Uttar Pradesh Know Your BLO 2022 | उत्तर प्रदेश BLO नाम और नंबर ऑनलाइन देखें !

Uttar Pradesh Know Your BLO: उत्तर प्रदेश राज्य में चुनावी माहौल सुरु हो गया है, हर तरफ चुनाव एवं वोट की चर्चा हो रही है,

ऐसे में यदि आप भी अपना नाम UP Voter List में जोड़ना चाहते है तो आपको अपने BLO (Booth Level Officer) के बारे में जरुर पता होना चाहिए.

Uttar Pradesh Know Your BLO उत्तर प्रदेश BLO नाम और नंबर ऑनलाइन देखें

तो यदि आप भी Uttar Pradesh BLO List देखना चाहते है और UP BLO Name & Number जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Uttar Pradesh BLO Name & Number 2022

आर्टिकलउत्तर प्रदेश BLO लिस्ट देखें
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
प्रक्रियाऑनलाइन
समय2-3 मिनट
वेबसाइटSec.up.nic.in

उत्तर प्रदेश BLO लिस्ट कैसे देखे? Quick Process

Step 1 राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाइए – Sec.up.nic.in
Step 2 दायें तरफ दिए गए ऑप्शन Search BLO/Supervisor पर क्लिक कीजिये.
Step 3 अपना जनपद, विकास खंड, ग्राम पंचायत और मतदान स्थल कीजिये.
Step 4 अंत में Search BLO वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
Step 5 आपके क्षेत्र के BLO का नाम और मोबाइल नंबर आपके सामने आ जायेगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर पदेश बीएलओ नाम और नंबर देख सकते है,

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP BLO Name & Number List देखने में आपको परेशानी हो रहा है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Uttar Pradesh BLO Name & Number Check Online

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करना है और दायें तरफ दिए गए ऑप्शन Search BLO/Supervisor पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

UP BLO & Supervisro List Check Online at Sec.up.nic.in Portal

स्टेप 3 आगे आपको अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और मतदान केंद्र सेलेक्ट करना है और Search BLO बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

New Way to See UP BLO List Online

स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने आपके क्षेत्र के BLO & Supervisor (बी0एल0ओ0 और पर्यवेक्षक) का नाम और मोबाइल नंबर खुल कर जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh BLO List Check & Download

यहाँ से आप अपने BLO का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनके पास कॉल कर सकते है और बोल सकते है की आपका नाम उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट में जोड़ना है.

तो इस प्रकार से आप यूपी बी0एल0ओ0 लिस्ट देख सकते है और UP BLO Name & Number जान सकते है.

Uttar Pradesh RTO Code List 2022 सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1 उत्तर प्रदेश विधान सभा BLO लिस्ट चेक कैसे करे?

Ans: यूपी विधान सभा BLO लिस्ट देखने के लिए आपको http://sec.up.nic.in वेबसाइट पर जा कर Search BLO वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Q2 उत्तर प्रदेश के सभी BLO का कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले?

Ans: उत्तर प्रदेश के सभी BLO का कांटेक्ट नंबर आपको उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर मिल जायेगा.

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश BLO नाम और नंबर ऑनलाइन देखें” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Uttar Pradesh Know Your BLO से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : UP BLO List, UP BLO Name, UP BLO Number, UP BLO List District Wise, Uttar Pradesh BLO List Download, Uttar Pradesh BLO Contact Details, UP All BLO Name & Number इत्यादि

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

Click Here Gif by UPYojana.net

सोशल मिडिया पर हमें फॉलो कीजिये

Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here
Follow on TwitterClick Here

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है UP BLO List Name & Number Chek करने से सम्बंधित, तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.UPYojana.net रेगुलर विजिट कीजिये.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

Leave a Comment