यदि आप भी जानसुनवाई-समाधान पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते है और अपनी समस्या का समाधान जल्दी पाना चाहते है
तो यह आर्टिकल UP Jansunwai Portal Complaint Registration आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से उत्तर प्रदेश सीएम हेल्पलाइन पोर्टल जनसुनवाई-समाधान पर ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करे?
Jansunwai Portal Online Complaint Uttar Pradesh
आर्टिकल | उत्तर प्रदेश जनसुवाई पोर्टल शिकायत |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | Jansunwai.up.nic.in |
ईमेल आईडी | [email protected] |
Uttar Pradesh Jansunwai Portal Complaint Registration Kaise Kare? Quick Process
- Step 1 यूपी जनसुनवाई समाधान पोर्टल पर जाइये – Jansunwai UP
- Step 2 शिकायत पंजीकरण पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 मोबाइल नंबर डालिए और OTP वेरीफाई कर Submit कीजये.
- Step 4 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में नाम, एड्रेस और शिकायत दर्ज कर सेव कीजिये.
- Step 5 अंत में डॉक्यूमेंट अपलोड कर फाइनल सबमिट कीजिये.
इस पराक्र से आप बड़ी ही आसानी से उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर यूपी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.
उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रेदेश जनसुनवाई-समाधान पोर्टल पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रोल करना है और शिकायत पंजीकरण पर क्लिक करना है, जैसा नीच फोटो में है.

स्टेप 3 अब आपको बॉक्स में टिक करके सबमिट करें बटन पर क्लिक करना है. आगे आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल खुल जायेगा.
यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर कैप्चा भरना है और OTP भेजें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 अब आपके मोबाइल या ईमेल पर 5 अंको का OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है. ओटीपी वेरीफाई करते ही आपके सामने ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

सबसे पहले आपको आवेदन करता का विवरण में नाम, पिता का नाम, लिंग,मोबाइल नंबर और आधार नंबर सही-सही भरना है.
उसके बाद आपको सन्दर्भ का विवरण में आपको प्रकार सेलेक्ट कर विभाग का नाम और श्रेणी सेलेक्ट करना है उसके निचे बॉक्स में अपनी शिकायत को सही-सही लिखना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 5 निचे फॉर्म में आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है और शिकायत संबंधित यदि कोई दस्तावेज या प्रूफ है तो उसे अपलोड कर संदर्भ सुरक्षित बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6 सुरक्षित करते ही आपका शिकायत उत्तर प्रदेश जनसुनवाई-समाधान पोर्टल पर दर्ज हो जायेगा और आपके सामने एक कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 7 आपको OK बटन पर करना है उसके बाद आपको एक रिसीविंग मिल जाएगी. जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है. जैसा निचे फोटो में है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश जनसुवाई समाधान पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है एवं अपनी समस्या का समाधान जल्दी ही पा सकते है.
FAQ: UP Jansunwai Portal Complaint Registration संबंधित सवाल-जवाब
Q1. यूपी जनसुवाई पोर्टल क्या है इस पर शिकायत कैसे करे?
Ans: उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल आम नागरिक एवं प्रशासन के बिच ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से संपर्क स्थापित करने का एक जरिया है.
शिकायत करने के लिए हमें ऑनलाइन पोर्टल पर कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन करना होता है.
Q2. उत्तर प्रदेश जनसुनवाई मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करे?
Ans: यूपी जनसुवाई-समाधान एंड्राइड ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको PlayStore में जा कर इसे डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.
UP Jansuwai App डाउनलोड करे.
Q3. उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर क्या-क्या सुविधा उपलब्ध है?
Ans: इस पोर्टल पर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है, मांग कर सकते है, अपनी राय या सलाह बता सकते है और अन्य कई काम कर सकते है.
साथ ही साथ आप अपने शिकायत, मांग और सलाह की स्थिति भी ट्रैक कर सकते है.
उत्तर प्रदेश संबंधित अन्य आर्टिकल
![]() | UP Police Online FIR Registration कैसे करे? |
![]() | उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे? |
![]() | उत्तर प्रदेश किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे? PM Kisan UP |
![]() | उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी व भूलेख नक्शा कैसे देखें? |
अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Jansunwai Portal Complaint Registration ऑनलाइन करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल क्या है, यूपी जनसुनवाई पोर्टल लॉग इन कैसे करे, जनसुनवाई -समाधान शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार, जनसुवाई यूपी इन, यूपी में ऑनलाइन शिकायत कैसे करे, जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कैसे करें? इत्यादि.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे
यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है ऑनलाइन यूपी जनसुवाई पोर्टल कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
Sir 14 din ho gaye hain abhi tak koi samadhan nahin hua hai is jhoote natak ko band kyon nahin karte dm cdo cm portal ldm tatha udhyog kendra mein complaint kar ke thak chuka hoon aur aatmdaah karne par majboor hoon 3 mahine se daftron ki khak canker dukhi hoon ek rupaiya jeb mein nahin bacha hai bhookha Mar raha hoon sarkar yogi ji se mera anurodh hai in bhrashtachaari manag8er ashish tatha alok tatha dalali karne wale shivkumar ko jail bheja jaaye aur prarthi ko pm yojna ka labh diya jaye