UP Labour Card Download PDF 2024 ऐसे करे श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड यूपी

UPBOCW.IN की वेबसाइट से UP Labour Card Download करना बेहद ही आसान है, मात्र 2 मिनट में आप उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

तो यदि आप भी अपने श्रमिक कार्ड का पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना चाहते है और इसका प्रिंट आउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रखना चाहते है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़िए.

UP Labour Card Download PDF Online

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की यूपी लेबर कार्ड को कैसे डाउनलोड करें? एवं डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

UP Shramik Card Download PDF 2024

आर्टिकलश्रमिक कार्ड डाउनलोड करें
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
वेबसाइटUPBOCW.IN
विभागश्रम विभाग उत्तर प्रदेश
हेल्पलाइन18001805160
होमपेजUPYojana.Net

यूपी श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Quick Process

  1. उत्तर प्रदेश श्रमिक विभाग की वेबसाइट पर जाइए – UPBOCW.IN
  2. श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड करें पर क्लिक कीजिये.
  3. आधार कार्ड संख्या या पंजीयन संख्या दर्ज कीजिये.
  4. अंत में कैप्चा भर कर Search बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. यूपी श्रमिक पंजीयन कार्ड आपके सामने होगा.

अब यूपी श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए आपको Print वाले बटन पर क्लिक करना है. PDF फाइल आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड या फिर उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके लेबर कार्ड डाउनलोड करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए आपका काम हो जायेगा.

UPBOCW Labour Card Download by Aadhar Number

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in के लेबर कार्ड डाउनलोड वाले पेज पर जाइए.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Shramik Certificate Download Online

Step 3 अब आपके सामने उतर प्रदेश श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड करने वाला पेज खुल के आ जायेगा.

यहाँ पर आपको आपना आधार कार्ड संख्या या पंजीयन संख्या डालकर कैप्चा भरना है और Search बटन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

UP Labour Card Download by Aadhar Number

Step 4 सर्च करते ही आपके सामने आपका लेबर कार्ड खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आपका नाम, पंजीकरण संख्या और पंजीकरण तिथि, मोबाइल नंबर पिताजी का नाम और अन्य जानकारियां होंगी. जैसा निचे फोटो में है.

UP Shramik Card Download by Aadhar Number & Registration Number

Step 5 निचे Print के आप्शन पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से UP Shramik Card Download भी कर सकते है और उसका प्रिंट आउट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख भी सकते है.

नोट: यदि आप मोबाइल से यूपी श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस फॉलो कर रहे है तो आप इस कार्ड का स्क्रीनशॉट ले सकते है और इकसा प्रिंट आउट निकलवा सकते है.

श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड UP 2024 हम करेंगे

यदि अभी भी आपसे उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन डाउनलोड नहीं हो पा रहा है तो आप हमारे ईमेल आईडी [email protected] पर अपने आधार कार्ड फोटो खिंच कर और Subject में आपना मोबाइल नंबर लिख कर भेजिए.

हमारी टीम आपका श्रमिक पंजीयन कार्ड यूपी डाउनलोड करके आपके ईमेल या Whatsapp पर भेज देगी.

FAQ : यूपी लेबर कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित सवाल -जवाब

क्या आधार नंबर से यूपी लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

Ans: जी हाँ , आधार नंबर से भी उतर प्रदेश का लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है.इसके लिए आपको upbocw.in के वेबसाइट पर जाना होगा.

उतर प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड करने में कटना समय लगता है?

Ans: मात्र 2 मिनट ! जी हाँ बिलकुल सही सूना आपने मात्र 2 मिनट में ही आप यूपी लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

बिना पंजीयन संख्या के Up Labour Card Download कैसे करे?

Ans: बिना पंजीयन संख्या के लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी. ज्यादा जानकरी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए.

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड संबंधित आर्टिकल

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे?

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल यूपी लेबर कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Labour Card Download करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट करना न भूले ! जल्दी ही रिप्लाई मिलेगा.

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है UP Labour Card Download Online से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

34 thoughts on “UP Labour Card Download PDF 2024 ऐसे करे श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड यूपी”

    • Shuaib jee kabhi-kabhi technical problem ki wajah se OTP Nahi aata hai. Please aap kuchh der baad try kijiye. Ya fir jis number par OTP Aa raha hai use recharge kijiye. Recharge nahi hone par bhi OTP Nahi aata hai. OK Thank You.

      Reply
    • Abdulslam jee Yadi bina OTP ke hi download ho jaa raha hai to thik hai. Lekin Bina OTP Ke downlaod nahi ho raha hai aur abhi OTP Nahi aa raha hai to please aap kuchh der baad try kijiye. Kabhi-kabhi Technical issue ki wajah se OTP nahi aata hai. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment