उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत करने के लिए UP Anti Corruption Portal को लंच किया है,
इस पोर्टल की मदद से उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक किसी भी विभाग अथवा अफसर के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर पाएंगे.
शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद उस विभाग अथवा अफसर के खिलाफ जाँच की जायेगी, और यदि वह दोषी पाये जाते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
ऐसे में यदि आप भी यूपी एंटी करप्शन पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण करना चाहते है या फिर आपके द्वारा किये गए शिकायत की स्थिति देखना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
Uttar Pradesh Anti Corruption Bureau in Hindi
आर्टिकल | यूपी एंटी करप्शन ब्यूरो रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
लाभ | भ्रष्टाचार पर लगाम |
डायरेक्ट लिंक | Check Now |
विभाग | लोक शिकायत विभाग, यूपी |
वेबसाइट | UP Anti Corruption |
UP Anti Corruption Complaint Registration कैसे करे?
- जनसुनवाई के यूपी एंटी करप्शन पोर्टल पर जाइए – UP Anti-Corruption
- शिकायत पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
- मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
- कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिये.
- अंत में सुरक्षित करे बटन पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही UP Anti Corruption Portal पर आपका Complaint Register हो जायेगा और आपको एक मैसेज भी आ जायेगा जिसमे आपके आपको शिकायत संख्या देखने को मिल जाएगी.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर यूपी एंटी करप्शन पोर्टल पर शिकायत रजिस्ट्रेशन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश जनसुनवाई समाधान के एंटी करप्शन पोर्टल पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और शिकायत पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भर कर ओ०टी०पी० भेजें बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर 5 अंको का OTP आएगा जिसे वेरीफाई करने के लिए खली बॉक्स में OTP डालकर सबमिट करें बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 सबमिट करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको आवेदक का नाम, आवासीय पता, भ्रष्ट अधिकारी अथवा विभाग का नाम जिसके विरुद्ध शिकायत दर्ज किया जा रहा हो, अधिकारी का पदनाम/स्तर, जनपद और तहसील, इत्यादि सही-सही भरना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 आगे फॉर्म में आपको साक्ष्य या प्रूफ के लिए ऑडियो या विडियो अपलोड करना है, और संदर्भ सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना है. आप चाहे तो Youtube पर भी अपने प्रूफ विडियो या ऑडियो को अपलोड कर उसका लिंक दे सकते है.
स्टेप 7 पुनः जाँच एवं कन्फर्म करने करने के लिए कहा जायेगा की जो डिटेल्स अआपने फॉर्म में भरा है वो सही-सही हैं की नहीं, यहाँ पर आपको शिकायत सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 8 सुरक्षित करते ही आपका शिकायत यूपी एंटी करप्शन पोर्टल पर दर्ज हो जायेगा और आपके सामने कुछ प्रकार का स्क्रीन खुल कर आ जायेगा.
जहाँ पर आपको आपकी शिकायत संख्या देखने को मिल जाएगी, इसी शिकायत संख्या की मदद से आप UP Anti Corruption Portal Complaint Status Check कर पाएंगे और जान पाएंगे की आपके शिकायत का निवारण हुआ या नहीं?
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल पर कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
FAQ: UP Anti Corruption Portal Registration सम्बंधित सवाल-जवाब
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार शिकायत कहाँ करे?
भ्रष्टाचार सम्बंधित शिकायत करने के लिए आपको कहीं भी जाने की कोई जरुरत नहीं है, अब आप घर बैठे UP Jansunwai Portal के माध्यम से शिकायद दर्ज कर सकते है.
यूपी एंटी करप्शन ब्यूरो क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक ऐसा विभाग जो भ्रष्टाचार को रोकने एवं उसे कम करने के लिए काम करता है उसे UP Anti Corruption Bureau कहते है.
उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन ब्यूरो मोबाइल नंबर क्या है?
यूपी एंटी करप्शन सम्बंधित शिकायत या समाधान के लिए हेल्प्लिन नंबर 9454401866 अथवा 1076 / 09450966551 है.
अब आपकी बारी, कृपया कमेंट कीजिये
कैसा लगा हमारा यह आर्टिकल आपको? निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताइए. हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही देंगे.
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो भी आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखेंगे.
अच्छा लगा? तो शेयर कीजिये ! क्योंकि ज्ञान बाटने से बढ़ता है
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है, तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर कीजिये.
शेयर करने से उनको भी इसके बारे में जानकारी मिलेगी एवं उनको भी अच्छा लगेगा की आपने उनके साथ एक बढ़िया जानकारी शेयर की है.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Itni acchi jankari itne aasan shabdon mein dene ke liye बहुत-बहुत dhanyvad, isase samaj ke shoshit logon Ko avashya Labh milega