UP किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखे @ Caneup.in | Cane UP Enquiry Online

अब आप मात्र 2 मिनट में ऑनलाइन गन्ना पर्ची कैलेंडर देख सकते है, इसके लिए आपको चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट Caneup.in पर जा जाना होगा.

Uttar Pradesh Kisan Ganna Parchi Calendar Kaise Dekhe

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की मोबाइल से उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैसे देखते है?

UP Ganna Parchi Calendar Check Online

आर्टिकलगन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखे
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के किसान भाई
चेकिंग टाइममात्र 2 मिनट
वेबसाइटCaneup.in & UPCane.gov.in
हेल्पलाइन1800 121 3203

उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैसे देखते है? Quick Process

  1. CaneUP.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. किसान भाई अपने… आँकड़े देखे बटन पर क्लिक कीजिये.
  3. पुनः कैप्चा भर कर View बटन पर क्लिक कीजिये.
  4. अंत में अपना जिला, फैक्ट्री, गाँव और नाम सेलेक्ट करना है.
  5. इतना करते ही उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची आपके सामने खुल कर आ जायेगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के जरिये यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देख सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Ganna Parchi Calendar Online Check करने में आपको परशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

UP Ganna Parchi Calendar Kaise Check Karen? स्टेप बाई स्टेप

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट Caneup.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए….. आँकड़े देखे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Ganna Parchi Calendar Check Online

स्टेप 3 अब आपको डाटा देखने के लिए दिया गया कैप्चा सही से देख कर भरना है और VIEW बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh Ganna Parchi Calendar

स्टेप 4 आगे आपको अपना जिला, फैक्ट्री का नाम, और अपने गाँव का नाम सेलेक्ट कर किसान का नाम सेलेक्ट करना है

सभी डिटेल्स सही-सही सेलेक्ट करते ही आपके सामने उस किसान के बारे में सभी जानकारी आपके सामने खुल कर आ जाएगी. जैसा निचे फोटो में है.

UP Ganna Parchi Calendar Online Dekhe

स्टेप 5 गन्ना पर्ची या गन्ना कैलेंडर देखने के लिए आपको निचे गन्ना कैलेंडर वाले बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Ganna Parchi Calendar Check Online UP

इतना करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर खुल कर आ जायेगा. जैसा ऊपर फोटो में है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देख सकते है.

FAQ: UP Ganna Parchi Calendar Check Online सम्बंधित सवाल-जवाब

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2022 कैसे देखे?

इसके लिए आपको https://caneup.in वेबसाइट पर जाना होगा और किसान भाई अपना अकड़ा देखे बटन पर क्लिक करना होगा.

यूपी गन्ना पर्ची देखने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने की ऑफिसियल वेबसाइट caneup.in है.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये.

हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करेंगे.

आर्टिकल अच्छा लगा तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमें सोशल मिडिया पर जरुर फॉलो करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment