यदि आप भी उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहते है और यूपी प्री या मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है,
तो यह आर्टिकल UP Scholarship Online Form Apply आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्लाई कैसे करे?
Uttar Pradesh Scholarship Registration & Apply
आर्टिकल | UP Scholarship Registration & Apply |
लाभार्थी | राज्य के स्टूडेंटस |
उदेश्य | स्टूडेंटस को छात्रवृति देना |
ऑफिसियल वेबसाइट | Scholarship.up.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18001805131 & 18001805229 |
यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन हेतु डाक्यूमेंट
उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए.
- मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- स्कूल या कॉलेज में जमा की गई शुल्क रशीद
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
नोट1: ध्यान देने वाली बात यह है की आपके मार्कशीट, आधार कार्ड और बैंक पासबुक तीनो में आपका नाम, पिता का नामा और जन्मतिथि एक सामान ही होनी चाहिए तभी आपको यूपी स्कॉलरशिप योजना का पैसा मिलेगा.
उत्तर प्रदेश छात्रवृति पंजीकरण कैसे करे? UP Scholarship Registration Process.
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश छात्रवृति की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान है.
स्टेप-2 अब आपको Schemes बटन के निचे Pre Matric Class 9-10 & Post Matric Inter Class 11-12 पर क्लिक करना है.
स्टेप-3 अब आपके सामने उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप Pre Matric या Post Matric आवेदन के लिए Registraton & Login का लिंक बटन के रूप में आ जायेगा.
आपको जिस क्लास के छात्रवृति लिए रजिस्ट्रेशन करना है उसके निचे बने Registration बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-4 अब आप जिस कैटेगरी या जाति से आते है उसको सेलेक्ट करना है और फ्रेश या रिन्यूअल Registraion पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-5 आगे आपके सामने छात्र/छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको सभी जानकारी सही-सही भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप-6 सबमिट करते ही आपका यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जायेगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा.
रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होने के बाद आपको इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है या प्रिंट बटन पर क्लिक करके इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप पंजीकरण कर सकते है.
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? UP Scholarship Online Apply Step by Step.
यूपी स्कॉलरशिप अप्लाई करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड के साथ पोर्टल पर लॉग इन कर फॉर्म भरना होगा.
स्टेप-1 इसके लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश छात्रवृति की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान है.
स्टेप-2 अब आपको Schemes बटन के निचे Pre Matric Class 9-10 & Post Matric Inter Class 11-12 पर क्लिक करना है.
आगे आपको जिस क्लास के छात्रवृति के लिए अप्लाई करना है उसके निचे बने Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-3 अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-3 आगे आपके सामने इस फॉर्म को भरने के लिए पूरी गाइडलाइन आ जाएगी की इस फॉर्म को भरते समय आपको क्या-क्या बाते ध्यान में रखनी है.
सभी गाइडलाइन ध्यान से पढ़ने के बाद आपको सबसे निचे बने बॉक्स में टिक करना है और Proceed बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप-4 आगे आपको आवेदन पत्र भरे पर क्लिक करना है और फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर कर फॉर्म फाइनल Submit कर देना है.
स्टेप-5 अब आपको अपना फोटो अपलोड करना है और प्रमाणीकरण हेतु आधार नंबर डाले पर क्लिक करके आधार नंबर डालकर Verify कर देना है.
स्टेप-6 अंत में आपको जाँच हेतु आवेदन प्रिंट करें बटन पर क्लिक करके आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लेना है देख लेना है की सभी डिटेल्स सही है की नहीं?
स्टेप-7 इसके 3-4 दिन बाद आपको फिर से पोर्टल पर लॉगइन करना है और संस्था में जमा करने हेतु आवेदन प्रिंट करे पर क्लिक करके आवेदन प्रिंट कर लेना है.
फ़ाइनल प्रिंट आवेदन के साथ आधार कार्ड, पासबुक और आय प्रमाणपत्र का फोटोकॉपी पिनअप करके अपने स्कूल या कॉलेज में जमा कर देना है.
इस पराक्र से आप बड़ी ही आसानी से उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है.
उत्तर प्रदेश सरकार की अन्य योजनाएँ
उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करे? | |
उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड कैसे बनवायें? | |
उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? | |
उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन करे? |
FAQ: UP Scholarship Online Registration & Apply संबंधित सवाल-जवाब
Q1. Scholarship.up.nic.in पोर्टल पर उत्तर प्रदेश छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है?
Ans: फ़िलहाल आवेदन सुरु नहीं हुआ है, जैसे आवेदन की सुरुआती तिथि और अंतिम तिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की जाएगी. मैं यहाँ पर अपडेट कर दूंगा.
Q2. उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है?
Ans: उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने के 3-4 दिन बाद आवेदन का प्रिंट आउट अपने कॉलेज या स्कूल में जमा करना होता है. उसके कुछ दिन बाद स्कॉलरशिप का पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है.
Q3. उत्तर प्रदेश किस जाती वर्ग के स्टूडेंटस को स्कालरशिप दी जाती है?
Ans: यूपी में अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजत्ती, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग सभी कैटेगरी के स्टूडेंटस को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ मिलता है.
Q4. क्या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अप्लाई करने के बाद यूपी स्कालरशिप आवेदन की प्रकिया पूरी हो जाती है?
Ans: नहीं ! यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अप्लाई करने के बाद आपको फाइनल सबमिट आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकल कर उसके साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक और इनकम सर्टिफिकेट का जिरक्स पिनअप करके अपने स्कूल या जमा करना पड़ता है.
Q5. क्या वर्तमान में यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अप्लाई हो रहा है?
Ans: फ़िलहाल तो यूपी स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन नहीं हो रहा है. लेकिन न्यूज़पेपर सोर्स के माध्यम से पता चला है की जल्दी ही उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुरु होने वाली है.
SUMMARY 2020-21
SCHEME | REGISTRATIONS | FINAL SUBMISSION | FORWARDED BY INSTITUTION |
---|---|---|---|
PostMatric(11-12) | 2178590 | 1363027 | 1143261 |
PostMatric(Institute) | 4651395 | 3234903 | 2927939 |
PreMatric(9-10) | 2590422 | 1780964 | 1520276 |
Total | 9420407 | 6378894 | 5591476 |
List Of Blacklisted Institutions in UP Scholarship Scheme
DISTRICT | INSTITUTE | ORDER DATE |
---|---|---|
Hathras | CHAUDHARY BABULAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND MANAGEMENT | 30 Sep 2015 |
Meerut | EXCELLENCE COLLEGE OF PROFESSIONAL STUDIES SHASTRI NAGAR MEERUT | 30 Jul 2015 |
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UP Scholarship Online Form Apply | उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: UP Scholarship Online Form Apply, Uttar Pradesh Scholarship Apply Online, UP Scholarship Registration, Uttar Pradesh Scholarship Registration Login, UP Scholarship Apply Online Starting Date, UP Scholarship Apply Online Last Date, Up Scholarship Benefits, यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश छात्रवृति पंजीकरण कैसे करे, उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इत्यादि.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट बॉक्स में अपने सवाल या सुझाव जरुर लिखे !
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन अप्लाई करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
Scholarship update Kab hoga
Riesh jee Scholarship jaldi hi update hoga. Scholarship-related latest information janane ke liye aap UP Scholarship ki official site par bhi visit kar sakte hai. Aur yadi koi latest information hoga to wo to main likh kar bhi aapko update kar hi dunga. OK Thank You.