Uttar Pradesh NREGA Job Card List 2021-22 | यूपी नरेगा जॉब कार्ड सूचि देखे

यदि आप भी महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MANREGA) के तहत उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है

Uttar Pradesh NREGA Job Card List यूपी नरेगा जॉब कार्ड सूचि देखे

और जानना चाहते है की UP NAREGA Job Card List में आपका नाम है या नहीं? तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

NAREGA Job Card List UP 2021-22

आर्टिकलयूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखे
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
लाभ 90 -100 दिन गारंटी रोजगार
वेबसाइटNAREGA.nic.in

उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे? Quick Process

  • Step 1 MANREGA Panchayats GP/PSZP की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  • Step 21 Gram Panchayats पर क्लिक कीजिये.
  • Step 3 Generate Reports – Job Card पर क्लिक कीजिये.
  • Step 4 अपने राज्य UTTAR PRADESH पर सेलेक्ट कीजिये.
  • Step 5 अंत में Financial Year, District, Block और Panchayat सेलेक्ट कर PROCEED पर क्लिक कीजिये.

उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आपके सामने होगा और आपके गाँव क्षेत्र के सभी लोगो का नाम देखने को मिल जायेगा जिनका नाम महात्मा गाँधी नरेगा जॉब कार्ड सूचि में है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.

UP NAREGA Job Card List Check कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके MANREGA (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act.) की वेबसाइट के Gram Panchayats वाली पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको Panchayats के निचे दिए गए Gram Panchayats वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh NAREGA Job Card List Gram Panchayats Wise

स्टेप 3 अब आपके सामने जो पेज खुलेगा यहाँ आपको Generate Reports – Job Card, Job Slip , MSR Register , Pending Works, UC पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Generate Reports - Job Card, Job Slip , MSR Register , Pending Works, UC

स्टेप 4 आगे आपके सामने सभी राज्यों की सूचि खुल कर आ जाएगी. यहाँ आपको निचे जाना है और Uttar Pradesh पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Select Uttar Pradesh State for UP NAREGA Job List Check

स्टेप 5 आगे आपको Financial Year सेलेक्ट करना है और निचे अपना जिला, ब्लॉक, पंचायत सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करना है.

Select District Block and Panchayat for UP NAREGA Job Card  List Check

स्टेप 6 प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको List of Worker with Aadhar No. (UID No.) करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6 अब आपके सामने आपके गाँव क्षेत्र के सभी लोगो के नाम की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिनका नाम उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में है. जैसा निचे फोटो में है.

UP NAREGA Job Card List Check कैसे करे

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है और जाँच कर सकते है की आपका नाम उत्तर परदेश नरेगा जॉब लिस्ट में है या नहीं?

FAQ: UP NAREGA Job Card List Check Online सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1 यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में मेरा नाम नहीं है मैं क्या करूं?

Ans: उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड सूचि में यदि आपका नाम नहीं है तो आपको अपने ग्राम में पंचायत सेवक या प्रधान से संपर्क करना होगा वो आवेदन फॉर्म भर कर आपका नाम इस लिस्ट में जोड़ देंगे.

Q2 उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने में कितना समय लगेगा?

Ans: मात्र 2-3 मिनट में ! जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने. मात्र 2 से तिन मिनट में आप यूपी नरेगा जॉब कार्ड सूचि में अपना नाम देख सकते है.

उत्तर प्रदेश राज्य सम्बंधित अन्य आर्टिकल

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Uttar Pradesh NREGA Job Card List” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे यूपी नरेगा जॉब कार्ड सूचि देखने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : Uttar Pradesh NREGA Job Card List, UP NAREGA Job Card List Check, NAREGA Job Card List UP, उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड सूचि देखे, यूपी नरेगा जॉब कार्ड सूचि चेक कैसे करे?

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

सोशल मिडिया पर हमें फॉलो कीजिये

Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here
Follow on TwitterClick Here

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड सूचि चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

Leave a Comment