यदि आप भी उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है और यूपी राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है
तो यह आर्टिकल Uttar Pradesh Ration Card Apply Online / Offline आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
आम आदमी के पास राशन कार्ड होना बेहद ही जरुरी है.
क्योंकि राशन कार्ड उपलब्ध होने पर ही हम आधे से भी कम दाम पर गेहूं, चावल, चीनी, दाल इत्यादि खाद्य पदार्थ सरकारी राशन दुकान से प्राप्त कर सकते है.
Uttar Pradesh New Ration Card Apply
आर्टिकल | यूपी राशन कार्ड आवेदन |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
विभाग | उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग |
आवेदन मोड | ऑनलाइन या ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://fcs.up.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 1800 150 |
यूपी राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंटस
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- कलर फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड कैसे बनवायें?
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आप दो तरीको से आवेदन कर सकते है, ये दोनों तरीके निम्नलिखित है.
- यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
- यूपी राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके यूपी राशन कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है.
स्टेप 2 राशन कार्ड आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर कर इसके साथ अन्य डॉक्यूमेंट, जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास और आय प्रमाण पत्र का ज़ेरोक्स पिनअप करना है.
स्टेप 3 फॉर्म में निर्धारित स्थान पर आवेदक का फोटो चिपकाना है एवं हस्ताक्षर करवाना है.
स्टेप 4 अंत में आपको सभी कागजात को ले जा कर अपने क्षेत्र के राशन कार्ड ऑफिस में अधिकारी के पास जमा कर देना है.
स्टेप 5 आवेदन करने के बाद जाँच प्रक्रिया होने में 10-15 दिन का समय लगता है. उसके बाद आपका राशन कार्ड बन जाता है.
15 दिन बाद जब आप उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर जा कर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करेंगे तो आपका नाम दिखने लगेगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से यूपी राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कर अपना राशन कार्ड बनवा सकते है.
यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी सुरु हो चुकी है ऐसे में यदि आप ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.
स्टेप 1 सर्वप्रथम आपको ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन हेतु सभी डॉक्यूमेंट इकठ्ठा कर लेना है और सभी का ज़ेरोक्स करा लेना है.
स्टेप 2 अब आपको अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जान जाना है और सभी डॉक्यूमेंट जमा कर, उनसे ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए कहना है.
स्टेप 3 सी.एस.सी एजेंट आपके डॉक्यूमेंट की जाँच करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर देंगे, और आपको कुछ रिसीविंग पेपर देंगे.
स्टेप 4 अब आपको सभी डॉक्यूमेंट को ले कर अपने सचिव के पास जाना है और उसपर सिग्नेचर और मोहर करना है.
स्टेप 5 आगे सभी डॉक्यूमेंट का एक सेट जिरक्स करा कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को ले जा कर अपने क्षेत्र के राशन कार्ड ऑफिस में अधिकारी के पास जमा कर देना है.
स्टेप 6 अंत में 10-15 दिन बाद आपका आवेदन एक्सेप्ट हो जायेगा और आपका नाम उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड लिस्ट में जुड़ जायेगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से उत्तर प्रदेश ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन कर सकते है और अपना राशन कार्ड बनवा सकते है.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लाभ
- कम दाम में प्रति महिना राशन मिलेगा.
- आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में उपयोगी होगा.
- स्कालरशिप और सरकारी योजना आवेदन के लिए उपयोगी होगा.
- राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में होगा.
- स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के समय भी काम में आ जायेगा.
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के प्रकार
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिए मुख्यता तिन प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है, जो निम्नलिखित है.
- APL Ration Card (एपीएल राशन कार्ड)
- BPL Ration Card (बीपीएल राशन कार्ड)
- AAY Ration Card (अंत्योदय राशन कार्ड)
उत्तर प्रदेश में राशन कार्डधरी के लिए राशन का मूल्य
राशन का नाम | मूल्य प्रति किलोग्राम |
गेहूं | 2 रूपया |
चावल | 3 रूपया |
चीनी | 13 रूपया 50 पैसा |
Uttar Pradesh Ration Card Apply संबंधित सवाल-जवाब
Q1. UP राशन कार्डधारी को 1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है?
Ans: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में प्रतियूनिट 5 किलो राशन दिया जाता है. जिसमे 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल दिया जाता है. कभी-कभी दाल, चीनी और किरासन तेल भी मिल जाता है.
Q2. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल कितना राशन कार्ड बना है?
Ans: उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 3 करोड़ 60 लाख राशन कार्ड बना है. जिसके जरिये राज्य के 14 करोड़ 81 लाख लोगो को राशन मिलता है.
Q3. यूपी में नया राशन कार्ड कब बनेगा?
Ans: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नया राशन कार्ड बनाने की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया जारी है. जल्दी से आवेदन कीजिये.
Q4. उत्तर प्रदेश राशन कार्ड संबंधित कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1800 1800 150 है एवं दूसरा हेल्पलाइन नंबर 1967 या 14445 है.
उत्तर प्रदेश सरकार की अन्य योजनाएँ
उत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | |
उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? | |
उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें? | |
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र कैसे बनवाएं? |
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल Uttar Pradesh Ration Card Apply कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Uttar Pradesh Ration Card Online Apply Kaise Kare, Uttar Pradesh Ration Card Offline Apply Kaise Kare, Uttar Pradesh New Ration Card Apply Kaise Kare, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कैसे बनवायें, यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करे, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, यूपी राशन कार्ड अप्लाई फॉर्म डाउनलोड कैसे करे? इत्यादि.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनवाने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
Sar ji mera rasan card abi tak nahi aaya hai
28/6/2022
Ko diya tha
Name juli devi
Rasan card number
114040689847
MERA RASHION CARD PAHLE BANA HUA THA KISI KARANVAS ME 6 MAHINE TAK RASHION NAHI LENE JA PAYA JIS KARAN SE MERA RASHION CARD LIST MEN SE HATA DIYA GAYA HAI KYA ISE REACTIVATE KARA SAKTE HAI YA NAYA BANWANA PADEGA
Jagmohan jee aap ek bar aapna aadhar card le kar apne najdiki ration dukan par jaaiye aur wahan boliye ki aapka naam ration card me hai ya nahi aapka aadhar number dalkar check karke bataye. Yadi aapke aadhar card se chek karne par aapka naam nahi show karta hia to aap naya ration card banwane ke liye apply kijiye
Uttar pradesh me naya ration card banwane ke upar ek article maine pahle hi likh rakha hai aap use padhiye. OK Thank You.
Aaj 5 saal se mera rasan card kat diya Gaya hai mai bahut Garibaldi hu bar bar chakkar laguna rasan banwane ke liye nahi Bana jisko rashan ki Jaret hai usko rashan nahi mil raha jisko rashan ki Jarret nahi hai usko mil raha hai aur wo Garibo ko tiguna rate me bech raha hai
Bachchan Mishra jee Ye to baat bilkul sahi kaha aapne, Lekin kya kar sakte hai. Ab yah to Government ke hath me hai. Please aap ek bar fir se New Ration Card banwane ke liye apply kijiye ho sakta hai aapka rashan card ban jaye.