मैरेज सर्टिफिकेट की आवश्यकता शादी अनुदान योजना के साथ-साथ अन्य काई जगहों पर होती है, ऐसे में यदि आप भी उत्तर प्रदेश मैरेज सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको UP Marriage Registration Online करना होगा.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण कैसे करे? इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? इत्यादि सबकुछ.
Uttar Pradesh Marriage Certificate Online Registration
आर्टिकल | उत्तर प्रदेश विवाह प्रमाणपत्र पंजीकरण |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
शुल्क | 10-20 रूपया |
वेबसाइट | IGRSUP |
हेल्पलाइन नंबर | Click to Know |
उत्तर प्रदेश विवाह प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें? Quick process
- Step 1 स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाइए – IGRSUP
- Step 2 विवाह पंजीकरण के निचे आवेदन करें पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 आगे नवीन आवेदन प्रपत्र भरें पर क्लिक कीजिये.
- Step 4 यूपी विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरिये.
- Step 5 अंत में सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
उत्तर प्रदेश विवाह प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर यूपी विवाह प्रमाणपत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.
Documents for UP Marriage Registration Online
- फोटो (वर एवं वधु दोनों का)
- पैन कार्ड (वर एवं वधु दोनों का)
- आधार कार्ड (वर एवं वधु दोनों का)
- जन्म प्रमाणपत्र (वर एवं वधु दोनों का)
- सपथ पत्र (पति एवं पत्नी दोनों का)
- आधार, पैन एवं जन्म प्रमाण पत्र साक्षी/गवाह का
- विवाह संपन होने का साक्ष्य प्रमाण (दूल्हा-दुल्हन का एक साथ फोटो / शादी का कार्ड)
नोट: उत्तर प्रदेश मैरेज रजिस्ट्रेशन के लिए पती एवं पत्नी दोनों का सपथ पत्र प्रारूप डाउनलोड करने के लिए – Click Here
उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके स्टाम्प एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट के विवाह पंजीकरण वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 यहाँ आपको नवीन आवेदन प्रपत्र भरें बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने यूपी विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा.
यहाँ पर आपको सबसे पहले पति का विवरण एवं पति का निवास पता भरना है, और सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 आगे आपको पत्नी का विवरण एवं पत्नी का निवास का पता सही-सही भरना है और सुरक्षित करें बटन पर पुनः क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 आगे आपको विवाह स्थल या विवाह पंजीकरण कार्यालय के विवरण में विवाह स्थल विवरण बिलकुल सही-सही भरना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 सुरक्षित करते ही आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जायेगा एवं आपके आपको आवेदन संख्या और पासवर्ड देखने को मिल जायगा.
आपको आवेदन संख्या और पासवर्ड दोनों नोट कर लेना है और निचे दिए गए छायाचित्र एवं प्रमाणपत्र अपलोड बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 7 अंत में आपको सभी डॉक्यूमेंट JPG फोर्मेट में स्कैन करके 70 KB से कम की फ़ाइल बना कर अपलोड करना है. और अंत में सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना है.
बस इतना करते ही उत्तर प्रदेश विवाह प्रमाणपत्र ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जायेगा और आपको एक रिसीविंग देखने को मिल जायेगा.
इस रिसीविंग का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है. इसी की मदद से आप जब चाहे यूपी विवाह पंजीकरण स्टेटस देख पाएंगे.
FAQ: UP Marriage Certificate Online Apply सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1 उत्तर प्रदेश मैरेज रजिस्ट्रेशन शुल्क कितना रूपया है?
Ans: 10-20 रूपया ! जी हाँ बिलकुल सही सूना आपने यदि आप शादी होने के 30 दिन के पहले यूपी मैरेज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको 10 रूपया शुल्क देना होगा. और 30 दिन बाद आवेदन करने पर 20 रूपया देना होगा.
Q2 UP Marriage Registration Rules क्या है?
Ans: वैसे खुछ ख़ास रुल एवं नियम नहीं है लेकिन फिर भी जो है उसके बारे में जानने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा >>> UP Marriage Registration Rules
Q3 यूपी मैरेज रजिस्ट्रेशन की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans: उत्तर प्रदेश में मैरेज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/userMarriageRegistration है.
Q4 UP Marriage Registration Form डाउनलोड कैसे करे?
Ans: उत्तर प्रदेश शादी पंजीकरण करने के लिए आपको कोई फॉर्म डाउनलोड एवं प्रिंट कर उसे ऑफलाइन भरकर जमा करने की जरुरत नहीं है. आप डायरेक्ट https://igrsup.gov.in वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
उत्तर प्रदेश सम्बंधित अन्य आर्टिकल
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजान आवेदन कैसे करे? | |
उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना आवेदन कैसे करे? | |
उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन कैसे करे? |
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश मैरेज रजिस्ट्रेशन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Marriage Registration Online से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: UP Marriage Registration, UP Marriage Certificate Online Apply, UP Marriage Registration Fee, IGESUP Marriage Certificate Registration Website, Process of Marriage Registry in Uttar Pradesh, यूपी मैरेज रजिस्ट्रेशन फॉर्म, उत्तर प्रदेश विवाह प्रमाणपत्र आवेदन, यूपी विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन, कैसे करे? इत्यादि
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
सोशल मिडिया पर हमें फॉलो कीजिये
Follow on Facebook | Click Here |
Follow on Instagram | Click Here |
Follow on Pintrest | Click Here |
Follow on Twitter | Click Here |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी विवाह प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
REGESTRATION ME SHAPATH PATRA KAISE BNEGA ISKA PRAROOP KYA HI
Ajay Kumar Srivastav jee main article me sapath patr Prarup downlaod karne karne ka direct link de diya hai aap wahan par click karke UP Vivah Praman Patr Banwane ke liye Sapath Patr Downlaod kar sakte hai. OK Thank You.
मेरे यहा नबाबगंज जिला बाराबंकी में दो गजटेड अधिकारी व विवाह करने वाले पंडित के द्वारा विवाह के संबंध में जारी प्रमाण पत्र उपनिबंधक द्वारा मांगा जाता है ।
To Aap UP Marriage Registration karke praman patr banwa kar unko de dijiye. OK Thank You.