UP e Pass Online: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लग गया है ऐसे में यदि आप कहीं जाना चाहते है तो आपको E-Pass बनवान होगा. ई पास को दिखा कर ही आप कहीं जा सकते है.

यदि आपको किसी शादी विवाह में या किसी विशेष परिस्तिथि में वाहन से कहीं भी और किसी भी काम से जाना है तो आपके पास UP E-Pass होना बहुत ही जरुरी है.
Uttar Pradesh E-Pass Online Apply 2021
उत्तर प्रदेश ई पास ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके E-Pass Registration पेज पर जाना है.
स्टेप #2. अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भर कर GENERATE OTP बटन पर करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटिपि आएगा, आपको OTP वेरीफाई करना है. उसके बाद आपके सामने ई पास रजिस्ट्रेशन के लिए एक पेज खुल कर आ जायेगा.
स्टेप #4. E-Pass Registration Form में पूछि गई जानकारी सही-सही भरना है, जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, एड्रेस, पूरा पता, पास एरिया (जिला में/जिला से बहार), जहाँ जाना है, किस लिए जाना है?, किस तारीख को जाना है और कब आना है, आधार नंबर इत्यादि.
स्टेप #5. सभी जानकारी भरने के बाद आपको आधार कार्ड और फोटो अपलोड करना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
सबमिट करते ही उत्तर प्रदेश ई पास बनवाने के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक कम्प्लीट हो जायेगा और जल्दी ही आपका आवेदन स्वीकृत होने पर आपका ई पास बन जायेगा.
Uttar Pradesh E-Pass Status Check Online
उत्तर प्रदेश ई पास स्टेटस चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.
स्टेप #1. निचे बटन पर क्लिक करके E-Pass Status चेक करने के लिए Track Your Application पेज पर जाना है.
स्टेप #2. अब आपको अपना Registration Number और मोबाइल नंबर डालकर Search Your Application पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. सर्च करते ही आपका एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई दे देगा. की आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं या अभी पेंडिंग में है.
Uttar Pradesh E-Pass Download कैसे करे?
स्टेप #1. उत्तर प्रदेश ई पास डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा
स्टेप #2. आगे अपना Registration Number और मोबाइल नंबर डालकर Search करना होगा.
स्टेप #3. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा यहाँ पर यदि आपका ई पास बन गया होगा तो यही पर डाउनलोड का आप्शन आ जायेगा. नहीं तो पेंडिंग में होगा तो पेंडिंग लिखा हुआ आएगा.
Uttar Pradesh e-Pass Helpline Number
कोरोना के दुसरे लहर के कारण घोषित लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश ई पास बनवाने के लिए या ई पास से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते है.
Uttar Pradesh Covid Control Room Contact Number: 9454441081(whatsapp) / 0522-2238084 / 0522-2235083 / 0522-2215219
FAQ: UP e Pass सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. उत्तर प्रदेश ई पास बनने में कितना समय लगता है?
Ans: वैसे तो नॉर्मली यह 24 घंटे में बन जाता है लेकिन कभी कभी तकनिकी खराबी होने की वजह से कुछ ज्यादा समय भी लग सकता है.
Q2. ई पास बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?
Ans: युपि ई पास बनवाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और एक फोटो लगेगा. उसके साथ-साथ आप जिस कारण से घर से बहार निकलना चाहते है उसका प्रमाण पत्र भी लगेगा.
Q3. Uttar Pradesh e-Pass की वैद्यता कितने समय के लिए होगी?
Ans: आवेदन करते समय आपने जितने टाइम के लिए ई पास बनवाया होगा यह उतने ही समय के लिए वैलिड होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार की अन्य योजनाएँ
![]() | उत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? |
![]() | उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? |
![]() | उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें? |
![]() | उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र कैसे बनवाएं? |
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल UP E-Pass Online Apply | उत्तर प्रदेश ई पास कैसे बनवायें? आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Uttar Pradesh e-Pass से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: UP E-Pass Online Apply कैसे करे,UP E-Pass Status Check कैसे करे, UP E-Pass Download कैसे करे, उत्तर प्रदेश ई पास कैसे बनवाएँ इत्यादि.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.
यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है Uttar Pradesh E Pass से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख मुझे जरुर बताइए.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.