UP Voter List Download PDF 2022 | उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

UP Panchayat Voter List: उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आ चूका है ऐसे में आप सोच रहे होंगे की आपका नाम यूपी वोटर लिस्ट में है या नहीं?

यदि आप भी UP Voter List Download करना चाहते है और देखना चाहते है की इस बार होने वाले चुनाव में आपको वोट देने का अवसर मिलेगा या नहीं?

UP Voter List Download PDF उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे UPYojana.net

तो इसके लिए आपको यह आर्टिकल UP Voter List Download PDF अंत तक जरुर पढ़ना होगा.

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से उतर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

Up Voter List Download Online

आर्टिकलउत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड
ऑफिसियल वेबसाइटSec.up.nic.in
हेल्पलाइन नंबर Click Here
ईमेल आईडी [email protected]

उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लाभ

यूपी सरकार के द्वारा वोटर लिस्ट डाउनलोड कारने की सुविधा से राज्यों के सभी नागरिको को ये लाभ हुआ है की वे घर बठे ही आपना Voter List Download कर सकते है उन्हें कही जाने की जरूरत नहीं है .जिससे की समय की बचत होती है .

UP Voter List Download कैसे करे?

उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट आप दो अलग-अलग तरीको से और उत्तर प्रदेश की 2 अलग-अलग वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. ये दोनों वेबसाइट निम्नलिखित है

  • Ceouttarpradesh.nic.in
  • Sec.up.nic.in

उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट Ceouttarpradesh.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड कैसे करे?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके CEO Uttar Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 आगे आपको अपना District और AC सेलेक्ट करना है. उसके बाद Show बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 अब आपके सामने आपके जिले के सभी Polling Station (बूथ) का नाम और बूथ संख्या खुल कर आ जायेगा.

आपको जिस पोलिंग स्टेशन का वोटर लिस्ट डाउनलोड करना है उसके सामने बने View बटन पर आपको क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Voter List PDF Download Online from ceouttarpradesh.nic.in

स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने Elector Roll Pdf देखने और डाउनलोड करने का पेज खुल कर आ जायेगा. आपको कैप्चा भरना है और View/Download बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Solved Captcha for Download UP Voter List Online

स्टेप 5 अब आपके सामने आपके गाँव या क्षेत्र के वोटर लिस्ट की पीडीऍफ़ फ़ाइल खुल जाएगी. इस वोटर लिस्ट में आपको सभी लोग नाम, पिता का नाम, वोटर आईडी कार्ड नंबर इत्यादि देखने को मिल जायेगा.

साथ ही साथ आपको विधानसभा क्षेत्र की संख्या व नाम देखने को मिल जायेगा और आपके क्षेत्र में कितने पुरुष और कितनी महिला मतदाता है यह भी देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से Ceouttarpradesh.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट से उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते है.

चलिए अब जानते है दूसरा तरीका की स्टेट इलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट से UP Voter List Download कैसे करे?

Sec.up.nic.in की वेबसाइट से UP Voter List Download कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक करके State Election Commission UP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको स्थानीय विवरण में जनपद, विकास खण्ड और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है और निचे आपको व्यक्तिगत विवरण में मतदाता का नाम वाले खाली बॉक्स में केवल खली स्पेस डालकर छोड़ देना है.

फिर आपको कैप्चा भर कर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 3 सर्च करते ही आपके सामने आपके सामने आपके ग्राम पंचायत के मतदाताओं की सूचि आपके सामने खुल कर आ जाएगी.

आप Print बटन पर क्लिक करके पुरे लिस्ट को प्रिंट भी कर सकते है. साथ ही साथ यदि आप सिर्फ एक व्यक्ति की मतदाता पर्ची प्रिंट करना चाहते है तो प्रिंट पर्ची पर क्लिक करके मतदाता पर्ची भी प्रिंट कर सकते है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Voter List Download from Sec.up.nic.in website

FAQ: UP Voter List Download सम्बंधित सवाल जवाब

Q1. यूपी ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

Ans: ऊपर बताये गए मात्र 5 स्टेप्स को फॉलो करके आप उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट की pdf फ़ाइल डाउनलोड कर सकते है.

Q2. UP Voter List Download करने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन है?

Ans: उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए दो वेबसाइट है.
1. Ceouttarpradesh.nic.in
2. Sec.up.nic.in

Q3. यूपी मतदाता सूचि डाउनलोड करने में कितना समय लगता है?

Ans: यदि आपके इन्टरनेट की स्पीड अच्छी है तो मात्र 2 मिनट में आप यूपी मतदाता सूचि डाउनलोड कर सकते है.

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल UP Voter List Download PDF | उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Voter List PDF Download करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: UP Voter List PDF Download Online, Voter List Download UP pdf, वोटर लिस्ट डाउनलोड UP pdf, वोटर लिस्ट डाउनलोड UP, Gram Panchayat Voter List UP, UP Gram Panchayat Chunav Voter List Download इत्यादि.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.

यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है Uttar Pradesh Voter List Download करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख मुझे जरुर बताइए.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे काम करूँगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

2 thoughts on “UP Voter List Download PDF 2022 | उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?”

    • Mukesh Jee aap article me bataye gaye step ko follow karke UP Voter List download kar sakte hai. yadi aapko pareshani ho rahi hai to aap hame Email kijiye [email protected] par main aapko aapke village ki Voter List Download karke whatsapp ya email par send kar dunga. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment