उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण ऑनलाइन ऐसे करे 2024 में PM Kisan Registration By Mobile

यदि आप भी पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते है और प्रतिवर्ष 6 हजार रूपया प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको PM Kisan Registration करना होगा. चलिए जानते है उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे?

UP Kisan Registration और PM Kisan Samman Nidhi Yojana UP के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है.

Uttar Pradesh Kisan Registration Online  PM Kisan Samman Nidhi Yojana UP के लिए.

किसान पंजीकरण कैसे करना है एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे लेना है इसके लिए स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़िये.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana UP क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसानो की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है.

इस योजना के तहत रैयत एवं गैररैयत किसानो को हर साल 6 हजार रुपये की राशी दी जाती है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana UP

यह राशी 2-2 हजार करके साल में 3 बार दी जाती है. साल की पहली क़िस्त दिसंबर-जनवरी में, दूसरी कसित अप्रैल-मई में और तीसरी क़िस्त अगस्त-सितम्बर में दी जाती है.

यूपी किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

  1. पीएम किसान की वेबसाइट पर जाइए – PMKisan.gov.in
  2. New Farmer Registration पर क्लिक कीजिये.
  3. आधार और मोबाइल नंबर के साथ फॉर्म को सही-सही भरिए
  4. अकाउंट डिटेल्स और जमीन का डिटेल्स डालकर सबमिट कीजिये
  5. उत्तर प्रदेश किसान रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Kisan Registration Online Form अप्लाई करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजये.

UP PM Kisan Registration हेतु डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जमीन का रशीद
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके PM Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Farmers Corner के निचे दिए गए ऑप्शन New Farmer Registration पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan Registration for Uttar Pradesh State on PMKisan.gov.in Portal

स्टेप 3 अब आपके सामने New Farmer Registration Form खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको Rural या Urban सेलेक्ट करके, अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना है.

इसके बाद आपको कैप्चा भर कर Send OTP बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP PM Kisan Registration Online

नोट 1: यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको Rural Farmer Registration पर टिक करना है और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको Urban Farmer Registration पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, जिसे आपको वेरीफाई करना है.

OTP वेरीफाई करने के लिए आपको बॉक्स में ओटीपी डालकर पुनः कैप्चा भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Verify OTP For UP Farmer Registration Online

स्टेप 5 सबमिट करते ही आपके सामने पूरा UP New Farmer Registration Form खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना State, District, Sub-District, Block & Village चुनना है. जैसा निचे फोटो में है.

Select State, District, Sub-District, Block & Village for New Farmer Registration Uttar Pradesh

स्टेप 6 आगे आपको निचे स्क्रॉल करना है और Farmer Personal Details – Mandatory Parameters डालना है.

जिसमे आपको किसान का नाम, लिंग, जाती, किसान का प्रकार, आधार नंबर और ID Type में Aadhar Card पर टिक करना है.

आगे आपको बैंक IFSC कोड, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, इत्यादि डालकर Submit for Aadhar Authentication बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Farmer Personal Details - Mandatory Parameters for UP Farmer Registration

स्टेप 7 Submit करते ही आपके सामने एक मैसेज आएगा Yes, Aadhar Authenticated Successfully !!!

आगे आपको यह सेलेक्ट करना है की आपके जमीन पर आपका हक़ Single है या Joint और निचे add बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Select Land Type Single or Joint.

स्टेप 8 Add पर क्लिक करते ही आपसे आपके जमीन का खाता नंबर, खेसरा नंबर और आपके जमीन का एरिया पूछा जायेगा.

सभी जानकारी आपको सही-सही भरना है और Close बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Enter Khata & Khesra Number

नोट 2: यदि आपके पास एक से अधिक जमीन का खाता नंबर और खेसरा नंबर है तो तिचे Add बटन पर क्लिक करके आप उसे भी जोड़ सकते है.

स्टेप 9 अब निचे आपको Farmer Others Details डालना है जैसे मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और पिता जी का नाम.

ये सभी डिटेल्स सही-सही भरने के बाद आपको पुरे फॉर्म को एक बार ऊपर से निचे तक सही से देख लेना है की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है न.

यदि सभी जाकारी ठीक है तो आपको I Certify that …. पर टिक करके Save बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Enter other Details for Farmer Registration Uttar Pradesh like Mobile number, DOB, Father name and click on Save

स्टेप 10 Save करते ही आपके सामने एक पॉपअप आयेगा जिसमे लिखा होगा की आपने Identity Proof Number के साथ सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है. आपका आवेदन अप्रूवल के लिए आगे भेजा जा रहा है.

Final Submit for Uttar Pradesh Kisan Registration

अब आपको अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के रशीद की छायाप्रति तीनो को ले कर अपने नजदीकी बीज भंडार केंद्र जहाँ पर सरकारी बीज मिलता है या अपने जिला में कृषि भवन पर ले जा कर जमा कर देना है.

इससे आपका वेरिफिकेशन जल्दी शुरू हो जायेगा और आपको ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

आगे आपके आवेदन की जाँच होगी और फिर अप्रूवल के लिए राज्य सरकार को भेज दिया जाएगा. Approved होने के कुछ दिन बाद आपके खाते में पैसा आने लगेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से Uttar Pradesh Kisan Registration Online कर सकते है.

उत्तर प्रदेश PM किसान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कम से कम 10 डेसिमिल जमीन का रशीद होना चाहिए.

साथ ही साथ रशीद नया होना चाहिए मतलब नया राशी कटवाया गया होना चाहिए. तभी आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजन का लाभ मिलेगा.

PM Kisan Registration UP से सम्बंधित सवाल-जवाब

उत्तर प्रदेश में अभी तक कितने किसान रजिस्ट्रेशन हो चुका है?

उत्तर प्रदेश राज्य के कुल 2 करोड़ 80 लाख लोगो का किसान पंजीकरण वर्तमान समय तक हो चूका है

UP किसान रजिस्ट्रेशन से लाभ है?

Ans: किसान रजिस्ट्रेशन के बाद राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा किसानो के लिए लाइ गई सभी नई योजनाओं का लाभ किसान ले पायेंगे.

किसान पंजीकरण फॉर्म भरने के कितने दिन बाद पहली क़िस्त आ जाती है?

यदि आपके द्वारा फॉर्म में भरी गई सभी जाकारी सही है और जाँच की प्रक्रिया समय से पूरी हो जाती है तो फॉर्म भरने के 2-3 महीने बाद पहली क़िस्त आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगी.

अच्छा लगा? तो शेयर कीजिये ! क्योंकि ज्ञान बाटने से बढ़ता है

यदि यह आर्टिकल “किसान पंजीकरण ऑनलाइन UP” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है, तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर कीजिये.

शेयर करने से उनको भी इसके बारे में जानकारी मिलेगी एवं उनको भी अच्छा लगेगा की आपने उनके साथ एक बढ़िया जानकारी शेयर की है.

अब आपकी बारी, कृपया कमेंट कीजिये

कैसा लगा हमारा यह आर्टिकल “PM Kisan Registration UP” आपको? निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताइए. हमें आपके कमेंट का इंतजार है.

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो भी आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखेंगे.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

39 thoughts on “उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण ऑनलाइन ऐसे करे 2024 में PM Kisan Registration By Mobile”

    • Prem Chauhan jee bilkul aap is yojana ka labh le sakte hai. Yadi aapko online apply karne me koi bhi pareshani ho to aap apne najdiki CSC Center par jaa sakte hai aur wahan se bhi apply kar sakte hia.

      Reply
  1. Roshan lal Gupta ka registration ho gaya h jiska registration no ye h85713879429011333h ye lgbhag june 2021 me hua tha aaj tk kissan samman nidhi ki ek bhi kist nhi aayi aor na hi status me so kr rha h .kya karan h jinka aadhar no ye h747238016438 aor account no ye h14170100000906

    Reply
  2. Hello sir,
    Mera Question hai
    Ki meri jamin up ki hai per mera rason-card Delhi ka bana Hua hai to me PM kishan samman nidi ka form fill kar sakta hu.

    Reply

Leave a Comment