उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2021 New Vridha Pension Scheme List UP (Uttar Pradesh)

उत्तर प्रदेश सामाजिक पेंशन पोर्टल SSPY-UP.GOV.IN पर यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना सूचि देखना बहुत ही आसान है

मात्र 2 मिनट में आप अपने जनपद के सभी लोगो की वृद्धा पेंशनर सूचि चेक कर सकते है और उस सूचि में अपना नाम भी देख सकते है

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट New Vridha Pension Scheme List UP (Uttar Pradesh)

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से नयी उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कैसे करे? और यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना लाभार्थी सूचि कैसे देखें?

UP Old Age Pension List Check Online

आर्टिकल यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट
मोडऑनलाइन चेक करे
लाभार्थीवृद्धा पेंशन लाभुक
वेबसाइटsspy-up.gov.in
हेल्पलाइन18004190001

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कैसे करे? Quick Process

Step 1 यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना की वेबसाइट पर जाइए – Click Here

Step 2 निचे स्क्रॉल कर पेंशनर सूची (2021-22) पर क्लिक कीजिये.

Step 3 अपना जनपद/जिला सेलेक्ट कीजिये.

Step 4 ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के विकासखण्डं/नगर निकाय को सेलेक्ट कीजिये.

Step 5 अंत में अपना ग्राम पंचायत और गाँव सेलेक्ट कीजिये.

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट आपके सामने होगी, यहाँ पर आप आपने गाँव के उन सभी लोगो की सूचि देख पाएंगे जिन्हें यूपी वृद्धा पेंशन योजान का लाभ मिलता है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Vridha Pension List चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

SSPY UP Vridha Pension Yojana List कैसे देखे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाइए.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और पेंशनर सूची के निचे बने पेंशनर सूची (2021-22) या पेंशनर सूची (2020-21) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

SSPY UP Vridha Pension Yojana List Check Online

स्टेप 3 आगे आपके सामने कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन राशी वर्ष 2021-22 या 2020-21 में जारी की गई है उनकी सूचि जनपद वार आपके सामने खुल कर आ जाएगी.

यहाँ पर आपको अपने जनपद या जिला के नाम के ऊपर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Select Your District or Janpad for Uttar Pradesh Old Age Pension Yojana List Check Online

स्टेप 4 आगे यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको अपना विकासखंड सेलेक्ट करना है और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको अपना नगर निकाय सेलेक्ट करना है और अपने विकासखंड या नगर निकाय पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट देखे

स्टेप 5 अंत में आपको अपना ग्राम पंचायत और गाँव सेलेक्ट करना है, अब आपके सामने आपके गाँव के उन सभी लोगो की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिनको उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिलता है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है और अपना यूपी ओल्ड एज पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

UP Vridha Pension Yojana List Check

FAQ: UP Vridha Pension Yojana List Check संबंधित सवाल-जवाब

Q1 उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

Ans: इसके लिए आपको sspy-up.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और पेंशनर सूचि पर क्लिक करना होगा.

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे New UP Vridha Pension List Check करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: UP Vridha Pension Scheme List, UP Vridha Pension Yojana List, UP Old Age Pension Scheme List, SSPY UP Vridha Pension List, Uttar Pradesh Old Pension Yojana List, उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशनर सूचि, वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें UP (उत्तर प्रदेश), उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लाभार्थी सूचि देखें इत्यादि

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी वृद्धा पेंशन योजना लाभार्थी सूचि या Vridha Pension Name List UP देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

2 thoughts on “उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2021 New Vridha Pension Scheme List UP (Uttar Pradesh)”

    • OK Padam Chand Jee. As you wish we will do that. Aap Comment karte samay jo email ID aur Name use karte hai usako Auto fill mode me active kar dijiye. Aapka kam ho jayega. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment