[New] उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2022 देखें | UP Ration Card List Check Online

क्या आप भी अपना नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में चेक करना चाहते है? क्या आप भी यूपी राशन कार्ड नई सूचि देखना चाहते है? तो यह आर्टिकल UP Ration Card List Check Online आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के 1-2 महीने बाद राशन कार्ड बन जाता है और आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में जुड़ जाता है.

नया यूपी राशन कार्ड लिस्ट UP Ration Card List Check Online

ऐसे में कई बार हमें पता नहीं चलता ही हमारा राशन कार्ड बना है या नहीं? और कई महीने तक हमें राशन नहीं मिलता है. इसी समस्या के समाधान के लिए आपको यूपी राशन कार्ड की लिस्ट चेक करना होगा.

Uttar Pradesh Ration Card List Check

आर्टिकलयूपी राशन कार्ड लिस्ट देखे
लाभार्थीराशन कार्डधारी
उदेश्यराशन कार्ड बना है या नहीं जानिए
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in
हेल्पलाइन नंबर18001800150

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे? Quick Process

Step 1 fcs.up.gov.in की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
Step 2 राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक कीजिये.
Step 3 अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और राशन दुकान चुनिये.
Step 4 उत्तर प्रादेश राशन कार्ड लिस्ट आपके सामने होगा.
Step 5 ऐसे आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है.

यदि अभी आपको उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजने में परेशानी हो रही है तो निचे आर्टिकल में मैं आपको पूरा विस्तार से फुल प्रोसेस बता रहा हूँ. इस प्रक्रिया को ध्यान से पढ़िये.

यूपी नया राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें? Full Process

Step 1 सबसे पहले आप निचे बटन पर क्लीक करके उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाइये.

Step 2 आगे आपको महत्वपूर्ण लिंक के निचे राशन कार्ड की पात्रता सूचि बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh New Ration Card List Check on fcs.up.nic.in Portal

Step 3 अब आप nfsa.up.gov.in की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे. यहाँ पर आपको अपने जिले का नाम ढूँढना है और उस पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh Ration Card List District Wise on nfsa.up.gov.in Portal

Step 4 अब आपके सामने नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों की सूचि आ जाएगी.

यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको अपना टाउन सेलेक्ट करना है और यदि आप गाँव से है तो आपको अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Download Uttar Pradesh Rashan Card Holder New List

Step 5 आगे आपको अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है जैसा निचे फोटो में है.

Check or See UP Ration Card List Village Wise

Step 6 अब आपके क्षेत्र में जो भी डीलर या राशन दुकानदार होंगे उनका नाम खुल कर आ जायेगा.

आपको उनके नाम के सामने बने राशनकार्ड कॉलम के निचे नंबर/संख्या पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh New Ration Card List Check BPL & APL Category Wise

Step 7 अब आपके सामने आपके गाँव क्षेत्र की के सभी राशन कार्डधारको की लिस्ट खुल कर आ जाएगी.

इस लिस्ट में आप बड़ी आसानी से अपना नाम खोज सकते है, और जान सकते है की आपका नाम यूपी राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं? यदि इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपको राशन जरुर मिलेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देख सकते है.

यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो उसके लिए आपको उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना होगा और यूपी राशन कार्ड स्टेटस चेक करना होगा.

FAQ: UP Ration Card List Check करने से संबंधित सवाल-जवाब

Q1. यूपी राशन कार्ड सूची में मेरा नहीं है, मैं क्या करूँ?

Ans: यदि आपका नाम यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है तो आपको दोबारा राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होगा.

Q2. उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूचि कैसे देखे?

Ans: ग्राम पन्ह्कायत राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए भी आपको ऊपर बतये गए 5 Quick Steps को ही फॉलो करना है.

Q3. मेरा नाम यूपी राशन कार्ड लिस्ट में है लेकिन दूसरा कोई राशन ले रहा है. मैं क्या करूँ?

Ans: यदि आपके नाम से दूसरा कोई राशन ले रहा है तो कृपया आप संबंधित खाद्य विभाग क्षेत्रीय कार्यालय में जा कर शिकायत दर्ज करवाइए. आपके समस्या का समाधान हो जायेगा.

उत्तर प्रदेश सरकार की अन्य योजनाएँ

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड कैसे बनवायें?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश कास्ट लिस्ट देखे | Gen OBC SC & ST
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण कैसे करे?

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल यूपी राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड सूचि देखने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: UP Ration Card List Check Online Hindi, fcs.up.nic.in UP Ration Card List, NFSA UP Ration Card List Check, New UP Ration Card List Check BPL/APL, Uttar Pradesh Ration Card List District Wise, UP Ration Card List Village Wise, Full List Of Rasan Card Uttar Pradesh, Download UP Rashan Card Holder New List, यूपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें, यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखे, राशन कार्ड की फुल लिस्ट यूपी, यूपी के राशन कार्ड लिस्ट में अपना कैसे देखें, यूपी राशन कार्ड की लिस्ट कैसे चेक करें इत्यादि.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

3 thoughts on “[New] उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2022 देखें | UP Ration Card List Check Online”

Leave a Comment