उत्तर प्रदेश में अध्ययन कर रहे युवाओं को डिजिटल तरीके से अपनी पढ़ाई करने के लिए योगी सरकार सभी स्टूडेंटस को मुफ्त टैबलेट एवं स्मार्टफोन दे रही है.
ऐसे में यदि आप भी फ्री टैबलेट एवं स्मार्टफ़ोन वितरण योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको UP Digi Shakti Registration करना होगा.
![UP Digi Shakti Registration & Login मिलेगा फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन योजना का लाभ](https://upyojana.net/wp-content/uploads/2022/01/UP-Digi-Shakti-Registration-Link-मिलेगा-फ्री-टैबलेट-स्मार्टफोन-योजना-का-लाभ.jpg)
इस आर्टिकल में हम जानेंगे UP Digi Shakti Portal क्या है? इसको क्यों लंच किया गया है? उत्तर प्रदेश Digi शक्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे? एवं पोर्टल पर लॉगीन कैसे करें? इत्यादि सबकुछ.
UP Digi Shakti Portal Registratio & Login
आर्टिकल | यूपी डिजी शक्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के स्टूडेंटस |
लाभ | मुफ्त टैबलेट एवं स्मार्टफ़ोन |
उदेश्य | डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना |
वेबसाइट | https://digishaktiup.in/app |
हेल्पलाइन | Click Here |
क्या है UP Digi Shakti Portal
UP Digi Shakti Portal पर राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज में पढाई करने वाले छात्र एवं छात्राओं का डाटाबेस एकत्रित किया जाता है.
ताकि यूपी सरकार को पता चल सके की किस कॉलेज में कितने स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे है और किनको उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप, टेबलेट या स्मार्टफोन योजना का लाभ देना है?
वर्तमान में इस पोर्टल पर कुल 27 लाख विद्यार्थियों का डाटा अपलोड किया जा चूका है जिनको अगले 2-3 महिनी में फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन योजना का लाभ दिया जायेगा.
UP Digi Shakti Portal Registration कैसे करे? Quick Process
- उत्तर प्रदेश Digiशक्ति पोर्टल पर जाइए – Click Here
- User Type सेलेक्ट कीजिये.
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालिए
- अंत में कैफ्चा भर कर Sign In पर क्लिक कीजिये.
- UP DigiShakti Registration कम्प्लीट हो जायेगा.
ऐसा ही प्रोसेस आपको कुछ वेबसाइट पर देखने को मिल जायेगा, जिन्होंने UP Digi Shakti Portal Registration के बारे में लिखा है.
लेकिन ऐसा करने से आपका रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर नहीं होगा. बल्कि यह प्रोसेस तो कॉलेज या डिपार्टमेंट में काम कर रहे अधिकारीयों के लिए है
जो लोग डीजीशक्ति पोर्टल पर स्टूडेंट का डाटा अपलोड करते है और उसको एप्रूव्ड करते है.
तो फिर क्या है UP Digiशक्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन का तरीका
सच कहूँ तो आप खुद से उत्तर प्रदेश डीजीशक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है
क्योंकि फ़िलहाल UP Digi Shakti Portal पर स्टूडेंट और Individual का रजिस्ट्रेशन सुरु हुआ ही नहीं है.
आपको फ्री टैबलेट योजना का लाभ लेने के लिए कुछ और करना पड़ेगा.
फ्री टैबलेट एवं स्मार्टफोन योजना का लाभ कैसे ले?
इस योजाना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ नहीं करना है बल्कि सारा काम आपके कॉलेज के स्टाफ करेंगे.
वही लोग आपका डाटाबेस तैयार करके आगे UP Digi Shakti Portal पर अपलोड करेंगे.
उसके बाद आपके डाटा को डिपार्टमेंट अधिकारी एप्रूव्ड करेंगे.
पुनः आपके नाम से टैबलेट या स्मार्टफ़ोन आल्लोट होगा और आपको मिल जायेगा.
इसके लिय आपको कहीं पर भी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करना है सारा काम आपके कॉलेज से होगा.
हाँ यदि आप सुनिश्चित करना चाहते है की आपको फ्री टैबलेट या स्मार्टफ़ोन योजना का लाभ मिले तो आप अपने कॉलेज में जा कर पता कर सकते है की जो डाटाबेस उन्होंने यूपी डीजीशक्ति पोर्टल पर अपलोड किया है उसमे आपका नाम है या नहीं.
UP Digi Shakti Portal Login कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 उत्तर प्रदेश डीजीशक्ति पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके https://digishaktiup.in/app वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 आगे आपको User Type सेलेक्ट करना है, और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरके Sign In बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
![UP Digi Shakti Portal Login](https://upyojana.net/wp-content/uploads/2022/01/UP-Digi-Shakti-Portal-Login.jpg)
स्टेप 3 साइन इन करते ही आपके सामने UP DigiShakti Portal का डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा.
यहाँ से आप स्टूडेंट का डाटाबेस पोर्टल पर अपलोड या अपडेट कर पाएंगे.
FAQ: UP Digi Shakti Registration & Login सम्बंधित सवाल-जवाब
उत्तर प्रदेश Digi शक्ति पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है?
वैसे तो अधिकारिक तौर पर आवेदन की अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन एक अनुमान के अनुसार डीजी शक्ति पोर्टल पर फ्री टैबलेट एवं स्मार्टफ़ोन योजान के लिए आवेदन अप्रैल 2023 तक लिया जायेगा.
Digi Shakti Portal Login कैसे करे?
ऊपर आर्टिकल में बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आ उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है.
क्या Digi Shakti Portal पर स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है?
नहीं डीजी शक्ति पोर्टल पर स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है. यह पोर्टल सिर्फ कॉलेज कर्मचारी एवं अधिकारिक लॉग इन के लिए बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं से सम्बंधित आर्टिकल
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति रजिस्ट्रेशन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Digi Shakti Registration Link & Login से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है Uttar Pradesh Digi Shakti Portal Registration & Login से सम्बंधित, तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.UPYojana.net रेगुलर विजिट कीजिये.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया
- Digi Shakti Portal Sign UP Online,
- Digi Shakti Portal App Download,
- Register on Digi Shakti Portal,
- UP Digi Shakti Portal Laptop Yojana,
- UP Digi Shakti Yojana,
- उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे,
- यूपी डीजी शक्ति पोर्टल लॉगिन,
- उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति पोर्टल आवेदन,