UPPCL New Bijli Connection Apply Online 2024 ऐसे करे झटपट कनेक्शन के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश में

यदि आप भी अपने माकन, दुकान या व्यवसाय के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको UP New Bijli Connection Apply करना होगा और उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन लेना होगा.

मात्र 5 मिनट में ही आप उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और झटपट कनेक्शन प्राप्त कर सकते है.

UP New Electricity Connection Apply Online उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन आवेदन कैसे करे by UPYojana.net.jpg

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन आवेदन कैसे करे? इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? और यूपी में नया बिजली कनेक्शन चार्ज कितना रुपया है?

UP New Bijli Connection Apply Online 2024

आर्टिकलयूपी नया बिजली कनेक्शन आवेदन
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
वेबसाइटuppclonline.com
हेल्पलाइन1912
होमपेजUPYojana.net

UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Limited)

उत्तर प्रदेश में UPPCL अर्थार्त उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत चार कंपनिया आती है जो पुरे राज्य में बिजली वितरण एवं बिजली सप्लाई का काम करती है.

  • Purvanchal Vidyut Vitran Nigam LTD.
  • Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam LTD.
  • Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam LTD.
  • Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam LTD.

नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपके क्षेत्र में कौन सी कंपनी बिजली वितरण एवं सप्लाई काम करती है?

उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Quick Process

  1. उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर जाइए – UPPCL.ORG
  2. Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection) पर क्लिक कीजिये.
  3. पुनः नए पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करे पर क्लिक कीजिये.
  4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये और पंजीकृत कीजिये.
  5. अंत में OTP वेरीफाई करके REGISTER बटन पर क्लिक कीजिये.

उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके यूपी झटपट बिजली कनेक्शन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Apply for New Electricity Connection in Uttar Pradesh (Jhatpat Connection)

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट UPPCL.ORG पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और CONNECTION SERVICES ऑप्शन के निचे दिए गए Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 अब आपके सामने नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली का पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ अपर आपको नयें पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 अब आपके सामने Registration फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा भरना है और पंजीकृत करे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5 अब नए बिजली कनेक्शन के लिए आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा.

इसी लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से आप UPPCL Jhatpat पोर्टल पर बिजली नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे.

स्टेप 6 पोर्टल पर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करने पर आपके सामने सामने नया बिजली कनेक्शन आवेदन फॉर्म (LT NEW SERVICE REGISTRATION FORM) खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको Service Connection Type, Office Details और Personal Details इत्यादि सभी जानकारी सही-सही भरनी है और फोटो के साथ हस्ताक्षर अपलोड करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UPPCL New Electricity Connection Apply Online by UPYojana.net

स्टेप 7 आगे फॉर्म में आपको Service Details भरना है की आपको बिजली कनेक्शन किस काम के लिए चाहिए,आपके कनेक्शन का लोड कितना होगा और आपको कितने फेस का कनेक्शन चाहिए.

यह सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपके सामने Application Fee Rs. 100 ऑटोमेटिक आ जायेगा, उसके बाद आपको कैप्चा भर कर REGISTER बटन पर क्लिक करना है

Uttar Pradesh New Electricity Connection Charges

स्टेप 8 रजिस्टर करने के बाद आपके सामने Aknolegment रिसिप्ट आ जाएगी, जिसमे दी गई सभी जानकारी आपको ठीक से मिला लेना है और उसके निचे PAY NOW बटन पर क्लिक करके 100 रुपये का पेमेंट करना है.

Pay Rs. 100 for New Electricity Connection Apply Online in Uttar Pradesh

स्टेप 9 पेमेंट कंप्लीट करते ही आपके सामने एक रशीद खुल कर आ जायेगा, जिसका प्रिंट आउट निकालकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है. यही प्रमाण है की आपने यूपी नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.

उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन आवेदन करे एवं रिसीप्ट प्रिंट करे

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इसे भी पढ़े : उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे?

FAQ: उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन आवेदन सम्बंधित सवाल-जवाब

यूपी में नया बिजली कनेक्शन लेने में कितना खर्च लागत है?

उत्तर प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय मात्र 100 रूपया ऑनलाइन जमा करना पड़ता है. वो भी साइबर वाले को.

क्या उत्तर पदेश नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हम अपने घर में बिजली जला सकते है?

नहीं ! ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके आपके आवेदन का वेरिफिकेशन होगा यदि सब कुछ सही रहा तभी आपको अनुमति मिलेगी अपने घर में बिजली का उपयोग करने की.

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UP New Electricity Connection Apply Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: Apply Online for New Electricity Connection in Uttar Pradesh, उत्तर प्रदेश में नए विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन कैसे करे? इत्यादि.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है उत्तर प्रदेश नया विद्युत कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

15 thoughts on “UPPCL New Bijli Connection Apply Online 2024 ऐसे करे झटपट कनेक्शन के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश में”

  1. Sir ji namaskar,
    Maine 29/4/23 ko 118ru jama kar online avedan kar diya tha JE sir se Kai baar anurodh karne par bhi abhi tak connection nahi hua please sir iska samadhan jaldi karney ki kripa kare. connection daudnagar fejulaganj mai hona hai. Dhanyawad sir

    Reply
  2. Sir maine Jhatpat connection ke through new electric connection ke liye 20 may22 ko Apply kiya tha. 27 May 22 ko site ka survey kar liya gaya hai. But uske Aage mera Application Process nahin ho raha. Office mein jakar confirm karna chaha tab bola hai ki estimate banaya jayega. But estimate kaya hai pl details mein bataye.
    Thanks.

    Reply
  3. Dear Sir,
    i want 10 kw power connection for oil expeller supporting 10hp motor.
    The length of the pole is 20 meter from the road. Please tell me the total cost for this new connection.
    Mob. No. 9116287682

    Reply

Leave a Comment