UP Labour Card Renewal 2022 | उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करे?

उत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रतिवर्ष श्रमिक को UP Labour Card Renewal Form भरना पड़ता है

जिससे श्रमिक का अंशदान जमा होता रहे और उसे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे.

UP Labour Card Renewal उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करे

ऐसे में यदि आप भी उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

UP Labour Card Renewal Online

आर्टिकलयूपी लेबर कार्ड रिन्यूअल
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के श्रमिक
लाभश्रमिक कार्ड का नवीनीकरण
प्रक्रियाऑनलाइन
वेबसाइटwww.upbocw.in
हेल्पलाइन18001805412

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रिन्यूअल कैसे करे? Quick Process

Step 1 उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – UPBOCW.IN

Step 2 निचे स्क्रॉल करके श्रमिक नवीनीकरण का आवेदन पर क्लिक कीजिये.

Step 3 श्रमिक पंजीयन संख्या डकार Search बटन पर क्लिक कीजिये.

Step 4 पुनः आपको नवीनीकरण करें बटन पर क्लिक करना है

Step 5 अंत में आपको नवीनीकरण जाम करें पर क्लिक करके पेमेंट कर देना है.

पेमेंट कम्प्लीट होते ही Uttar Prdesh Labour Card Renewal Process पूरा हो जायेगा और आपका कार्ड रिन्यू हो जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Labour Card Renewal Form भरने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकारक की वेबसाइट www.upbocw.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और श्रमिक नवीनीकरण का आवेदन > Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UP Labour Card Renewal Option on UPBOCW.IN Portal

स्टेप 3 आगे आपको 14 अंको का श्रमिक पंजीयन संख्या (Labour Registration Number) डालकर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Enter Labour Registration Number & Click on Search Button

स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने उस श्रमिक का नाम, जनपद का नामा, पंजीयन की स्थिति, जन्मतिथि इत्यादि खुल कर आ जाएगी.

यहीं पर आपको नवीनीकरण करें का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh Shramik Card Renewal Online

स्टेप 5 पुनः आपको निचे स्क्रॉल करना है और नवीनीकरण की अवधी सेलेक्ट करके नवीनीकरण जमा करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण ऑनलाइन

स्टेप 6 आगे आप पेमेंट वाले पेज पर पहुँच जायेंगे, जहाँ पर आपको यूपी लेबर कार्ड रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

भुगतान की प्रक्रिया पूरी होते ही Uttar Pradesh Labour Card Renewal की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग भी मिल जायेगा.

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश श्रमिक नवीनीकरण का आवेदन कर सकते है और UP Labour Card Renewal कर सकते है.

Uttar Pradesh Labour Card Renewal Form Download कैसे करे?

श्रमिक पंजीकरण आप ऑनलाइन घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है तो फिर आपको उतर प्रदेश लेबर कार्ड रिन्यूअल फॉर्म डाउनलोड करने की क्या आवश्यकता है.

लेकिन फिर भी आप ऑफलाइन अपने ब्लॉक में फॉर्म भर कर जमा करना चाहते है और ऑफलाइन यूपी श्रमक कार्ड नवीनीकरण करवाना चाहते है

तो आप अपने ब्लॉक या तहसील में जाइए वहां पर जो स्टेशनरी की दुकान ब्लॉक के आस-पास होती है वहां से आपको 10 रुपये में यूपी लेबर कार्ड रिन्यूअल का फॉर्म मिल जायेगा.

उसी फॉर्म को आप भरकर उसके साथ जरुरी डॉक्यूमेंट पिनअप करके अपने ब्लॉक में श्रम विभाग अधिकारी के पास जमा कर दीजिये. आपका कार्ड रिन्यूअल हो जायेगा.

FAQ: UP Labour Card Renewal सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1 उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रिन्यूअल शुल्क कितना है?

Ans: यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण के लिए प्रतिवर्ष 20 रूपया के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है. कहीं-कहीं साइबर वाले 50 रूपया भी चार्ज करते है.

Q2 यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?

Ans: उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड नवीनीकरण के लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भर कर जमा करने की जरुरत ही नहीं है,
आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ही ऑनलाइन घर बैठे नवीनीकरण कर सकते है.

Q3 अभी अपना पंजीकरण नवीनीकृत नहीं कर सकते हैं यह दिखा रहा है तो क्या करे?

Ans: इसका मतलब है की अभी यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण करने का समय नहीं आया है आपका कार्ड एकदम बढ़िया तरीके से एक्टिव है और आगे भी चलता रहेगा.

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Labour Card Renewal Form Download से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : UP Labour Card Renewal Form, UP Shramik Card Renew Online, Uttar Pradesh Labour Card Renewal Process, UP Labour Card Renewal Form PDF, Renew My Labour Card Online in UP, यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म, उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड रिन्यूअल कैसे करे? इत्यादि

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

सोशल मिडिया पर हमें फॉलो कीजिये

Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here
Follow on TwitterClick Here

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है Uttar Pradesh Digi Shakti Portal Registration & Login से सम्बंधित, तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.UPYojana.net रेगुलर विजिट कीजिये.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

Leave a Comment