यदि आप भी अपने जमीन का रिकॉर्ड देखना चाहते है और यूपी खसरा खतौनी व भुलेख नक्शा देखना चाहते है
तो यह आर्टिकल UP Bhulekh Khasra Khatauni & Naksha आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश कैसे खोजे? जमीन का खसरा कैसे निकले? उत्तर प्रदेश भूलेख नक्शा की देखे? इत्यादि.
UP Bhulekh Khasra Khatauni & Naksha
आर्टिकल | यूपी भूलेख खसरा खतौनी व नक्शा |
लास्ट अपडेट | 3 दिन पहले |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | upbhulekh.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0522-2217145 |
उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी व नक्शा कैसे देखें? Quick Process
- Step 1 यूपी भुलेख की की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- Step 2 खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 जनपद, तहसील और ग्राम सलेक्ट कर खाता / खसरा संख्या भरिए.
- Step 4 अंत में खोजें बटन पर क्लिक कीजिये.
- Step 5 उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी की सभी जानकारी आपके समने होगी.
भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको खसरा संख्या पर क्लिक कर भूखण्ड/गाटे का नक्शा देखे पर क्लिक करना है उत्तर प्रदेश भुलेख नक्शा डाउनलोड हो जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर यूपी खसरा खतौनी देखने में आपको परेशानी हो रही है तो नीच दिए गए Step By Step प्रोसेस को पढ़िये आपका काम हो जायेगा.
यूपी भूलेख खसरा खतौनी और भु नक्शा कैसे देखे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लीक करके उत्तर प्रदेश भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट के खतौनी की नक़ल देखने वाले पेज पर आ जाना है.
स्टेप 2 अब आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम सेलेक्ट करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 सेलेक्ट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आ जायगा. यहाँ पर आपको खाता संख्या या खसरा/गाटा संख्या भरकर खोजें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके सामने उस खाता संख्या या खेसरा/गाटा संख्या संबंधित जो भी भुलेख दस्तावेज होगा उसका नंबर आपको देखने को मिल जायेगा. आपको उस नंबर पर टिक करना है और उद्धरण देखे पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने आपके जमीन का सभी विवरण जैसे खाता संख्या, खातेदार का नाम, निवास स्थान, जमीन का क्षेत्रफल और खसरा संख्या इत्यादि देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
उत्तर प्रदेश भू-नक्शा डाउनलोड कैसे करे?
यदि आप अपने प्लाट या जमीन का भू-नक्शा डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ऊपर बताये गए 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
उसके बाद जब आपके जमीन का सभी विवरण दिखाई देने लगे तो आपको खसरा संख्या पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में दिया गया है (स्टेप 5 में)
क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा. जैसा निचे फोटो में है.
यहाँ पर आपको भूखण्ड/गाते का भू-नक्शा देखे लिंक पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके जमीन का नक्शा आपके सामने आ जायेगा.
जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर आप बड़ी ही आसानी से उसका इस्तेमाल कही भी और कभी भी कर सकते है.
तो इस प्रकार से आप उत्तर प्रदेश भुलेख नक्शा डाउनलोड भी कर सकते है.
उत्तर प्रदेश नाम से खतौनी कैसे खोजें?
नाम से खतौनी खोजने के लिए आपको फिर से वही करना होगा. ऊपर बताये गए 3 स्टेप्स फॉलो कर उसके बाद खाता संख्या के जगह खातेदार के नाम से खोजें वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
उसके बाद आपको खातेदार का नाम डालकर खोजें बटन पर क्लिक करना होगा. फिर आपका काम बड़ी ही आसानी से हो जायेगा और आप नाम से ही उत्तर प्रदेश खतौनी देख पाएंगे.
FAQ: UP Bhulekh Khasra Khatauni & Naksha संबंधित सवाल-जवाब
Q1. उत्तर प्रदेश खतौनी नकल कैसे निकाले?
Ans: उतर प्रदेश खतौनी नक़ल निकालने के लिए आपको राजस्व परिषद् उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऊपर आर्टिकल में बताये गए 5 स्टेप को फॉलो करना होगा.
Q2. गाटा संख्या क्या है उत्तर प्रदेश भुलेख विभाग में?
Ans: खेसरा संख्या को ही गाटा संख्या भी कहते है. उत्तर प्रदेश में गाटा संख्या और खेसरा संख्या एक नाम के अलग-अलग रूप है.
Q3. उत्तर प्रदेश खतौनी नक़ल देखने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?
Ans: यूपी खतौनी नक़ल देखने और भू-नक्शा डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in है.
Q4. यूपी भुलेख खतौनी देखने के लिये क्या-क्या चीजें जरुरी है?
Ans: उत्तर प्रदेश भुलेख खतौनी देखने के लिए आपके पास मोबाइल, इंटरनेट, खाता संख्या या खसरा संख्या या खातेदार का नाम पता होना चाहिए.
Q5. भूलेख उत्तर प्रदेश एंड्राइड ऐप डाउनलोड कैसे करे?
Ans: उत्तर प्रदेश भूलेख ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको PlayStore में जा कर UP Bhulekh – Uttar Pradesh सर्च करके सबसे ऊपर ऐप इनस्टॉल करना होगा.
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी व भूलेख नक्शा कैसे देखें?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Bhulekh Khasra Khatauni & Naksha ऑनलाइन देखने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: UP Bhulekh Khasra Khatauni & Naksha, Uttar Pradesh Bhulekh, Uttar Pradesh Bhulekh Naksha, Uttar Pradesh Bhulekh Map, Uttar Pradesh Bhulekh Portal, Uttar Pradesh Bhulekh Chakbandi Dekhe, Uttar Pradesh Bhulekh Dikhaiye Online, भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश, यू पी भूलेख देखे और डाउनलोड करें, खसरा खतौनी व नक्शा देखें उत्तर प्रदेश, भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक कैसे करें, नया भूलेख नक्शा उत्तर प्रदेश, जमीन का खसरा कैसे निकाले उत्तर प्रदेश?उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी व भूलेख नक्शा कैसे देखें? इत्यादि.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी भू लेख खसरा खतौनी और नक्शा देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
Great Article
Keep it up bro
Thank You Bhaai jee Keep Support us and we will always provide you Quality ful and great Articles.