UP Caste Certificate Download 2023 | उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करे?

यदि आपने भी उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब आप UP Caste Certificate Download करना चाहते है

तो यह आर्टिकल यूपी कास्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

UP Caste Certificate Download Online उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से Uttar Pradesh Caste Certificate Downloae कैसे करे?

Caste Certificate UP PDF Download

आर्टिकलUP Caste Certificate Downlaod Online
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के लोग
ऑफिसियल वेबसाइटeSathi.up.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706

Uttar Pradesh Caste Certificate Download – Quick Process

  1. ई साथी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. यूजरनेम और पास्वोर्ड डालकर लॉगइन कीजिये
  3. अब निस्तारित आवेदन पर क्लिक कीजिये.
  4. अंत में कास्ट सर्टिफिकेट सेलेक्ट कर एप्लीकेशन नंबर पर क्लिक कीजिये.
  5. उत्तर प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट आपके सामने होगा.

अब आपको इस जाती प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर लेना है और इसका प्रिंटआउट निकल लेना है या स्क्रीनशॉट ले लेना है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र डाउनलोड करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये, आपका काम हो जायेगा.

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करे? Step By Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके ई साथी उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर Submit बटन पर क्लिक करके पोर्टल पर लॉगइन करना है जैसा निचे फोटो में है.

Login on Uttar Pradesh E sathi Portal at first time for Apply Online All available services

स्टेप 3 लॉग इन करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा यहाँ पर आपको निस्तारित आवेदन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश जाति निवास आय और सभी प्रमाणपत्र डाउनलोड करें ई साथी पोर्टल यूपी से

स्टेप 4 आगे आपके सामने जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Caste पर टिक (◉) कर देना है.

उसके बाद आपने इस आईडी से जितने भी कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन किया होगा उन सभी एप्लीकेशन की सूचि आपके सामने आ जाएगी. जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh Caste Certificate Download

स्टेप 5 एप्लीकेशन नंबर पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका जाती प्रमाणपत्र आ जायेगा जिसपर आपका नाम, एड्रेस और पूरा पता के साथ-साथ जाति भी देखने को मिल जायेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है

और उसका प्रिंटआउट निकलकर जहाँ चाहे वहाँ उसका इस्तेमाल कर सकते है.

FAQ: UP Caste Certifcate Download संबंधित सवाल-जवाब

Q1. अपना सवाल कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछिए?

Ans: उनका जवाब लिख कर मैं यहाँ पर अपडेट कर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UP Caste Certificate Download कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे:  Download, E District UP Caste Certificate Download, Uttar Pradesh Caste Certificate Download, Uttar Pradesh Jati Praman Patra Download, How can I Download My Caste Certificate in UP, उत्तर प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे, उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करे? इत्यादि.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी जाती प्रमाणपत्र डाउनलोड करने  से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

26 thoughts on “UP Caste Certificate Download 2023 | उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करे?”

  1. Hello sir ji,
    Mujhe SC ka cast certificate central format mai banvana hai to kya procedure hai aap batanye
    Thanks,
    Umakant Mahoviya

    Reply
  2. sir jisne onilne kiya hai cast certificate wahi se download hoga kya ydi nhi to kaise download kre sara step ko follow kr liya lekin hua nhi sir please inform me at 9661932375 name sharwan kumar

    Reply
  3. sir jisne apply kia hai sirf wahi se downolad hoga kya Account banane ke baad nistarit aawedan me koi record nhi aa rha hai

    Reply
  4. Update ke liye daalne pr kitne din mein update hota h?? Hume km time mein chahiye offline 12 din lg jaata h kya online mein jo jaata ho toh download krke kaam jldi ho jaaega

    Reply

Leave a Comment