नाम एवं उनके नाम का फुल फॉर्म दिया गया है.

UPPCL क्या है एवं इसका फुल फॉर्म क्या है?

युपिपिसीएल (UPPCL) Uttar Pradesh Power Corporation Limited एक ऑर्गेनाइजेशन है जिसका काम उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली बिल का वितरण एवं इसकी देख-रेख करना है.

UPPCL के अंतर्गत 4 छोटी-छोटी कंपनियाँ कार्यरत है. जिनके नाम निम्नलिखित है.

  • PUVVNL (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)
  • MVVNL (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • PVVNL (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • DVVNL (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे? Quick Process

Step 1 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट जाइए – UPPCL MPOWER
Step 2 बिल भुगतान या बिल देखे पर क्लिक कीजिये.
Step 3 अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर डालकर कैप्चा भरिए.
Step 4 अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 5 उत्तर प्रदेश बिजली बिल आपके सामने होगा.

यदि अभी भी आपको उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने में परेशानी हो रही है तो आगे आर्टिकल में बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

UPPCL बिजली बिल कैसे चेक करें? UP Bijli bill check Online

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Uttar Pradesh Power Corporation Limited की वेबसाइट UPPCL MPOWER पर जान है.

स्टेप2 अब आपको ऑनलाइन भुगतान के निचे बने लिंक बिल भुगतान/बिल देखे पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

uttar pradesh bijli bill kaise check kare

स्टेप 3 अब आपके सामने Uttar Pradesh View Bijli Bill & Pay Bill का पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना 12 अंको का Account No. डालना है और Image Verification के लिए इमेज में लिखे अक्षरों को खली बॉक्स में भर कर SUBMIT बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh me Lucknow ka bijli ka bill check karna hai

स्टेप 4 सबमिट करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल स्टेटस खुल कर आ जायेगा.

जिसमे आपका Name, Due Date, Disconnection Date और Net Payable Amount लिखा होगा. जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh Bijli Bill Dekhe Account Number se

नोट: VIEW/PRINT BILL पर क्लिक करके आप अपना पूरा बिजली बिल रशीद डाउनलोड कर सकते है. आपका उत्तर प्रदेश बिजली बिल कुछ इस प्रकार से दिखेगा. जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश बिजली बिल की रिसिप्ट कॉपी

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है.

इसे भी पढ़े : उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन आवेदन कैसे करे?

Uttar Pradesh Bijli Vibhag Helpline Number

यदि आपका बिजली बिल सामान्य से अधिक दिखा रहा है, तो आप निचे दिए गए UP Electricity Board Complaint/Helpline Number पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. आपके शिकायत का समाधान जल्द से जल्द होगा.

  • PUVVNL Toll Free Number: 18001805025
  • MVVNL Toll Free Number: 18001800440
  • PVVNL Toll Free Number: 18001803002
  • DVVNL Toll Free Number: 18001803023
Uttar Pradesh Electricity Complaint Number

बिजली चोरी, बिजली की कमी या वोतेज की कमी, ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में या बिजली सम्बंधित कोई भी सिकायत हो तो आपको ऊपर दिए गए नंबर 1912 या अन्य चारो नंबर पर कॉल करके जरुर कम्प्लेन करना चाहिए.

FAQ: उत्तर प्रदेश बिजली बिल संबंधित सवाल-जवाब

उत्तर प्रदेश बिजली बिल में खाता संख्या क्या है?

खाता संख्या 12 अंको का एक यूनिक कोड होता है जो हर UPPCL बिजली उपभोक्ता के लिए अलग-अलग होता है. जिसके जरिये उपभोक्ता अपना बिजली बिल चेक और जमा करता है.

उत्तर प्रदेश में बिजली का बिल प्रति यूनिट कितना रूपया आता है?

ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली का बिल लगभग 4 से 6 रूपया प्रति यूनिट और शहरी क्षेत्रो में 5.50 से 6.50 रूपया प्रति यूनिट आता है. Source: Financial Express

UP Electricity Board Help desk E-mail and Toll Free Number क्या है?

ईमेल आईडी है: [email protected] और टोल फ्री नंबर 1912(For power supply related problems) है.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “नया बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक और डाउनलोड कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे यूपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे

जैसे: बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश, UPPCL बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश, UPPCL Bill Kaise Dekhe, Bijli Bill Check UP, उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें, यूपी में बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे, इत्यादि.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदा के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे. ताकि वो भी इसके बारे में जान पाए.

आपका कीमती समय निकलकर इस पुरे आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

31 thoughts on “उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऐसे देखें 2024 में नया तरीका | UP Bijli Bill Check Online”

Leave a Comment