यदि आप भी उत्तर प्रदेश मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है और मात्र 10 दिन में निवास प्रमाणपत्र बनवाना चाहते है
तो यह आर्टिकल उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से UP Nivas Praman Patr Online Apply कैसे करे? और इसे बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?
उत्तर प्रदेश स्थाई निवास प्रमाण पत्र आवेदन
आर्टिकल | यूपी निवास प्रमाणपात्र अप्लाई ऑनलाइन |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
आवेदन शुल्क | 15 रूपया |
वेबसाइट | eDistrict.up.gov.in & eSathi.up.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0522-2304706 |
उत्तर प्रदेश मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें? Quick Process
- Step 1 उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल पर जाइए. – eSathi UP
- Step 2 यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कीजिये.
- Step 3 आवेदन पत्र सेवा > निवास प्रमाण पत्र पर क्लिक कीजिये.
- Step 4 आवेदन पत्र में सभी जानकारी भर कर डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.
- Step 5 अंत में Submit कर 15 रुपये का पेमेंट कीजिये.
उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन प्रोसेस कंप्लीट हो जायेगा और आपके सामने निवास प्रमाण पत्र आवेदन की रिसीविंग आ जाएगी. जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर उत्तर प्रदेश मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट
- राशन कार्ड या बिजली बिल
- वोटर आईडी कार्ड
- कलर फोटो
- स्वघोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Uttar Pradesh Resident Certificate Online Apply कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर पदेश ई-साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको आवेदन पत्र :- प्रमाण पत्र सेवा मेनू के निचे दिए गए ऑप्शन निवास प्रमाण पत्र पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके सामने उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरनी है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर निवास प्रमाण पत्र बनवाने का कारण बताना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 आगे आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और आवेदन फॉर्म सबसे निचे दिए गए दर्ज करें बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 7 दर्ज करते ही आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म पूरा भर हुआ खुल कर आ जायेगा. आपको सभी जानकारी एक बार सही-सही मिला लेनी है. उसके बाद आपको सबसे निचे सेवा शुल्क का भूटान बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 8 अब आपको अपने UPI या QR कोड के जरिये 15 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना है. (डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा)
स्टेप 9 पेमेंट कंप्लीट होते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के बाद जो रिसीविंग मिलता है वो आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
आपको इस रिसीविंग का स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
तो इस पराक्र से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, और मात्र 10 दिन में अपना मूल निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते है.
उतर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट साइज़
डॉक्यूमेंट | स्कैन साइज़/फोर्मेट |
फोटो | 50 kb से कम / jpg |
आधार कार्ड | 200 kb से कम / jpg |
राशन कार्ड | 200 kb से कम / jpg |
स्वघोषण पत्र | 200 kb से कम / jpg |
FAQ: उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र बनवाने में कितना रूपया लगता है?
Ans: यूपी निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको 15 रुपये का भुगतान करना होगा.
Q2. उत्तर प्रदेश में निवास प्रमाण पत्र की वैलिडिटी कितने दिन तक होती है?
Ans: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले निवास प्रमाण पत्र की मान्यता/वैलिडिटी 3 वर्षो तक होती है.
Q3. उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र किसके द्वारा जारी किया जाता है?
Ans: उत्तर पदेश में निवास प्रमाण पत्र ब्लॉक लेबल पर तहसीलदार के द्वारा जारी किया जाता है.
Q4. उत्तर पदेश निवास प्रमाण पत्र बनने में कितना दिन लगता है?
Ans: आम तौर पर यूपी निवास प्रमाण पत्र बनने में 10 से 15 दिन लगता है. लेकिन कभी कभी तकनिकी खारबी एवं अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से बनने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है.
उत्तर प्रदेश में अन्य सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवायें
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Uttar Pradesh Resident Certificate Online Apply करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Uttar Pradesh Nivas Praman Patra Online Apply, UP Domicile Certificate Apply Online, Niwas Praman Patra Uttar Pradesh Apply Online, Uttar Pradesh e-District Resident Certificate Apply, UP Resident Certificate Apply Fees, मूल निवास प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश ऑनलाइन अप्लाई, उत्तर प्रदेश मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं, यूपी निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, उत्तर प्रदेश निवास प्रमाणपत्र कैसे बनवायें? इत्यादि.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है UP Domicile Certificate Apply Online करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र कैसे भरना है
Adit jee jaise normal form bharte hai jisme naam, pita ka naam, address ityadi rahta hai waise hi aapko Swapramadit Ghoshana Patr Bharna hai. OK Thank You.
Some error has been occured due to any of the following reason
Sir mere ID pr bar bar ese aata he or me File bhi upload nhi kr pata hu
Gaurav Kumar jee jo file aap upload kar rahe honge uska size ya formate alag hoga isliye aisa error ata hai, Please aap sahi size aur formate me file upload kijiye. OK Thank You.