उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजन का लाभ लेने के लिए आपका नाम Vidhwa Pension List UP में जरुर होना चाहिए. ऐसे में यदि आप भी उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना सूचि देखना चाहते है
तो यह आर्टिकल UP Widow Pension Scheme List Check Online अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम SSPY.UP.GOV.IN की वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश निराश्रित महिला पेंशन योजन लिस्ट कैसे देखे इसी के बारे में जानने वाले है.
UP Widow Pension Scheme List PDF
आर्टिकल | उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट |
लाभार्थी | निराश्रित महिला |
लाभ | रु० 500 पेंशन प्रतिमाह |
वेबसाइट | sspy-up.gov.in |
हेल्पलाइन | 18004190001 |
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे? Quick Process
Step 1 यूपी विधवा पेंशन योजना की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
Step 2 निचे स्क्रॉल कर पेंशनर सूची (2021-22) या (2020-21) पर क्लिक कीजिये.
Step 3 अपना जिला/जनपद सेलेक्ट कीजिये.
Step 4 आगे अपना विकासखण्डं/नगर निकाय सेलेक्ट कीजिये.
Step 5 अंत में अपना पंचायत ए वंगाँव सेलेक्ट कीजिये.
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजन लिस्ट आपके सामने होगी, यहाँ पर आपको आपके गाँव के उन लोगो का नाम देखने को मिल जायेगा जिन्हें Uttar Pradesh Vidhwa Pension Yojan का लाभ मिलता है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Widow Pension Scheme List चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये, आपका कम हो जायेगा.
यूपी निराश्रित महिला पेंशन योजना लिस्ट चेक कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट के निराश्रित महिला पेंशन वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और पेंशनर सूची के निचे पेंशनर सूची (2021-22) या पेंशनर सूची (2020-21) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने विधवा पेंशन योजना लाभार्थी सूचि जनपद वार खुल कर आ जाएगी. यहाँ पर आपको अपने जनपद या जिला के नाम पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 आगे आप विधवा पेंशन:ग्रामीण क्षेत्र एवं विधवा पेंशन:शहरी क्षेत्र की लिस्ट जाँच करने वाले पेज पर आ जायेंगे.
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको अपने विकासखंड पर क्लिक करना है और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको अपने नगर निकाय पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अंत में आपको अपना पंचायत एवं गाँव सेलेक्ट कर उसपर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने आपके गाँव के उन सभी लोगो के नाम का लिस्ट खुल कर आ जायेगा, जिनको उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना का लाभ मिलता है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है.
FAQ: UP Widow Pension Scheme List PDF संबंधित सवाल-जवाब
Q1 यूपी विधवा पेंशन सूची में अपना नाम कैसे चेक करे?
Ans: इसके लिए आपको https://sspy-up.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और पेंशनर सूचि पर क्लिक करके अपना जिला>ब्लॉक>पंचायत>गाँव/शहर सेलेक्ट करना होगा.
Q2 उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजान लिस्ट में मेरा नाम नहीं है, क्या करू?
Ans: यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन करने के 1 महीने के भीतर आपका आवेदन स्वीकृत हो जायेगा और आपका नाम उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजन लिस्ट में जुड़ जायेगा.
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UP Vidhwa Pension List Check Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना सूचि देखने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: SSPY UP Vidhwa Pension Scheme List, SSPY UP Widow Pension Scheme List Check, विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश, निराश्रित महिला पेंशन योजन लिस्ट यूपी, एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना विधवा पेंशन योजन लिस्ट चेक ऑनलाइन उत्तर प्रदेश, यूपी विधवा पेंशन लिस्ट चेक ऑनलाइन, इत्यादि
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी विधवा पेंशन लाभार्थी सूचि या Widow Pension Name List UP देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !