UP Shadi Anudan Yojana Apply 2024 | उत्तर प्रदेश कन्या विवाह आवेदन करे 51 हजार रूपया मिलेगा

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के तहत सरकार 51 हजार रुपये की सहायता राशी देती है, ऐसे में यदि आप भी UP Shadi Anudan Yojana Apply करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो यह आर्टिकल पूरा जरुर पढ़िए.

UP Shadi Anudan Yojana Apply उत्तर प्रदेश शादी-विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यूपी सरकार द्वारा सुरु की गई इस योजना के तहत, यदि शादी के समय लड़की की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और लड़के की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक है तो लड़की के परिजनों को इस योजना लाभ मिलेगा.

Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana Apply

आर्टिकलयूपी शादी-विवाह अनुदान योजना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश नवविवाहित कन्या
उदेश्यदहेज़ उन्मूलन
अनुदान राशी51 हजार रुपयें
वेबसाइटShadianudan.upsdc.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 18004190001
होमपेजUPYojana.net

UP Kanya Vivah Yojana Form Kaise Bhare? Quick Process

Step 1 UP Shadi Anudan योजना पोर्टल पर जाइए – Click Here
Step 2 नया पंजीकरण/नया आवेदन करे पर क्लिक कीजिये
Step 3 आधार संख्या और कैप्चा डालकर KYC पूरा कीजिये
Step 4 आगे शादी अनुदान आवेदन फॉर्म सही-सही भरिये
Step 5 सम्बंधित डॉक्यूमेंट अपलोड कर फॉर्म Submit कर दीजिये.

इस प्रकार से आप बड़ी हि आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन फॉर्म भर सकते है, और इस योजना का लाभ ले सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर उत्तर प्रदेश कन्या विवाह योजना फॉर्म भरने में आपको परेशानी हो रही है तो आगे आर्टिकल में बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

लेकिन इससे पहले इस योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.

यूपी विवाह अनुदान योजना आवेदन हेतु डाक्यूमेंटस

उतर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न्लिखिती डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

  • कन्या का आधार कार्ड एवं फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड एवं फोटो
  • शादी का कार्ड या शादी प्रमाणपत्र
  • दुल्हे का आधार कार्ड
  • जाती प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना हेतु योग्यता

यदि आप निचे दी गई शभी शर्तो को पूरा करते है तभी इस योजना का लाभ आपको मिलेगा.

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो.
  • शादी के समय लड़की की आयु न्यूनतम 18 वर्ष हो.
  • शादी के समय लड़के की आयु न्यूनतम 21 वर्ष हो.
  • आवेदन शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ही करना होगा
  • परिवार की वार्षिक आय (ग्रामीण क्षेत्र-45 हजार) एवं (शहरी क्षेत्र-55 हजार) से अधिक न हो.

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाना है.

स्टेप 2 अब आपको शादी अनुदान आवेदन के लिए नया पंजीकरण के निचे जाती पर क्लिक करना है. आप जिस जाती से आते है उस जाती के नाम पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने विवाह आर्थिक सहायता अनुदान स्वीकृत के लिए आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर सबसे पहले आपको आवेदक का विवरण में पुत्री की शादी की तिथि एवं एड्रेस भरना है. उसके आपको आपको आवेदक का फोटो और पुत्री का फोटो अपलोड करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Application form for UP Shadi Anudan Yojana Online Apply

स्टेप 4 आगे फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, पुत्री का नाम भरकर आधार कार्ड अपलोड करना है एवं मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी इत्यादि सबकुछ सही-सही भरना है.

स्टेप 5 निचे फॉर्म में आपको शादी का विवरण में वर का नाम और पूरा पता भरना है.

उसके साथ लड़की की जन्मतिथि एवं आयु इत्यादि भर कर लड़की के आधार कार्ड के साथ शादी का कार्ड भी अपलोड करना है. जैसा निह्चे फोटो में है.

Shadi Details for Shadi Vivah Anudan Yojana Apply Uttar Pradesh

स्टेप 6 अंत में आपको परिवार की वार्षिक आय का विवरण और बैंक पासबुक का डिटेल्स एकदम सही-सही भरना है और पासबुक का फोटो अपलोड करने के बाद Save बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Income Details & Bank Passbook Details for UP Shadi Anudan Apply

स्टेप 7 सेव करते ही आपके सामने आपके फॉर्म का प्रीव्यू खुल कर आ जायेगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ पासवर्ड देखने को मिल जायेगा.

Registration Number & Password for UP Shadi Anudan Yojana Apply

स्टेप 8 इसी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके आपको यूपी विवाह अनुदान योजना फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है.

फॉर्म फाइनल सबमिट करने के लिए आपको पुनः विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन की वेबसाइट के होमपेज पर आना है और आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करें पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना आवेदन पत्र संशोधन  या फाइनल सबमिट

स्टेप 9 आगे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है.

Login to Final Submit Application form for Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana

फॉर्म फाइनल सबमिट होने पर जो प्रिंटआउट निकलेगा उसेक साथ ऊपर बताये गए सभी डाक्यूमेंट का एक-एक ज़ेरोक्स कॉपी पिनअप करके अपने तहसील में BDO/SDM साहब के पास जमा कर देना है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से उत्तर प्रदेश शादी-विवाह अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Also Read: UP Shadi Anudan Yojana Status Check Online

FAQ: UP Shadi Anudan Yojana Apply संबंधित सवाल-जवाब

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?

यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करके उसे कलम से मैनुअली भर कर जमा करने की आवश्यकता ही नहीं है. आप डायरेक्ट ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकते है.

यूपी शादी अनुदान योजना में कितना रूपया मिलता है?

शादी अनुदान योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार 51 हजार रुपये लड़की के परिवार को सहायता राशी के रूप में देती है/

क्या उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाणपत्र जरुरी है?

जी बिलकुल जरुरी है ! योजना की राशी प्राप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की वार्षिक आय 45 हजार एवं शहरी क्षेत्र के परिवार की वार्षिक आय 55 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

यूपी शादी अनुदान में क्या-क्या लगता है?

यूपी शादी अनुदान योजना आवेदन के लिए निम्न्लिखित डॉक्यूमेंट लगता है.

1. कन्या का आधार कार्ड एवं फोटो
2. आवेदक का आधार कार्ड एवं फोटो
3. शादी का कार्ड या शादी प्रमाणपत्र
4. दुल्हे का आधार कार्ड
5. जाती प्रमाणपत्र
6. आय प्रमाणपत्र
7. बैंक पासबुक
8. मोबाइल नंबर
9. ईमेल आईडी

UP Vivah Anudan Yojana में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

UP Shadi-Vivah Anudan Yojana में आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट Shadianudan.upsdc.gov.in है.

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Shadi-Vivah Anudan Apply करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट करना न भूले !

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है UP Shadi Anudan Yojana Online Apply करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

15 thoughts on “UP Shadi Anudan Yojana Apply 2024 | उत्तर प्रदेश कन्या विवाह आवेदन करे 51 हजार रूपया मिलेगा”

  1. sr is yojna ke antargat kya koi online charges dene hote hai.
    jaise ki koi banda call krke koi charges batakr paise transfer krwaye. aisee stithi me kya paisa aa jayega ya kisi adhikari dwara document nirast kr diye jayege

    Reply
    • Ransingh jee Kya aapne UP Shadi Anudan Yojana ke liye Online Apply kiya hai. Yadi han to Status Check karne par kya dikha raha hai, Please bataiye tabhi to pata chalega ki kya dikkat hai ki abhi tak aapko paisa nahi mila hai. OK Main aapke Reply ka wait kar raha hun. OK Thank You.

      Reply
  2. मैंने अपनी पुत्री की शादी अनुदान के लिए आवेदन किया था आवेदन दिनांक 4/8 /2021 को किया था जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 31181356772 है यह पैसा मुझे कब तक मिल जाएगा

    Reply
    • Kalicharan jee abhi vibhag ke paas is yojana ke liye dhire-dhire paise aa rahe hai, jaise jaise paisa aa raha hai sabhi logo ko bheja jaa raha hai. Please aap wait kijiye aapka bhi paisa jaldi hi mil jayega. OK Thank You.

      Reply
  3. Meri Saadi me bhi meri saas maa ne ye from bhara Lekin koi Rahul Gupta name se call karke paise kharcha Lene ki baat bol Raha hai

    Reply
  4. हेल्लो सर शादी के लिए कितने रूपए मिलते हैं गॉव मैं कितने और सिटी मैं कितने मिलते हैं

    Reply
  5. Sir ak anti ke bitiya ka form tha shadi anudan ka mai vibhag m gaya wo bole sara DOCUMENT VERYFID hai magar fund nhi hai
    Bataiye kya hoga district varanasi
    Department – samajkalyan vibhag OBC category

    Reply
  6. Sir anudhan kya hai isme paisa milta hai ki burbak bana rahe ho janta ko hambhi bhare hai parm bt kuch nahi mila baki theanga to jarur mila

    Reply

Leave a Comment