उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड सबंधित सभी प्रकार की शिकायतों का निवारण करने के लिए राज्य सरकार ने CMS UP पोर्टल लंच किया है
अब आप घर बैठे UP Ration Card Online Complaint कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान करा सकते है,
ऐसे में यदि आपको भी सही से राशन नहीं मिलता हो, कोटेदार राशन देते समय लापरवाही करता हो तो आप ऑनलाइन कोटेदार की शिकायत या राशन वाले की शिकायत कर सकते है.
शिकायत करने के तुरंत बाद सम्बंधित अधिकारी द्वारा एक्शन लिया जायेगा और आपकी शिकायत का निवारण किया जायेगा.
Uttar Pradesh Ration Card Complaint Online
आर्टिकल | यूपी राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत करे |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के सभी निवासी |
लाभ | राशन सम्बंधित सभी समस्या का समाधान |
शिकायत मोड | ऑनलाइन घर बैठे |
वेबसाइट | Fcs.up.gov.in / Cms.up.gov.in |
हेल्पलाइन | 18001800150 |
यूपी राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत कैसे करे? Quick Process
- उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रषद विभाग की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- ऑनलाइन शिकायत करें पर क्लिक कीजिये.
- पुनः शिकायत दर्ज करें पर क्लिक कीजिये
- शिकायत फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरिये.
- अंत में कैप्चा भर कर दर्ज करें बटन पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही आपका शिकायत दर्ज हो जायेगा और आपको 9 अंको का Complaint Number मिल जायेगा जिसकी मदद से आगे आप अपने शिकायत की स्थिति देख पाएंगे.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Ration Card Complaint Online करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड या राशन कोटेदार की शिकायत कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग सार्वजानिक वितरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको दायें तरफ दिए गए ऑप्शन ऑनलाइन शिकायत करें पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने CMS उत्तर प्रदेश कॉल सेंटर का पोर्टल खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको शिकायत दर्ज करें पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश राशन कार्ड संबंधिति किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर, शिकायत करता का परिचय एवं शिकायत का विवरण लिखना है. उसके बाद आपको कैप्चा भर कर दर्ज करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 दर्ज करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा, जिसमे लिखा होगा की आपका शिकायत सफलता पूर्वक दर्ज हो गया है और आपका कंप्लेंट नंबर यह है. यहाँ पर आपको OK बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 ओके करते ही आपके सामने आपके द्वारा किये गए शिकायत की रिसीविंग दिखाई देने लगेगा. जैसा निचे फोटो में है.
प्रिंट करें बटन पर क्लिक करके आपको इस रिसीविंग का प्रिंट आउट निकाल लेना है या इसका स्क्रीनशॉट ले करके आपको अपने पास सुरक्षित रखना है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान करा सकते है.
जिला पूर्ति अधिकारी मोबाइल नंबर UP
वर्तमान समय में तो जिला पूर्ति अधिकारी का मोबाइल नंबर FCS UP Portal पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन हाँ जिला शिकायत निवारण अधिकारी का संपर्क पता आपको जरुर मिल जायेगा.
उत्तर प्रदेश जिला शिकायत निवारण अधिकारी का पूरा डिटेल्स डिस्ट्रिक्ट वाइज देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पीडीऍफ़ डाउनलोड कीजिये.
FAQ: UP Ration Card Online Complaint सम्बंधित सवाल-जवाब
2024 में उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001800150 और 1967 या 14445 पर कॉल कर सकते है.
यूपी में ऑनलाइन कोटेदार की शिकायत कैसे करे?
ऊपर आर्टिकल में बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस की मदद से आप https://cms.up.gov.in की वेबसाइट पर जा कर UP Ration Delaer की शिकायत ऑनलाइन कर सकते है.
उतर प्रदेश से हूँ मुझे राशन नहीं मिल रहा है मैं क्या करूँ?
यदि आपको राशन नहीं मिलता है तो सबसे पहले आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जोड़ने एवं नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कीजिये.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? | |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें? | |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें ? |
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सम्बंधित ऑनलाइन घर बैठे शिकायत करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए मैं आपके कमेंट का रिप्लाई दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे, इससे आप हमारी और अपने दोस्तों की मदद कर पाएंगे.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Mera naam abhi bhi Ramvati Devi ke ration card se nhi kataa gaya or na kisi officer dear hame contact kiya gya he
क्या मेरा शिकायत गोपनिय रखा जायेगा अगर मैं कोटेदार के खिलाफ शिकायत करता हूं तो I
Sir mera ration card nhi open horah hai
Usme ( no valid response from home state) yah dikha rah hai kya kre
Dear sir hamare yahan ka dealer ration on time par vitran nhi karta hai hamare gaon ka pincode 206120 hai. Ration card se related saara process hone ke bawzood bhi ration nhi milta hai. Bolta hai ki ration khatam ho gya hai. Hamare ration dealer ka naam sheela devi hai hamare gaon ka naam aheripur hai.