UP Disability Certificate Online Apply 2023 ऐसे बनवाएं उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र घर बैठे

यूपी विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र होना ही चाहिए.

ऐसे में यदि आप भी UP Disability Certificate Online Apply करना चाहते है और यूपी विकलांग सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

UP Disability Certificate Online Apply उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवायें

इस आर्टिकल में हम जानेगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से यूपी विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा, कितनी फीस देनी होगी और कितना समय लगेगा? इत्यादि सब कुछ.

UP Viklang Praman Patr Apply Online

आर्टिकलयूपी दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई
लाभार्थीविकलांग एवं दिव्यांग लोग
वेबसाइट esathi.up.gov.in
हेल्पलाइन0522-2304706

Uttar Pradesh Disability Certificate Apply – Quick Process

  1. उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल पर जाइए – UP E Sathi
  2. यूजर नेम और पासवर्ड डालकर Submit कीजिये.
  3. आवेदन प्रमाण पत्र सेवा के निचे दिव्यांग प्रमाण पत्र पर क्लिक कीजिये.
  4. विकलांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही-सही भरिये.
  5. अंत में डॉक्यूमेंट अपलोड कर ऑनलाइन पेमेंट कीजिये.

बस उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया संम्पन हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर यूपी डिसेब्लीटी सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये गये Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

यूपी विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु डॉक्यूमेंट सूचि

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • मेडिकल रिपोर्ट
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवायें? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

स्टेप 2 अब आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और Submit बटन पर क्लिक करके लॉगिन करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Login on Uttar Pradesh E sathi Portal at first time for Apply Online All available services

स्टेप 3 आगे आपके सामने जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको आवेदन प्रमाण पत्र सेवा के निचे दिव्यांग प्रमाण पत्र पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करे

स्टेप 4 अब आपके सामने विकलांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा.

आवेदन पत्र या फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही भरना है, और डॉक्यूमेंट अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक करना है.

उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन कैसे भरे

स्टेप 5 सबमिट करने के बाद आपके आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी एक बार पुनः आ जाएगी. आपको सभी जानकारी सही से चेक कर लेना है और सबसे निचे सेवा शुल्क भुगतान बटन पर क्लिक करना है.

Uttar Pradesh Disability Certificate Apply Online

स्टेप 6 अब आपके सामने Payment Getway खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको Submit & Proceed With Payment पर क्लिक करना है और 15 रुपये का भुगतान करना है.

उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र आवेदन हेतु ऑनलाइन सेवा शुल्क का भुगतान ई साथी पोर्टल पर

स्टेप 7 आगे आपको अपने PhonePe या GooglePe के QR Code Scan वाले फीचर से कोड स्कैन करके 15 रुपये का भुगतान करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Rs 15 Payment Using UPI or QR Code on UP e Sathi portal for certificate apply

स्टेप 8 पेमेंट कंप्लीट कर फाइनल सबमिट करते ही आपके सामने यूपी विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाइंग रिसीविंग खुल कर आ जायेगा.

इस रिसीविंग का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकालकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र या दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और प्रमाणपत्र बनवा सकते है.

उतर प्रदेश हैंडीकैप सर्टिफिकेट आवेदन हेतु स्कैन डॉक्यूमेंट साइज़

डॉक्यूमेंट स्कैन साइज़/फोर्मेट
फोटो 50 kb से कम / jpg
आधार कार्ड 200 kb से कम / jpg
मेडिकल रिपोर्ट200 kb से कम / jpg
स्वघोषण पत्र200 kb से कम / jpg

FAQ: UP Viklang Praman Patra Apply सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र की वैलिडिटी कितने दिन तक होती है?

Ans : यूपी विकलांग सर्टिफिकेट की वैध्यता आजीवन तक होती है अर्थात लाभार्थी जब तक जीवित है तब तक.

Q2. यूपी विकलांग सर्टिफिकेट बनने में कितना समय लगता है?

Ans : वैसे तो नॉर्मली आपका सर्टिफिकेट 20 से 25 दिन में जारी कर दिया जाता है, लेकिन कभी-कभी तकनिकी खराबी एवं कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ज्यादा समय भी लग जात है.

उत्तर प्रदेश संबंधति अन्य सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाइए.

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kb उत्तर प्रदेश आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश लेबर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Disability Certificate Online Apply करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: UP Handicapped Certificate Online Apply, उत्तर प्रदेश दिव्यांग प्रमाण पत्र कैसे बनवायें, UP Viklang Praman Patra Online कैसे बनवाएं? इत्यादि.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

Leave a Comment