राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने हेतु UP सरकार उतर प्रदेश सेवा योजना पोर्टल लंच किया है – UP SewaYojana Portal Registration & Login
उतर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते है.
ऐसे में यदि आप भी UP SewaYojana Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है और रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेगे UP सेवा योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन और लॉग इन कैसे करे? एवं क्या योग्यता होनी चाहिए.
Uttar Pradesh SewaYojana Portal Registration & Login
आर्टिकल | यूपी सेवा योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
लाभ | गारंटी के साथ रोजगार |
वेबसाइट | SewaYojana.up.nic.in |
हेल्पलाइन | 07839454211 |
उतर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन क्या है?
UP सरकार द्वारा शुरू किया सेवायोजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर आपका नाम रोजगार लिस्ट शामिल हो जायेगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा.
और आपकी योग्यता के अनुसार आपको रोजगार हेतु सेलेक्ट किया जायेगा और सरकरी एवं प्राइवेट कम्पनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे.
UP सेवा योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे -Quick Process
- यूपी सेवा योजना रोजगार संगम के वेबसाइट पर जाईये – Click Here
- मेनू में New Account > JobSeeker पर क्लिक कीजिये.
- Job Seeker Sign Up फॉर्म भर कर आधार वेरीफाई कीजिये.
- आगे User ID और Password लॉगिन कीजिये.
- अंत में सेवा योजना प्रणाली फॉर्म भर कर Submit कर दीजिये.
इतना करते ही UP Sewa Yojana Portal Registration प्रक्रिया पूरा हो जायेगा और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.
इस प्रकार से Quick Porcess को फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से उतर प्रदेश सेवा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके UP Sewa Yojana Registration करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step BY Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
UP SewaYojana Portal Registration- Step By Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक /बटन पर क्लिक कर सेवायोजन रोजगार संगम की ऑफिसियल वेबसाइट sewayojana.nic.in पर जाना है.
Step 2 उसके बाद आपके सामने उतर प्रदेश सेवायोजन विभाग का होम पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको मेनू में दिए गए नया अकाउंट सेलेक्ट कर जॉबसीकर पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 3 जॉब सीकर पर क्लिक करते ही लॉग इन करने का आप्शन आ जायेगा sewayojana.up.nic.inपर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले आपको User ID और Password बनाना होगा.
User ID और Password बनाने के लिए आपको Jobseeker Signup पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 4 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का लिस्ट खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको अपना नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ,जन्म तिथि , जेंडर इत्यादी भरना है और कैप्चा भरकर Verify Aadhar No. पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 5 Verify Aadhar No. पर क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको कैप्चा भरकर कर पुन: ओटीपी भेजे पर क्लिक करना है
जॉब सीकर में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा, इसी OTP को भरकर प्रविष्ट करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
OTP Verify करते ही आपका जॉब सीकर का आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जायेगा और आप इस यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा UP सेवा योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Step 6 जॉब सीकर में लॉग इन करने के लिए आपको आईडी और पासवर्ड भरना होगा, अब आपको User ID और Password डालकर कैप्चा भरकर Submit Button पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 7 Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन सेवायोजन प्रबंधन प्रणाली, उतर प्रदेश फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको इस फॉर्म में दिए गए 9 प्रणाली को पूरा करना होगा.
Step 8 अब आपके सामने व्यक्तिगत सूचनाएं खुलकर आ जाएगी जिसमे आपको अपना डिटेल्स जैसे नाम, वैवाहिक स्थिति, पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर और जन्म तिथि इत्यादी सभी डिटेल्स सही सही भरना है और फोटो अपलोड कर सेव करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 9 उसके बाद आपको संपर्क में आवासीय पता में शहरी/ ग्रामीण को सेलेक्ट करना है और आपको अपना राज्य, डिस्ट्रिक, तहसील, ब्लॉक गावं, पिन कोड इत्यादी सभी डिटेल्स सही से भरना है और सुरक्षित करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 10 पुन: आपको शारीरिक पर क्लीक करना है और शारीरक मापदंड जैसे लम्बाई, वजन, ब्लड ग्रुप इत्यादी डिटेल्स भरना है और सुरक्षित करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 11 उसके बाद आपको शैक्षिक में आपकी योग्यता है तो आप हाँ को सेलेक्ट कीजिये और आपको अपनी योग्यता सेलेक्ट कर नये शैक्षिक योग्यता जोड़े पर क्लिक करना है और शिक्षा समूह में आपको अपनी योग्यता डिटेल्स भरना है और सुरक्षित करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 12 अब आपको भाषा सेलेक्ट करना है और इंडिया की सभी भाषा की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसमे आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है और सुरक्षित करे जैसा की निचे फोटो में है.qv
Step 13 उसके बाद आपको कौशल में यदि आपने Vocational Treaning कोर्स किया है तो आपको हाँ को सेलेक्ट करना है और नया स्किल जोड़े पर क्लिक करना है और कौसल, जो आपने कोर्स/डिप्लोमा किया है सेलेक्ट करना है और सुरक्षित करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोट में है.जैसा की निचे फोटो में है.
Stpe 14 आगे आपको अनुभव में यदि आपको किसी कार्य में अनुभव है तो हाँ को सेलेक्ट करना है और करंट जॉब नाम, अनुभव टाइम , क्षेत्र, एम्प्लोयी टाइप, कंपनी नाम इत्यादी सेलेक्ट करना है और सेव करे की आप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 15 अब आपको वारिताएं पर क्लिक करना है और एरिया ,जॉब टाइप, सैलरी लिमिट इत्यादी जानकारी सेलेक्ट करना है है और सेव करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 16 उसके बाद आपको घोषणा में आपको भरे हुए विवरण का सभी लिस्ट खुल कर आ जायेगा और यहाँ देख सकते है सभी स्टेप्स पूरा हो चूका है एवं सेव करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 17 सेव करे पर क्लिक करते हो जॉब सीकर रिपोर्ट्स खुलकर आ जाएगी जिसमे आप जॉब से सम्बंधित सभी जानकारी देखने को मिल जायेगा, प्रिंट पर क्लिक करना है
और आपका जॉब सीकर रिपोर्ट प्रिंट हो जायेगा जैसा की निचे फोटो में है.
Step 18 उसके बाद आपको फिर से घोषणा पर क्लिक करना है और एक्सटेंन रिपोर्ट प्रिंट करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 19 एक्सटेंन रिपोर्ट प्रिंट करे पर क्लिक करते ही उतर प्रदेश सरकार द्वारा अभिज्ञान पत्र मिल जायेगा और आप इसे प्रिंट पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकल कर अपने पास रख सकते है. जैसा की निचे फोटो में है.
इस प्रकार से Step By Step को फॉलो कर आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन उतर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉग इन कर सकते है और अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है.
Alos Read: UP e Sathi Registration & Login कैसे करे?
FAQ: UP SewaYojana Portal Registration सम्बंधित सवाल-जवाब
उतर प्रदेश सेवा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Ans: UP सेवायोजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको upsewayojana.nic.in वेबसाइट को ओपन करे और नया अकाउंट में जॉब सीकर को सेलेक्ट करे.
UP सेवायोजन पोर्टल में किस प्रकार का रोजगार मिलेगा?
उतर प्रदेश सेवा योजना पोर्टल के अंतर्गत सरकारी एवं प्राइवेट जॉब जो की आपकी योग्यता के आधार पर दी जाएगी.
UP सेवायोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने पर रोजगार कहा मिलेगा कैसे पता करे?
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके आपके ईमेल /मोबाइल पर नोटिफिकेशन आ जायेगा आपकी योग्यता के अनुसार आपको रोजगार मिल जायेगा.
उतर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन के क्या योग्यता होनी चाहिए?
UP सेवायोजानना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक 10वीं पास होना चाहिए
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और आपको UP सेवायाजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी उतर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन और लॉग इन से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताईये.
आपके सवाल का जवाब आपको जरुर देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.
आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.