उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप घर बैठे जाती, निवास और आय, बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है.
ऐसे में यदि आप भी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल eSathi.up.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है और लॉगिन कर सभी फॉर्म भरना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
E Sathi Uttar Pradesh Registration & Login
आर्टिकल | ई-साथी रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
लाभ | जाती, निवास, आय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन |
वेबसाइट | eSathi.up.gov.in |
हेल्पलाइन | 0522 2304706 |
होमपेज | UPYojana.net |
उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक e Sathi Uttar Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु प्रपत्र खुल कर आ जाएगा.
यहाँ पर आपको अपना नाम, जन्म तिथि, एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इत्यादि भर कर सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने एक मैसेज आ जायेगा की आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक हो गया है और उसके निचे लिखा होगा OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है.
इसी OTP और यूजरनेम के साथ आपको पहली बार यूपी ई-साथी पोर्टल पर लॉग इन करना है. लॉग इन करने के लिए आपको LOGIN बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपके सामने पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ आपको अपना यूजरनेम और OTP (पासवर्ड) डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 6 सबमिट करते ही आपको अपना नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा. आपको अपना नया पासवर्ड बना लेना है.
इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
ई-साथी उत्तर प्रदेश पोर्टल पासवर्ड रिसेट कैसे करे?
यदि आप उत्तर प्रदेश e Sathi पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए अपना भूल गए है या आपका पासवर्ड गलत बता रहा है तो आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1 नया पासवर्ड बनाने के लिए आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन पेज पर निचे Forget Password पर क्लिक करना है.
स्टेप 2 जैसे ही आप फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पासवर्ड रिसेट करें का एक पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको अपना यूजर नेम, जन्म तिथि, और मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड रिसेट करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे वेरीफाई करके आपको अपना नया पासवर्ड डालना है और सबमिट कर देना है. इस प्रकार से आपका UP E Sathi पासवर्ड रिसेट हो जायेगा.
पासवर्ड रिसेट करने के बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है और जिस प्रमाणपत्र के लिए आप आवेदन करना चाहते है, उसके लिए आवेदन करना है.
e Sathi uttar pradesh login कैसे करे?
यूपी ई साथी पोर्टल या यूपी ई डिस्ट्रिक्ट सिटिजन पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1 सबसे पहले आपको Uttar Pradesh e Sathi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. Click Here
स्टेप 2 अब निचे आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के निचे अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3 क्लिक करते ही आप उत्तर प्रदेश के ई साथी – ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे. निचे आपको Welcome और आपका यूजर नाम देखने को मिल जाएगा.
ठीक उसके निचे आवेदन भरे, आवेदन प्रिंट करे सेवा शुल्क भुगतान इत्यादि अनेक मेनू देखने को मिल जायेगा. जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रमाणपत्र को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
यूजर आईडी और पासवर्ड मदद से आप जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र इत्यादि अन्य सभी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और प्रमाणपत्र जारी होने के बाद इसे डाउनलोड भी कर पायेंगे.
FAQ: e Sathi Uttar Pradesh या e District Citizen Registration & Loginसम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. eSathi Mobile App डाउनलोड कैसे करे?
Ans: ई साथी मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store में जाना होगा. eSathi Mobile App डाउनलोड एवं इनस्टॉल करने के लिए Click Here
Q2. ई डिस्ट्रिक्ट सिटिजन पोर्टल पर प्रमाणपत्र आवेदन के लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट लगेगा?
Ans: अलग-अलग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी. इसके लिए सभी प्रमाणपत्र और उसे बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट की जानकारी के लिए क्लिक हेयर
Q3. eSathi Portal सम्बंधित सवाल जवाब कहाँ पढ़े?
Ans: ई साथी पोर्टल पर ही आपको एक पेज मिल जायेगा जहाँ पर आप इस पोर्टल और एप्प सम्बंधित सभी जानकारी पढ़ सकते है. जिसका लिंक है. >> Click
तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से UP e Sathi Portal Registration या Uttar Pradesh e District Citizen Registration कर सकते है, पासवर्ड बदल सकते है और उत्तर प्रदेश ई साथी रजिस्ट्रेशन करने के बाद जो यूजर यूजर आईडी और पासवर्ड आपको मिलेगा उसके साथ इस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है.
उत्तर प्रदेश सरकार की अन्य योजनाएँ
उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड कैसे बनवायें? | |
उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? | |
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “ई साथी उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन और लॉगइन कैसे करें?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Sathi Registration & Login से सम्बंधित वो सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे.
अब आपकी बारी कृपया शेयर करे
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है UP e Sathi Registration & Login या UP e District Citizen Registration & Login से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताये.
मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही करूँगा और आपके सवाल का जवाब दूंगा साथ ही साथ आपके सुझाव के अनुसार आगे काम करूँगा.
आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे करे आपका दिन शुभ हो
Hello sir
Sir main e sathi portal from use id bnaya hu
Mere mobile number par OTP nahi aata hai main password forgot kar raha hu to increct deatails bta raha hai please solve my problem
Kya aapka Mobile recharge hai, Kyonki jab number recharge rahega tabhi OTP ayea
सर नमस्कार, परिवार राजीस्टर में मेरी जाति गलत अंकित हो गया है।कया मेरी जाति सही अंकित हो सकता है। कृपया मार्गदर्शन करें।
sir password forget ho rha hai but OTP nhi aa rha hai kya sir bahut pareshan hu
kuch kare sir j
Satyam Jee, Kabhi-kabhi technical problem ki wajah se OTP Nahi aata hai please aapkuchh der baad try kijiye aapka kam ho jayega. OK Thank You.
सर नमस्कार, परिवार राजीस्टर में मेरी जाति गलत अंकित हो गया है।कया मेरी जाति सही अंकित हो सकता है। कृपया मार्गदर्शन करें।
अहेरिया जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाना था उत्तर प्रदेश राज्य की up e district पर अहेरिया जाति का नाम नहीं है।
Aap apne Tahsil me jaa kar pata kijiye wahi par aapko clear pata chelga , ki aheriya jaati ke liye kis category ka Caste Certificate Banega. OK Filhal aap Upar article me bataye gaye step by step process ko follow kar UP E Sathi Portal Registration Kar lijiye. OK Thank You.
kyu bewkoof bnate ho paiso ke liye giro lekin itna bhi ni ki log aapko galiyan de .
Nahi Komal jee aisi baat nahi hai. Sayad aapne article sahi se nahi padha hai. Please aap article me bataye gaye step by step process ko follow kijiye aapka kaam ho jayega. OK Thank You.
Hlo sir domicile form nahi khul rha ha 3 din se is site pr
Ajay jee kabhi-kabhi technical problem ki wajah se form nahi open hota hai. Please aap kucch der baad Open kijiye. OK Thank You.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओ टी पी नही आ रहा क्या करें? रिचार्ज भी है नेटवर्क भी अच्छा है और कुछ देर नही चार छह दिन तक ओ टी पी नही आ रहा है इस समस्या का हल नही मिल रहा
नीरज जी प्लीज आप दुसरे नंबर से रजिस्ट्रेशन कीजिये हो सकता है की OTP आ जाये.