उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण के बाद अगले हर साल UPBOCW की वेबसाइट पर जा कर UP Labour Card Renew करना होता है.
ऐसे में यदि आप भी UPBOCW Renewal फॉर्म भरना चाहते है और यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करना चाहते है, तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करे? इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? और कितना शुल्क देना होगा.
UP Labour Card Renewal Online 2024
आर्टिकल | श्रम विभाग कार्ड नवीनीकरण |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
लाभ | श्रमिक कार्ड रिन्यूअल |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वेबसाइट | UPBOCW.IN |
हेल्पलाइन | 18001805412 |
यूपी श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें? Quick Process
- उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाइए – UPBOCW.IN
- पंजीकरण नवीनीकरण आवेदन करें पर क्लिक कीजिये.
- पंजीकरण संख्या और कैप्चा दर्ज कर Search कीजिये.
- पुनः नवीनीकरण करे पर क्लिक करके रिन्यू टाइम सेलेक्ट कीजिये.
- अंत में नवीनीकरण जमा करे पर क्लिक कर पयेमेंट कर दीजिये.
यूपी श्रमिक कार्ड रिन्यू की प्रक्रिया पूरी हो जायेगा और आपका लेबर कार्ड अगले वर्ष के लिए रिन्यू हो जायेगा. इसके बाद आपको लेबर कार्ड से सम्बंधित सभी योजनाओं का लाभ मलता रहेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Labour Card Renewal Form भरने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
यूपी श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- यूपी श्रमिक कार्ड
- मोबाइल नंबर
- भुगतान के लिए कार्ड
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग की वेबसाइट upbocw.in पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और पंजीकरण नवीनीकरण आवेदन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपके सामने श्रमिक के नवीनीकरण की जानकरी वाला पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको आपना 14 अंको का श्रमिक पंजीयन संख्या (Labour Registration Number) डालकर कैप्चा भरना है और Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने उस श्रमिक का नाम, जनपद का नामा, श्रमिक पंजीयन की स्थिति, जन्मतिथि इत्यादि खुल कर आ जाएगी.
यहाँ पर आपको नवीनीकरण करें वाले बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपके सामने यूपी श्रमिक नवीनीकरण करने का फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको नवीनीकरण की अवधी सेलेक्ट कर नवीनीकरण जमा करे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे वेरीफाई करने के बाद आपको ओ.टी.पी पुष्टि कर के नवीनीकरण जमा करे बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 7 उसके बाद आपके सामने पेमेंट का पेज खुल कर आ जायेगा. जहाँ से आप अपने लेबर कार्ड रिन्यूवल फीस को जमा कर अपना कार्ड रिन्यू करा पाएंगे.
भुगतान होते ही Uttar Pradesh Labour Card Renew की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग भी मिल जायेगा.
इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश श्रमिक नवीनीकरण का आवेदन कर सकते है और UP Labour Card Renewal कर सकते है.
UP Labour Card Renewal Form Download PDF
श्रमिक पंजीकरण आप ऑनलाइन घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है तो फिर आपको उतर प्रदेश लेबर कार्ड रिन्यूअल फॉर्म डाउनलोड करने की क्या आवश्यकता है.
लेकिन फिर भी आप ऑफलाइन अपने ब्लॉक में फॉर्म भर कर जमा करना चाहते है और ऑफलाइन यूपी श्रमक कार्ड नवीनीकरण करवाना चाहते है
तो आप अपने ब्लॉक या तहसील में जाइए वहां पर जो स्टेशनरी की दुकान ब्लॉक के आस-पास होती है वहां से आपको 10 रुपये में यूपी लेबर कार्ड रिन्यूअल का फॉर्म मिल जायेगा.
उसी फॉर्म को आप भरकर उसके साथ जरुरी डॉक्यूमेंट पिनअप करके अपने ब्लॉक में श्रम विभाग अधिकारी के पास जमा कर दीजिये. आपका कार्ड रिन्यूअल हो जायेगा.
FAQ: UP Labour Card Renewal सम्बंधित सवाल-जवाब
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रिन्यूअल शुल्क कितना है?
यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण के लिए प्रतिवर्ष 20 रूपया के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है. कहीं-कहीं साइबर वाले 50 रूपया भी चार्ज करते है.
यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड नवीनीकरण के लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भर कर जमा करने की जरुरत ही नहीं है,
आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ही ऑनलाइन घर बैठे नवीनीकरण कर सकते है.
अभी अपना पंजीकरण नवीनीकृत नहीं कर सकते हैं यह दिखा रहा है तो क्या करे?
इसका मतलब है की अभी यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण करने का समय नहीं आया है आपका कार्ड एकदम बढ़िया तरीके से एक्टिव है और आगे भी चलता रहेगा.
यूपी श्रमिक कार्ड कितने दिनों के लिए रिन्यू क्या जा सकता है?
एक बार में आप अपने कार्ड को 1 वर्ष, 2 वर्ष या फिर 3 वर्ष के लिए रिन्यू करवा सकते है. और आपको 20 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा.
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Labour Card Renewal Form Download से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
सोशल मिडिया पर हमें फॉलो कीजिये
Follow on Facebook | Click Here |
Follow on Instagram | Click Here |
Follow on Twitter | Click Here |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है Uttar Pradesh Digi Shakti Portal Registration & Login से सम्बंधित, तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.UPYojana.net रेगुलर विजिट कीजिये.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
लेबर कार्ड का नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं हो रहा है
Technical Problem Ke karan kabhi kabhi issue aata hai. Please aap dobara kuchh der baad try kijye.