यदि आप भी उत्तर प्रदेश नगर निकाय से जुड़ी सभी सर्विसेज का लाभ लेना चाहते है एवं उनके लिए ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको UP e NagarSewa Registration करना होगा.
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की उत्तर प्रदेश ई नगर सेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे? E NagarSewa Citizen Login कैसे करे?
UP E Nagar Sewa Portal Registration
आर्टिकल | ई नगर सेवा यूपी पंजीकरण |
लाभार्थी | शहरी निवासी |
वेबसाइट | Enagarsewaup.gov.in |
हेल्पलाइन | 0522-2838128 |
ईमेल | [email protected] |
UP E Nagar Sewa Registration कैसे करे? Quick Process
- उत्तर प्रदेश नगर निकाय पोर्टल पर जाइए – UP e NagarSewa
- Proceed to Citizen Login पर क्लिक कीजिये.
- आगे New Citizen Registration Click Hereपर क्लिक कीजिये
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिए.
- अंत में SUBMIT बटन पर क्लिक करके OTP वेरीफाई कीजिये.
उत्तर प्रदेश ई नगर निकाय पोर्टल पर E NagarSewa Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और पोर्टल पर लॉगीन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर यूपी ई-नगर सेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
उत्तर प्रदेश ई नगर सेवा पंजीकरण कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश ई नगर सेवा (नगरीय स्थानीय निकाय) की ऑफिसियल वेबसाइट के सिटिज़न लॉगिन पर जान है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Proceed to Citizen Login पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपको पुनः निचे स्क्रॉल करना है और New Citizen Registration Click here पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके सामने Online Registration फॉर्म खुल कर जाएगा. यहाँ पर आपको सभी जानकारी सही-सही भरना है.
जैसे – नाम, पिता का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड इत्यादि. सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको SUBMIT बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है और फाइनल SUBMIT बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 फाइनल सबमिट करते ही आपका पंजीकरण ई नगर सेवा उत्तर प्रदेश पोर्टल पर कंप्लीट हो जायेगा और आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जायेगा.
इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से यूपी ई नगर सेवा सिटीजन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
UP E NagarSewa Login कैसे करे?
Step 1 ई नगर सेवा पोर्टल उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के लॉगीन पेज पर जाइए – UP e NagarSewa Login
Step 2 Proceed to Citizen Login पर क्लिक कीजिये.
Step 3 मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरिये.
Step 4 अंत में Log in बटन पर क्लिक किजिएय.
लॉग इन करते ही आपके सामने उतर प्रदेश Urban Local Bodies का डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहीं से आप शहरी क्षेत्र के किसी भी सर्विसेज के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
UP e Nagar Seva Portal Password कैसे प्राप्ते करे?
वैसे तो आपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय जो पासवर्ड दिया होगा वही आपका एक्चुअल पासवर्ड होगा.
लेकिन किसी वजह से आप अपना पासवर्ड भूल गए है, तो आप इसे रिसेट या चेंज भी कर सकते है. इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होगा.
- e NagarSeva Citizen पोर्टल के लॉगिन पेज पर जाइए.
- Proceed to Citizen Login पर क्लिक कीजिए.
- निचे स्क्रॉल कर Already have login but forgot password? Click Here पर क्लिक कीजिये.
- अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
- नया पासवर्ड डालकर पासवर्ड कन्फर्म कीजिये.
- अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
आपका पुराना पासवर्ड बदल जायेगा और अभी आपने जो पासवर्ड डाला है वही आपका परमानेंट पासवर्ड बन जायेगा.
FAQ: UP E Nagar Sewa Portal Registration संबंधित सवाल-जवाब
eNagarSewa Citizen App डाउनलोड कैसे करे?
Ans: गूगल प्ले स्टोर में जा कर सर्च करे eNagarSewa Citizen App और इसे डाउनलोड + इनस्टॉल कर ले.
e-NagarSewaUP Online पंजीकरण करने के लिए क्या चाहिए?
Ans: ई नगर सेवा यूपी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UP e NagarSewa Registration & Login” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश ई नगर सेवा पोर्टल पंजीकरण से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
सोशल मिडिया पर हमें फॉलो कीजिये
Follow on Facebook | Click Here |
Follow on Instagram | Click Here |
Follow on Twitter | Click Here |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है उत्तर प्रदेश ई नगर सेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
E nagar seva me mutation ka complete process bta dijiye pls with sample photo kaise upload krni h etc
Dear Sir
i want start onion business can you please assist me how to get licence.
Our Business is only onion store related
For this related query, you should contact your nearest Nagar Prasad Member in you City. OK Thank You.