UP Cast Certificate Status Check 2022 | उत्तर प्रदेश जातीप्रमाण स्टेटस चेक कैसे करे?

UP Caste Certificate Status: यदि आपने भी उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन कर दिया है तो अब उत्तर प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट स्टेटस चेक जरुर करना चाहिए,

Cast Certificate Status Check UP उत्तर प्रदेश जातीप्रमाण स्टेटस चेक कैसे करे

क्योंकि तभी आपको पता चलेगा की आपका जाती प्रमाणपत्र जारी किया गया है या नहीं और कब तक आपका जाती प्रमाणपत्र बन जायेगा.

वैसे तो जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 2-3 सप्ताह के भीतर प्रमाणपत्र बन जाता है.

लेकिन कभी-कभी तकनिकी खराबी, सरकारी छुट्टी और कर्मचारी या अधिकारी की मनमानी के चलते ज्यादा समय लग जाता है.

Edistrict.up.nic.in Caste Certificate Status Check

आर्टिकलUP Caste Certificate Status Check
चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटEdistrict.up.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0522-2304706
ईमेल आईडी[email protected]

उत्तर प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट स्टेटस चेक कैसे करे?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके ई डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप #2. क्लिक करते आपके सामने कुच्छ इस प्रकार का पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Caste Certificate Status Check on E District Uttar Pradesh official website

स्टेप #3. अब आपके सामने STATUS TRACKING का एक पॉपअप खुल कर आएगा. जिसमे आपको 15 अंको का Application Number या आवेदन संख्या भरना है और सर्च आइकॉन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Enter 15 Digit Application Number and Click on Search Icon for Online Caste Certificate Status Check UP

स्टेप #4. सर्च करते ही आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति वाला पेज का खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र का स्टेटस देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक

स्टेप #5. विवरण हेतु क्लिक करें बटन पर क्लिक करके आप तारीख के हिसाब से देख सकते है की आपका आवेदन किस तारीख को कहाँ पहुँचा है. जैसा निचे फोटो में है.

Date by Date Status of Uttar Pradesh Caste Certificate

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से Uttar Pradesh Cast Certificate Status Check कर सकते है. और जान सकते है की आपका आवेदन कहाँ तक पहुँचा है.

FAQ: UP Online Caste Certificate Status Check सम्बंधित सवाल जवाब

Q1. UP Caste Certificate बनवाने में कितना समय लगता है?

Ans: उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए 15-20 दिन का समय लगता है. यदि आपको जल्दी बनवान है तो आप तत्काल जाती प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है.

Q2. उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र आवेदन रिजेक्ट क्यों हो जाता है?

Ans: ऑनलाइन जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए फॉर्म भरते समय कुछ गलत जानकारी भरने की वजह से या सही डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करने की वजह से UP Caste Certificate Application Reject हो जाता है.

Q3. Caste Certificate Status UP Check करने पर प्रोसेसिंग में बता रहा हो तो क्या करे?

Ans: तब तो आपको और कुछ दिन इंतजार करना होगा, तभी आपका जाती प्रमाणपत्र बन पायेगा. यदि आपको बहुत जल्दीबाजी है तो आप अपने ब्लॉक में कर अधिकारी से मिल सकते है. सायद आपका काम जल्दी हो जाए.

उत्तर प्रदेश सरकार की अन्य योजनाएँ

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbUttar Pradesh Caste List कैसे देखे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More ImpingementUP E District Citizen Registration रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More ImpingementUttar Pradesh Calendar 2021 Download

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल Cast Certificate Status Check UP यानि उत्तर प्रदेश जातीप्रमाण स्टेटस चेक कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Caste Certificate Online Status Check करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र स्टेटस चेक कैसे करे?, यु पि जाति प्रमाण पत्र आवेदन स्टेटस चेक ऑनलाइन, UP Online Caste Certificate Status, Know My Caste Certificate Status in UP, EDistrict UP Caste Certificate Status, Edistrict.up.nic.in Caste Certificate Status, Check Caste Certificate Application Status in UP इत्यादि.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.

यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है Uttar Pradesh Caste Certificate Online Status Check करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख मुझे जरुर बताइए.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे काम करूँगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

1 thought on “UP Cast Certificate Status Check 2022 | उत्तर प्रदेश जातीप्रमाण स्टेटस चेक कैसे करे?”

  1. ग्राम बैड़ारी एहतमाली पोस्ट बैड़ारी मुस्तहकम ज़िला (बस्ती) उत्तर प्रदेश
    घाघरा नदी के तेज़ कटान से लोग हुए परेशान
    गांव के करीब पहुंचा कटान लोगों ने प्रशासन से
    कटान रोकने की अपील की
    उत्तर प्रदेश की सरकार अपनी आंख और कान बंद कर रखी है | कोई सुनवाई नहीं कोई जवाब नहीं लोगों का घर कटने वाला है लोग बेघर होने जा रहे हैं| कृपया आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है की इस मैसेज को सरकार तक पहुंचाने की कृप्या करें ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
    धन्यवाद. Location== Bairari Ahatmali

    Reply

Leave a Comment