उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 | UP Berojgari Bhatta Apply Online @ Sewayojan.up.nic.in

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवा एवं बेरोजगार लोगो के लिए एक नयी योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है UP Berojgari Bhatta Yojana

इस योजना के तहत यूपी सरकार बेरोजगारों को 1000 से 1500 रूपया प्रतिमाहिना भत्ता के रूप में देगी साथ ही साथी उनको रोजगार दिलाने में सहयोग भी करेगी.

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म UP Berojgari Bhatta Apply Online @ Sewayojan.up.nic.in

ऐसे में यदि आप भी उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

UP Berojgari Bhatta Registration & Apply 2022

आर्टिकलयूपी बेरोजगारी भत्ता आवेदन
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
भत्ता राशीरु० 1000 से 1500 तक
उदेश्ययुवाओं को आर्थिक सहायता देना
वेबसाइटSewayojan.up.nic.in
हेल्पलाइन18001805307

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे? Quick Process

Step 1 उत्तर प्रदेश रोजगार संगम की वेबसाइट पर जाइए – Clich Here
Step 2 मेनू में Are You A Job Seeker ? पर क्लिक कीजिये.
Step 3 पुनः New User? Signup वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
Step 4 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी भर कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 5 अंत में OTP वेरीफाई कीजिये और डॉक्यूमेंट अपलोड कर फॉर्म को Final Submit कीजिये.

फाइनल सबमिट करते ही उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने की लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Berojgari Bhatta Registraton Form भरने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे आर्टिकल में बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

योग्यता : यूपी बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो
  • आवेदक 10th/12th पास हो.
  • आवेदक को सरकारी छात्रवृति नहीं मिलती हो
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बिच हो
  • आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो.
  • आवेदक बेरोजगार हो अथवा रोजगार की तलाश कर रहा हो

डॉक्यूमेंट : यूपी बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म भरने के लिए

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • 10th/12th मार्कशीट

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके रोजगार संगम उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान है.

स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए ऑप्शन Are You A Job Seeker? पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

UP Berojgari Bhatta Portal Job Seeker Registration

स्टेप 3 पुनः आपको निचे स्क्रॉल कर New User? Signup वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश जॉब सीकर Sign Up का पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और यूजर आईडी के साथ पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म

स्टेप 5 अब आपके मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है, Verify होते ही आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जायेगा.

स्टेप 6 रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा जिसकी मदद से आप उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल पर लॉगिन हो करके यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.

Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Apply Online by Login on the sewayojan.up.nic.in Portal

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है यूपी बेरोजगारी भत्ता सहायता योजना का लाभ ले सकते है.

FAQ : UP Berojgari Bhatta Online Apply सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा?

Ans: उत्तर प्रदेश में जैसे ही चुनाव संपन हो जायेगा और नयी सरकार बन जाएगी तो बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सभी बेरोजगार युवाओं को 1 हजार से 1500 रुपया सहायता भत्ता मिलने लगेगा.

Q2. यूपी बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

Ans: उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन दोनों की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में बताई गई है.

Q3. यूपी बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म कौन कौन भर सकता है?

Ans: उत्तर प्रदेश का बेरोजगार युवक जिसकी आयु 21 से 35 वर्ष के बिच हो एवं उसने 10वीं एवं 12वीं पास किया हो वह बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

उत्तर प्रदेश सरकार की अन्य योजनाएँ

Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन योजना आवेदन कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbयूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पंजीकरण कैसे करे?
Uttar Pradesh Yojana Click Here Icon for More Article Readers and More Impingement 2kbउत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना आवेदन कैसे करे?

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें? आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UP Berojgari Bhatta Online Apply करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: 👇👇👇👇👇

  • UP Berojgari Bhatta Apply Online
  • UP Unemployment Allowance Scheme
  • UP Berojgari Bhatta Online Registration
  • उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन फॉर्म
  • UP Berojgari Bhatta Yojana Apply
  • UP Berojgari Bhatta Kaise Milega
  • उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन
  • UP Berojgari Bhatta @ Sewayojan.up.nic.in
  • UP Berojgari Bhatta Official Website

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है UP Berojgari Bhatta Registration & Apply करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

2 thoughts on “उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 | UP Berojgari Bhatta Apply Online @ Sewayojan.up.nic.in”

  1. Sir Mera Sevayojan me registration hai.per Berojgar bhatta ka form nahi bhar raha hai. Sir mudhhe bataiye ki me Berojgar bhatta ka form kaise bharu

    Reply
    • Subhash jee upar article me maine to bataya hi hai ki aapko kaise UP Berojgari bhatta ke liye online apply karna hai aap upar bataye gaye step by step process ko follow kijye. Ya fir aap apne najdiki CSC Center ya fir Block me jaa kar bhi is Yojana ke liye apply kar sakete hai. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment