उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण खोजें 2022 | UP Labour Registration Number Find Online

यदि आपने भी यूपी लेबर कार्ड बनवाया है लेकिन आपका कार्ड गूम हो गया है और अब आप उत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर जानना चाहते है

तो यह आर्टिकल उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण खोजें 2022 आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण खोजें UP Labour Registration Number Find Online

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से UP Labour Registration Number Find कैसे करे? और उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण संख्या कैसे जाने?

साथ ही साथ हम जानेंगे की कैसे पता करे की किसी व्यक्ति का श्रमिक कार्ड बना है या नहीं? यदि बना है तो कैसे पता चलेगा? इत्यादि सबकुछ.

UP Labour Registration Check Online

आर्टिकलयूपी श्रमिक पंजीकरण संख्या जाने
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
कैटेगरीयूपी लेबर कार्ड
वेबसाइटwww.upbocw.in
हेल्पलाइन18001805412

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण संख्या कैसे खोजें? Quick Process

Step 1 उत्तर परदेश श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाइए – UPBOCW.IN

Step 2 मेनू में श्रमिक > अपनी आवेदन/पंजीयन संख्या जाने पर क्लिक कीजिये.

Step 3 आधार संख्या और मोबाइल नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक कीजिये.

Step 4 अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा.

Step 5 अंत में ओटीपी डालकर प्रमाणित करें बटन पर क्लिक कीजिये.

क्लिक करते ही आपके सामने आपका पंजीकरण संख्या खुल कर आ जायेगा और आपको पता चल जायेगा की आपका उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण संख्या क्या है?

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Labour Registration Find करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.

उत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे जाने? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट UPBOCW.IN पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए श्रमिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, पुनः उसके निचे कुछ और ऑप्शन खुलेगा उसमे आपको अपनी आवेदन/पंजीयन संख्या जाने पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Labour Registration Number Khoje

स्टेप 3 आगे आपको अपना आधार संख्या और मोबाइल नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh Labour Registration Number Check Online

स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर छः अंको का OTP आएगा, आगे आपको खली बॉक्स में ओटीपी डालकर प्रमाणित करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Labour Registration Card Number Find Online

नोट: यदि आपके मोबाइल नंबर पर OTP नहीं आ रहा है तो आप पुनः ओ.टी.पी. भेजें बटन पर क्लिक करके ओटीपी प्राप्त कर सकते है.

स्टेप 5 OTP वेरीफाई होते ही आपके सामने UP Labour Card Registration Number दिखाई देने लगेगा, जिसे आपको नोट कर लेना है, अथवा इस का स्क्रीनशॉट ले करके इसका प्रिंट आउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण संख्या खोज सकते है और जान सकते है की आपका Labour Registration Number क्या है?

FAQ: UP Labour Card Registration Find सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1 उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण संख्या वेरीफाई कैसे करें?

Ans: ऊपर आर्टिकल में बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर वेरीफाई कर सकते है.

Q2 उत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर कितने अंको का होता है?

Ans: यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर 14 अंको का होता है, जिसमे सिर्फ अंक दिए गए होते है अक्षर नहीं.

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण संख्या कैसे खोजें?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Labour Registraton Number Find Online से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : UP Labour Registration Find Onlien, UP Labour Registration Check Onlien, UP Labour Card Registration Number Check Online, उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण संख्या जाने, यूपी श्रमिक पंजीकरण संख्या खोजे, उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण संख्या कैसे चेक करे? इत्यादि

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

सोशल मिडिया पर हमें फॉलो कीजिये

Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here
Follow on TwitterClick Here

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है UP Labour Card Registration Check करने से सम्बंधित, तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.UPYojana.net रेगुलर विजिट कीजिये.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

Leave a Comment