यदि आप किसान है और 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष पाना चाहते है तो इसके लिए आपको Uttar Pradesh Kisan Registration Online करना होगा और किसान सम्मान निधि योजना UP के लिए आवेदन करना होगा.

केंद्र सरकार की बहुमूल्य योजनाओं में से एक PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेने के लिए आपको UP Kisan Panjikarna करना होगा.
किसान पंजीकरण कैसे करना है एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे लेना है इसके लिए स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी जानने के लिय आप पूरा आर्टिकल पढ़ सकते है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana UP क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसानो की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है.
इस योजना के तहत रैयत एवं गैररैयत किसानो को हर साल 6 हजार रुपये की राशी दी जाती है.

यह राशी 2-2 हजार करके साल में 3 बार दी जाती है. साल की पहली क़िस्त दिसंबर-जनवरी में, दूसरी कसित अप्रैल-मई में और तीसरी क़िस्त अगस्त-सितम्बर में दी जाती है.
उत्तर प्रदेश किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे? Kisan Panjikaran UP
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके PM Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. क्लिक करते ही आप प्रधानमंत्री किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे.
यहाँ पर आपको निचे दाएँ तरफ़ बने Farmers Corner के मेनू में New Farmer Registration पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही New Farmer Registration Form खुल कर आ जायेगा.
इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर डालना है और कैप्चा भर के Search बटन पर क्लिक करना है.

Search करते ही आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे लिखा होगा “Record not found with given details!!
अब आगे आपको OK पर क्लिक करना है. आगे बढ़ने के लिए जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #4. OK पर क्लिक करते ही आपसे पूछा जायेगा की आप Rural Farmer Registration करना चाहते है या Urban Farmer Registration.
यदि आप गावँ से है तो आपको Rural Farmer Registration पर टिक करना होगा और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको Urban Farmer Registration पर टिक करना होगा.
टिक करने के बाद आपको Yes बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #5. आगे आपके सामने पूरा New Farmer Registration Form खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर सबसे ऊपर आपको अपना State, District, Sub-District, Block & Village चुनना होगा. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #6. निचे स्क्रॉल करने पर Farmer Personal Details – Mandatory Parameters डालना है.
जिसमे आपको किसान का नाम, लिंग, जाती, किसान का प्रकार, आधार नंबर और ID Type में Aadhar Card पर टिक करना है.
आगे आपको बैंक IFSC कोड, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, इत्यादि डालकर Submit for Aadhar Authentication बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #7. Submit करते ही आपके सामने एक मैसेज आएगा Yes, Aadhar Authenticated Successfully !!!
आगे आपको यह सेलेक्ट करना है की आपके जमीन पर आपका हक़ Single है या Joint और निचे add बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #8. Add पर क्लिक करते ही आपसे आपके जमीन का खाता नंबर, खेसरा नंबर और आपके जमीन का एरिया पूछा जायेगा.
सभी जानकारी आपको सही-सही भरना है और Close बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

नोट : यदि आपके पास एक से अधिक जमीन का खाता नंबर और खेसरा नंबर है तो तिचे Add बटन पर क्लिक करके आप उसे भी जोड़ सकते है.
स्टेप #9. अब निचे आपको Farmer Others Details डालना है जैसे मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और पिता जी का नाम.
ये सभी डिटेल्स सही-सही भरने के बाद आपको पुरे फॉर्म को एक बार ऊपर से निचे तक सही से देख लेना है की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है न.
यदि सभी जाकारी ठीक है तो आपको I Certify that …. पर टिक करके Save बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #10. Save करते ही आपके सामने एक पॉपअप आयेगा जिसमे लिखा होगा की आपने Identity Proof Number के साथ सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है. आपका आवेदन अप्रूवल के लिए आगे भेजा जा रहा है.

अब आपको अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के रशीद की छायाप्रति तीनो को ले कर अपने नजदीकी बीज भंडार केंद्र जहाँ पर सरकारी बीज मिलता है या अपने जिला में कृषि भवन पर ले जा कर जमा कर देना है.
इससे आपका वेरिफिकेशन जल्दी शुरू हो जायेगा और आपको ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
आगे आपके आवेदन की जाँच होगी और फिर अप्रूवल के लिए राज्य सरकार को भेज दिया जाएगा. Approved होने के कुछ दिन बाद आपके खाते में पैसा आने लगेगा.
Also Read: उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें?
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से Uttar Pradesh Kisan Registration Online कर सकते है.
Uttar Pradesh Kisan Registration Online से सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. उत्तर प्रदेश में अभी तक कितने किसान रजिस्ट्रेशन हो चुका है?
Ans: अभी तक लगभग 2.5 करोड़ मतलब ढाई करोड़ किसान पंजीकरण उत्तर प्रदेश में हो चूका है.
Q2. UP किसान रजिस्ट्रेशन से लाभ है?
Ans: किसान रजिस्ट्रेशन के बाद राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा किसानो के लिए लाइ गई सभी नई योजनाओं का लाभ किसान ले पायेंगे.
Q3. किसान पंजीकरण फॉर्म भरने के कितने दिन बाद पहली क़िस्त आ जाती है?
Ans: यदि आपके द्वारा फॉर्म में भरी गई सभी जाकारी सही है और
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल “Uttar Pradesh Kisan Registration Online कैसे करे? PM Kisan Samman Nidhi Yojana UP के लिए” आपको पसंद आया तो कृप्या इसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.