कन्या सुमंगल योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, यदि आप भी UP Kanya Sumangal Yojana रजिस्ट्रेशन & आवेदन ऑनलाइन करना चाहते है

तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए. इस आर्टिकल में हम जानेगे की mksy.up.gov.in की वेबसाइट पर जा कर यूपी कन्या सुमंगल योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे एवं ID पासवर्ड डालकर लॉग इन कैसे करे?
Uttar Pradesh Kanya Sumangal Yojana
आर्टिकल | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
लाभ | लड़कियों की आर्थिक सुरक्षा |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
आवेदन शुल्क | 0 रूपया |
वेबसाइट | Mksy.up.gov.in |
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Step 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के कन्या सुमंगल योजना वाले पेज पर जाना है.
Step 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और नागरिक सेवा पोर्टल > यहाँ आवेदन करें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 3 आगे आपको नया उपयोगकर्ता – खुद को पंजीकृत करें के निचे दिए गए नियम एवं शर्त को ध्यान से पढ़ कर बॉक्स में टिक करना है और Continue/जारी रखें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 4 अब आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जायेगा. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर कर आपको Send SMS OTP पर क्लिक करना है.

Step 5 अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक ओटीपी आयेगा, जिसे आपको वेरीफाई करना है.
Step 6 OTP वेरीफाई करते ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के लिए आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक कंप्लीट हो जायेगा और आपके सामने Sucess का मैसेज आ जायेगा.
यहीं पर आपको Login ID भी देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

नोट : इसी लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से आप पोर्टल पर लॉग इन हो कर इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे. लॉग इन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी भेज दिया जायेगा.
तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से कन्या सुमंगल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. पुनः आपको इस योजना के लिए अप्लाई करना होगा तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा.
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना आवेदन कैसे करे?
स्टेप 1 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको पुनः निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और पहले से पंजीकृत – यहां लॉगिन करें ऑप्शन के निचे बॉक्स में अपना Login ID और पासवर्ड डालकर साइन इन करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 Login/साइन इन करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर सबसे पहले आपको बालिका से सम्बंधित जानकारी बिलकुल सही-सही भरनी है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 पुनः आपको निचे स्क्रॉल करना है और बैंक सम्बंधित जानकारी को बिलकुल सही-सही भरना है. जैसे – बैंक का नाम, IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर, खाताधारक का नाम इत्यादि.

स्टेप 5 आगे आपको बैंक पासबुक के फोटो को अपलोड करना है और Go बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 6 गो करते ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जायेगा. और आपके सामने Sucess का मैसेज लिखा हुआ एक पॉपअप खुल कर आ जायेगा.
नोट 2: कई जगहों पर 10 रुपये वाले स्टाम्प के साथ एक एफिडेविट नोटरी से बनवा कर उसे भी अपलोड करने के लिए कहा जाता है आप वैसा भी कर सकते है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
FAQ: कन्या सुमंगला योजना सम्बंधित सवाल जवाब
Q1 कन्या सुमंगला योजना के तहत एक परिवार की कितनी लड़कियों को लाभ मिल सकता है?
Ans: एक परिवार की अधिकतम 2 लड़कियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिल सकता है.
Q2 कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की आय कितनी होनी चाहिए?
Ans: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की 3 लाख से कम होनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश राज्य सम्बंधित अन्य आर्टिकल
![]() | कन्या सुमंगला योजन स्टेटस चेक कैसे करे? |
![]() | UP E Sathi Portal Registration कैसे करे? |
![]() | UP Police Online FIR Registration कैसे करे? |
![]() | UP Marriage Registration कैसे करे? |
![]() | CCTNS UP Citizen Registration कैसे करे? |
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Kanya Sumangala Yojana Registration & Apply Online ” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन & आवेदन से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Uttar Pradesh Kanya Sumangal Yojana, UP Kanya Sumangla Yojana Registration, CM Kanya Sumangal Yojana Online Apply, Kanya Sumangala Yojana FAQ, कन्या सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन, कन्या सुमंगला योजना आवेदन कैसे करे इत्यादि
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
सोशल मिडिया पर हमें फॉलो कीजिये
Follow on Facebook | Click Here |
Follow on Instagram | Click Here |
Follow on Twitter | Click Here |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पंजीकरण एवं आवेदन से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
मे बहुत गरीब हू मेरा नाम गुलशन ह मेरा खाता नम्बर मेरा मोविल नम्बर से 7055396432
Jakir jee aap please aise hi kisi websit par apna mobile number aur naam likh kar comment mat kijiye aapke sath dhokha ho sakta hia.
Yadi aapko kisi yojana ka labh lene keliye online apply karna hai to aap kijiye. aapko yojana ka labh jarur milega. OK Thank You.
during registration otp is not receiving on my number
Tariq jee Sometimes it may Technical problem due to that OTP is not receiving on your phone. or Maybe your number is not recharged. That can be also a reason to not getting OTP while you registering for Kanya Sumangala Yojana.