UP Jansunwai Complaint Status Check 2023 | उत्तर प्रदेश जनसुनवाई रजिस्ट्रेशन की स्थिति कैसे देखें?

यदि आपने भी जनसुनवाई-समाधान उत्तर प्रदेश पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज किया है और अब UP Jansunwai Complaint Status चेक करना चाहते है

तो यह आर्टिकल उत्तर प्रदेश जनसुनवाई रजिस्ट्रेशन की स्थिति कैसे देखे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

UP Jansunwai Complaint Status Check उत्तर प्रदेश जनसुनवाई रजिस्ट्रेशन की स्थिति कैसे देखें

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से यूपी जनसुनवाई स्टेटस चेक कैसे करे? और जानकारी ले की कब तक आपके शिकायत का निस्तारण होगा.

Jansunwai.up.nic.in Status Check Online

आर्टिकलयूपी जनसुनवाई कंप्लेंट स्टेटस
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटJansunwai.up.nic.in
ऑफिस एड्रेसलोक भवन, लखनऊ
उत्तर प्रदेश , भारत

Uttar Pradesh Jansunwai Status Check – Quick Process

  1. यूपी जनसुनवाई-समाधान की वेबसाइट पर जाइए – UP Jansunwai
  2. शिकायत की स्थिति पर क्लिक कीजिये.
  3. शिकायत संख्या और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालिए.
  4. अंत में कैप्चा भर कर सबमिट करे बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. यूपी जनसुनवाई कंप्लेंट स्टेटस आपके सामने होगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से उत्तर प्रदेश जनसुनवाई कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते है.

यदि उपर बताये गए Qucik Process को फॉलो कर जनसुनवाई स्टेटस देखें में आपको परेशानी हो रही है तो निचे Step by Step प्रोसेस को पढ़िये आपका काम हो जायेगा.

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई शिकायत स्थिति कैसे देखे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई-समाधान की वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और शिकायत की स्थिति पर क्लिक करना है, जैसा फोटो में है

UP Jansuwai Portal Complaint Status Check Online by Registration Number

स्टेप 3 आगे आपके सामने Track Complaint Status का पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको शिकायत संख्या और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर कैप्चा भरना है और सबमिट करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई शिकायत स्थिति चेक ऑनलाइन

स्टेप 4 सबमिट करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश जनसुनवाई रजिस्ट्रेशन स्टेटस खुल कर आ जायेगा. जिसमे शिकायत संख्या, आवेदक का नाम, विषय, विभाग और शिकायत की श्रेणी इत्यादि सभी डिटेल्स दिया होगा. जैसा निचे फोटो में है.

UP Jansunvwai Track Complaint Status Online Hindi

नोट: संलग्नक देखें के निचे बने Click Here पर क्लिक करके आप अपलोड किये गए पीडीऍफ़ या jpg फाइल को देख सकते है. स्थिति के निचे आपको आपके आवेदन की स्थिति देखने को मिल जाएगी.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से उत्तर प्रदेश जनसुनवाई समाधान पोर्टल पर अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है.

FAQ: UP Jansunwai Complaint Status Check संबंधित सवाल-जवाब

Q1. उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत स्थिति अनमार्क क्यों दिखा रहा है?

Ans: अनमार्क का मतलब है की आपके द्वारा किये गए ऑनलाइन शिकायत का समाधान करने के लिए अधिकारी सुनिश्चित नहीं किया गया है. जल्दी ही अधिकारी आपके शिकायत का निरिक्षण करेंगे.

Q2. यूपी जनसुनवाई वेबसाइट पर दर्ज शिकायत का समाधान कितने दिन में हो जाता है?

Ans: वैसे तो नॉर्मली उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत का समाधान 1-2 सप्ताह में हो जाता है. लेकिन कभी-कभी इससे ज्यादा समय भी लग जाता है. आपकी समस्या या शिकायत क्या है यह बात उस पर भी निर्भर करती है.

Q3. उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर कितने शिकायतों का निवारण किया जा चूका है?

Ans: फ़िलहाल अभी तक जब मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूँ तब तक उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन 29139788 शिकायतों का निस्तारण किया जा चूका है.

Q4. उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की सुनवाई न हो तो कहाँ संपर्क करें?

Ans: यदि आपके द्वारा की गई शिकायत की सुनवाई नहीं हो रही है तो आप ईमेल [email protected] एवं [email protected] पर समस्या का विवरण लिख कर भी भेज सकते है, या मुख्यमंत्री कार्यालय के भूतल (निचेल फ्लोर) पर स्थित लोक शिकायत अनुभाग-5 में जनसुनवाई IGRS-सेल से भी संपर्क कर सकते है.
आपकी शिकायत का निस्तारण जरुर होगा.

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन संबंधित अन्य आर्टिकल

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbयूपी जनसुनवाई पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbयूपी ई-साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbयूपी किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे? PM Kisan UP
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbयूपी ऑनलाइन FIR रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UP Jansunwai Complaint Status Check” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश जनसुनवाई रजिस्ट्रेशन की स्थिति कैसे देखें?ऑनलाइन करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: UP Jansunvwai Track Complaint Status, UP Jansunwai Registration Status, Uttar Pradesh Jansunwai Status Check Online, Jansunwai.up.nic.in Status Check, यूपी जनसुनवाई रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कैसे करे, यूपी जनसुनवाई पंजीकरण स्थिति देखे, उत्तर प्रदेश जनसुनवाई का निस्तारण कैसे देखे? इत्यादि.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी जनसुनवाई रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

47 thoughts on “UP Jansunwai Complaint Status Check 2023 | उत्तर प्रदेश जनसुनवाई रजिस्ट्रेशन की स्थिति कैसे देखें?”

  1. Sir meri maa ki halat bhut khrab hai aatethi madad k liye 4 August ko file di thi abhi tk approblale nhi hua hai
    File number 14614723000185

    Reply
  2. Mukhymantri portal per koi bhi vyakti kisi dusre vyakti ko galat sabit karne ke liye jhooti shikayat karta hai to uske khilaf kya karyvahi hoti hai

    Reply
  3. I have lodged the registered Complaint to worthy /Respected Yogi ji by name on 03-04-2023 . Vide Indian Post No. RD 453963982. IN . I want Complaint Status
    Ram Kishore Ex Manager (QC) F.C.I
    Village.Begampur Urf. Jairampur Teh. Anupshahar District Bulandshahr U P

    Reply

Leave a Comment