उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट सिटिजन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप घर बैठे जाती, निवास, आय, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और घर बैठे ही सभी प्रमाणपात्र डाउनलोड भी कर सकते है. UP e District Citizen Registration
उत्तर प्रदेश सरकार की ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल eDistrict.up.gov.in पर ई साथी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी सरल और आसान है.

इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से उत्तर प्रदेश e District Citizen Registration कैसे करे?, e District ID कैसे प्राप्त करे? और उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट सिटिजन लॉग इन कैसे करे?
e District New User Registration Uttar Pradesh
आर्टिकल | उत्तर प्रदेश ई साथी रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के सभी निवासी |
लाभ | जाती, निवास, आय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन |
अधिकारीक वेबसाइट | eDistrict.up.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0522-2304706 |
ई-मेल आईडी | ceghelpdesk@gmail.com |
उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Uttar Pradesh e Sathi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. अब आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु प्रपत्र खुल कर आ जाएगा. यहाँ पर आपको निम्ननलिखित जानकारी भरनी है, जैसे: नाम, जन्म तिथि, एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इत्यादि.
सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #4. क्लिक करते ही आपके सामने एक मैसेज आ जायेगा की आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक हो गया है और उसके निचे आपको 8 अंको का OTP भी देखने को मिल जायेगा.

इसी OTP और यूजरनेम के साथ आपको पहली बार इस पोर्अटल पर लॉग इन करना है. लॉग इन करने के लिए निचे आपको LOGIN बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप #5. अब आपके सामने पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ आपको अपना यूजरनेम और 8 अंको का OTP (पासवर्ड) डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप #6. सबमिट करते ही आपको अपना नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा. आपको अपना नया पासवर्ड बना लेना है.
इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
UP e Sathi पासवर्ड रिसेट कैसे करे?
यदि आप उत्तर प्रदेश e Sathi पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए अपना भूल गए है या आपका पासवर्ड गलत बता रहा है तो आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप #1. नया पासवर्ड बनाने के लिए आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन पेज पर निचे Forget Password पर क्लिक करना है.
स्टेप #2. जैसे ही आप फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पासवर्ड रिसेट करें का एक पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको अपना यूजर नेम, जन्म तिथि, और मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड रिसेट करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे वेरीफाई करके आपको अपना नया पासवर्ड डालना है और सबमिट कर देना है. इस प्रकार से आपका UP E Sathi पासवर्ड रिसेट हो जायेगा.
पासवर्ड रिसेट करने के बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है और जिस प्रमाणपत्र के लिए आप आवेदन करना चाहते है, उसके लिए आवेदन करना है.
उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट सिटिजन लॉग इन कैसे करे?
यूपी ई साथी पोर्टल या यूपी ई डिस्ट्रिक्ट सिटिजन पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप #1. सबसे पहले आपको Uttar Pradesh e Sathi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. Click Here
स्टेप #2. अब निचे आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के निचे अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप #3. क्लिक करते ही आप उत्तर प्रदेश के ई साथी – ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे. निचे आपको Welcome और आपका यूजर नाम देखने को मिल जाएगा.

ठीक उसके निचे आवेदन भरे, आवेदन प्रिंट करे सेवा शुल्क भुगतान इत्यादि अनेक मेनू देखने को मिल जायेगा. जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रमाणपत्र को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
यूजर आईडी और पासवर्ड मदद से आप जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र इत्यादि अन्य सभी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और प्रमाणपत्र जारी होने के बाद इसे डाउनलोड भी कर पायेंगे.
FAQ: UP e District Citizen Registration सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. eSathi Mobile App डाउनलोड कैसे करे?
Ans: ई साथी मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store में जाना होगा. eSathi Mobile App डाउनलोड एवं इनस्टॉल करने के लिए Click Here
Q2. ई डिस्ट्रिक्ट सिटिजन पोर्टल पर प्रमाणपत्र आवेदन के लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट लगेगा?
Ans: अलग-अलग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी. इसके लिए सभी प्रमाणपत्र और उसे बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट की जानकारी के लिए क्लिक हेयर
Q3. eSathi Portal सम्बंधित सवाल जवाब कहाँ पढ़े?
Ans: ई साथी पोर्टल पर ही आपको एक पेज मिल जायेगा जहाँ पर आप इस पोर्टल और एप्प सम्बंधित सभी जानकारी पढ़ सकते है. जिसका लिंक है. >> Click
तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से UP e District Citizen Registration कर सकते है, पासवर्ड बदल सकते है और उत्तर प्रदेश ई साथी रजिस्ट्रेशन करने के बाद जो यूजर यूजर आईडी और पासवर्ड आपको मिलेगा उसके साथ इस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है.
Also Read: Uttar Pradesh Calendar 2021
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट सिटिजन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP e District Citizen Registration & Login से सम्बंधित वो सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: UP e District Citizen Registration, उत्तर प्रदेश ई साथी रजिस्ट्रेशन, Uttar Pradesh E District New User Registration, Uttar Pradesh UP E Sathi Password Reset, Uttar Pradesh e District Citizen Login इत्यादि.
अब आपकी बारी कृपया शेयर करे
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है UP e District Citizen Registration से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताये.
मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अंदर करूँगा और आपके सवाल का जवाब दूंगा साथ ही साथ आपके सुझाव के अनुसार आगे काम करूँगा.
आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे करे आपका दिन शुभ हो
अच्छा लगा और अच्छा लगेगा जब आम जन को कौई दिक्कत नहीं आयेगी क्योंकि प्राय:लूले लंगडे साफ्टवेयर कार्यालयों में उपयोग किये जारहै हैं जिससे आम जन दुखी हो जाते हैं ।
हम आशा करते हैं कि ये साफ्टवेयर सुविधाजन क होगा ।
अभी भी देश के अंदर कनैक्टिविटी जैसी होना चाहिये वो छोटे जनपदों तक में संतोषजनक नहीं है
वैसे सामान्यतया अच्छी उम्मीद के साथ बधाई
Thank You Ramdat jee. Keep supporting us & we always provide valuable content on UP Government Scheme-related topics.