यदि आप उत्तर प्रदेश से है और PM Kisan Samman Nidhi Yojana UP के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो अब आपको PM Kisan Payment Status Check Uttar Pradesh जरुर करना चाहिए.
Uttar Pradesh में लगभग 2 करोड़ 70 लाख किसान है जिन्होंने PM किसान योजना के अंतर्गत आवेदन कर रखा है और इसका लाभ लेते है.
केंद्र सरकार इस बार किसान भाइयों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं क़िस्त 9 अगस्त 20 21 को दिन में दोपहर 12:30 बजे जारी करेगी.
तो यदि आप भी जानना चाहते है की पीएम किसान योजना के तहत 2 हजार रुपये की अगली कसित आपके खाते में आई है या नहीं तो इसके लिए आपक PM Kisan Payment Status Check करना होगा.
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे? उत्तर प्रदेश किसान
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके कृषि एवं किसान कल्याण मत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने PM किसान सम्मान निधि की वेबसाइट खुल जाएगी. यहाँ आपको बाएँ तरफ बने Farmers Corner के निचे Beneficiary Status पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 अब आपके सामने PM Kisan Beneficiary Status चेक करने का पेज खुल जायेगा. यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने उस किसान का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. जैसे नाम , मोबाइल नंबर, आधार नंबर, एड्रेस, अकाउंट नंबर इत्यादि.
यहीं पर आपको उस किसान का आधार स्टेटस भी देखने को मिलेगा की आधार वेरीफाई है या नहीं और साथ में आपको पेमेंट मोड भी देखने को मिल जायेगा की पैसा डायरेक्ट अकाउंट के माध्यम से भेजा जा रहा है.
सबसे निचे आपको उस किसान का पेमेंट स्टेटस देखने को मिलेगा की कितनी क़िस्त आई है और कितनी क़िस्त बाकी है. कौन क़िस्त अभी पेंडिंग में है और आने वाली है यह सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी. जैसा निचे फोटो में है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से UP Kisan Payment Status Check कर सकते है.
PM Kisan Payment Status Uttar Pradesh | FTO is Generated
किसान पेमेंट स्यटेटस चेक करने पर यदि आपका स्टेटस भी FTO is Generated and Payment Confirmation is Pending दिखा रहा है, तो इसका मतलब है की पैसा आपके अकाउंट में भेजने के लिए सरकार ने ऑर्डर कर दिया है.
जैसे ही पैसा आपके अकाउंट में पहुँच जाएग यहाँ पर पेंडिंग के जगह Payment Done दिखने लगेगा.
PM Kisan Payment Status Uttar Pradesh | RFT is Signed by State Government
किसान पेमेंट स्यटेटस चेक करने पर यदि आपका स्टेटस RFT is Signed By State Government दिखा रहा है, तो इसका मतलब है की राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को रिक्वेस्ट भेज दिया है आपके अकाउंट में पैसा भेजने के लिए.
केंद्र सरकार द्वारा जैसे ही पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया जाएग यहाँ पर पेंडिंग के जगह FTO Generated दिखाने लगेगा.
FAQ: PM Kisan Payment Status Check Uttar Pradesh Kisan
Q1. किसान पेमेंट स्टेटस में FTO Generated दिखाने के कितने दिन बाद पैसा अकाउंट में आ जाता है?
Ans: FTO Generated Payment Confirmation is Pending लिखने के 1-2 सप्ताह के भीतर किसान का पैसा उनके अकाउंट में पहुच जाता है.
कभी-कभी पैसा अकाउंट में आ जाता है लेकिन अभी भी यहाँ पर पेंडिंग दीखता है. ऐसे में ज्तोयादा दिन तक सिर्फ पेंडिंग दिखाए तो आपको अपने बैंक में जा कर पता करना चाहिए.
Q2. किसान पेमेंट स्टेटस में RFT Signed by State दिखाने के कितने दिन बाद पैसा अकाउंट में आ जाता है?
Ans: RFT Signed by State लिखने के 20 – 30 दिन बाद किसान का पैसा उनके अकाउंट में आ जाता है. ऐसे में आपको 1 महीने तक इंतजार करना होगा.
Q3. पीएम किसान योजन की 8वीं किश्त कब आएगी?
Ans: केंद्र सरकार ने 14 मई को सभी किसानो के खाते में पैसा भेज दिया है, धीर-धीरे सभी किसान भाइयो का पैसा आ भी रहा है. आपके खाते में भी 8वीं क़िस्त आ गई होगी.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
आशा है की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा. यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है PM Kisan Payment Status Check Uttar Pradesh करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट में दूंगी और आपके द्वारा बताये गए सुझाव के अनुसार आगे काम करुँगी.
मैं उर्मिला फिर मिलती हूँ आपसे उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजना के बारे एक और मजेदार जानकरी ले कर. तब तक के लिए जय हिन्द!
आपका कीमती समय निकलकर पूरा अर्तिक्ल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इश्वर करे आपका दिन शुभ हो .
Nice Information Madam…
मैं भी ब्लॉग लिखती हूँ हिंदी में तो एक बार मेरे वेबसाइट पर जरुर जाए |
punjabgovtscheme.com
Sunil kumar Farmer sir mera form pending me dikha rha h
Registration 20 /11/2020 me kiya tha
Abhi tak pending me h
Sunil jee please aap apna aadhar number aur mobile number mere email ID [email protected] par send kijiye main check karke aapko batata hun. OK Thank You.
Good job
Madam I am also write a blog in hindi. So please visit once amantech.in
Thank Bashisth Jee. Keep Supporting us.