उत्तर प्रदेश NHM भर्ती 2021 | UP NHM Vacancy Apply Online @ upnrhm.gov.in

राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के तहत उत्तर प्रदेश NHM विभाग में 2400 नयी वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुरु हो गई है.

उत्तर प्रदेश NHM भर्ती UP NHM Vacancy Apply Online @ upnrhm.gov.in

यदि आप भी Uttar Pradesh NHM Bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2021

आर्टिकलयूपी एनएचएम वैकेंसी 2021
विभागNHM Uttar Pradesh
अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2021
आवेदन शुल्क0 रूपया (निःशुल्क)
कुल पद2445

UP NHM Vacancy Details Post Wise

प्रोग्रामपदकुल रिक्तियांसैलरी
चाइल्ड हेल्थस्टाफ नर्स -(SNCU/KMC) 18920500
चाइल्ड हेल्थ स्टाफ नर्स -NBSU32020500
चाइल्ड हेल्थ स्टाफ नर्स -NRC5420500
चाइल्ड हेल्थ स्टाफ नर्स -SNCU3620500
कमुनिटी प्रोसेस स्टाफ नर्स -MHCP50020500
मैटरनल हेल्थ स्टाफ नर्स 90020013
राष्ट्रिय प्रोग्रामस्टाफ नर्स38420000
NUHMस्टाफ नर्स /UPHC3419101
NUHMस्टाफ नर्स /UCHC1019101
NUHMस्टाफ नर्स /UCHC1819101

आयु सीमा

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए – दिनांक 09 अक्टूबर 2021 को.
  • आयु में विशेष छुट: OBC (NCL) के लिए 3 वर्ष, SC / ST के लिए 5 वर्षऔर PWD के लिए 10 वर्ष.

शैक्षिण योग्यता

  • जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा
  • B.Sc. डिग्री राज्य सरकार या भारत सरकार की नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त कॉलेज द्वारा.

UP NHM Selection Process

  • CBT (Computer Based Test)
  • Document Verification
  • Interview
  • Merit List
  • Joining

उत्तर प्रदेश NHM भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे?

  • Step 1 उत्तर प्रदेश NHM की वेबसाइट पर जाइए – UP NHM
  • Step 2 Staff Nurse Requirement पर क्लिक कीजिये.
  • Step 3 सभी निर्देश ध्यान से पढ़ कर Proceed पर कीजिये.
  • Step 4 UP NHM फॉर्म में पूछी गई सभी जाकारी सही-सही भरिए.
  • Step 5 अंत में डॉक्यूमेंट अपलोड कर Final Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

उत्तर प्रदेश नर्स स्टाफ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर उत्तर प्रदेश एनएचएम वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Important Links for UP NHM Bharti 2021

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

How to Apply for UP NHM Nurse Staff Vacancies – Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश NHM (National Health Mission) की ऑफिसियल वेबसाइट के New Requirement Apply वाले पेज पर जान है.

स्टेप 2 अब आपको Important Instructions को ध्यान से पढ़ना है और I Agree पर टिक करके PROCEED TO REGISTER बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

How to Apply for UP NHM Nurse Staff Vacancies in Hindi

स्टेप 3 अब आपके सामने Uttar Pradesh NHM Bharti Registration फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको सभी जानकारी सही-सही भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 पुनः आपको सभी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करना है और फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के लिए Submit/Finialize बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 5 इतना करते ही उत्तर प्रदेश नर्स स्टाफ भर्ती के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस पुर्णतः कंप्लीट हो जायेगा.

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश NHM भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Uttar Pradesh NHM District Wise Vacancy

FAQ: Uttar Pradesh NHM Bharti सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1 उत्तर प्रदेश NHM भर्ती आवेदन शुल्क कितना रूपया है?

Ans: यूपी NHM भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए चालान या ऑनलाइन भुगतान करने की कोई जरुरत नहीं है. आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है.

Q2 UP NHM Bharti की अंतिम तिथि कब तक है?

Ans: उत्तर प्रदेश नर्स भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2021 है.

Q3 उत्तर प्रदेश नर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है.

Ans: उत्तर प्रदेश नर्स भर्ती के लिए आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट upnrhm.gov.in है और डायरेक्ट लिंक Click Here है.

उत्तर प्रदेश सम्बंधित अन्य आर्टिकल

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना आवेदन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण कैसे करे?

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश NHM नर्स भर्ती ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Uttar Pradesh NHM Bharti @ upnrhm.gov.in से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: New NHM UP Recruitment, UP NHM Staff Nurse Bharti, UP NHM Recruitment, NHM UP Vacancy, UP NHM District Wise Vacancy, यूपी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2021 इत्यादि

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

सोशल मिडिया पर हमें फॉलो कीजिये

Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here
Follow on PintrestClick Here
Follow on TwitterClick Here

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है उत्तर प्रदेश न्यू NHM नर्स भर्ती से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

2 thoughts on “उत्तर प्रदेश NHM भर्ती 2021 | UP NHM Vacancy Apply Online @ upnrhm.gov.in”

Leave a Comment