यदि आपको भी उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल के जरिये यूपी वृद्धा पेंशन योजना, यूपी विधवा पेंशन योजना या यूपी विकलांग पेंशन योजना का लाभ मिलता है
तो आगे भी इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए और अपने बैंक अकाउंट में सहायता राशी प्राप्त करने के लिए आपको SSPY UP पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर आधार को ऑनलाइन वेरीफाई करना होगा.
जैसा की आपको पता है की उत्तर प्रदेश राज्य सरकार UP Pension Scheme के तहत कई प्रकार के पेंशन देती है जिसे प्राप्त करने के लिए हमें https://sspy-up.gov.in पर जा ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
वर्तमान समय में इसी SSPY-UP.GOV.IN पोर्टल पर एक नोटिफिकेशन फ़्लैश हो रहा है जिसमे लिखा है “पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना Mobile No. Registered करते हुए स्वयं अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित करे”
ऐसे में यदि आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर और आधार सत्यापित नहीं करेंगे तो कुछ दिन बाद आपको पेंशन मिलनी बंद भी हो सकती है.
Update Mobile Number in UP Pension Scheme
आर्टिकल | यूपी पेंशन योजना में मोबाइल नंबर एवं आधार वेरीफाई करे |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के सभी पेंशन प्राप्तकर्ता |
वेबसाइट | https://sspy-up.gov.in |
हेल्पलाइन | 18004190001 |
यूपी पेंशन योजना में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?
Step 1 उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाइए – SSPY UP
Step 2 Mobile No. Register वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
Step 3 पेंशन स्कीम सेलेक्ट कर अकाउंट नंबर डालिए.
Step 4 पुनः रजिस्ट्रेशन और मोबाइल नंबर डालकर SEND OTP पर क्लिक कीजिये.
Step 5 अंत में ओटीपी वेरीफाई कर SUBMIT बटन पर क्लिक कीजिये.
उत्तर प्रदेश पेंशन योजना में आपका मोबाइल नंबर और आधार नंबर दोनों सत्यापित हो जायेगा, और आनेवाले समय में आपको लगातार पेंशन की सहायता राशी बिना रुके मिलती रहेगी.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Pension Scheme Mobile No. Register करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
UP Pension Scheme Mobile Number Registration & Aadhar Verification Online
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और “पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना Mobile No. Registered करते हुए स्वयं अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित करे” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अगले पेज पर आपके सामने UPDATION OF MOBILE NUMBER IN EXISTING OLD APPLICATIONS का एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको योजना का नाम सेलेक्ट कर बैंक अकाउंट नंबर भरना है, उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर खली बॉक्स में डालकर SEND OTP बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसका इस्तेमाल कर आपको अपना आधार वेरिफिकेशन बिलकुल सही-सही करना है और SUBMIT बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना, यूपी विधवा पेंशन योजना और यूपी विकलांग पेंशन योजना का लाभ नियमित तरीके से बिना रुके पाने के लिए मोबाइल नंबर और आधार नंबर सत्यापित कर सकते है.
FAQ: UP Pension Scheme Mobile Number & Aadhar Registration सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. उत्तर प्रदेश पेंशन योजना में यदि मोबाइल नंबर नहीं जुड़ेगा तो क्या परेशानी होगी?
Ans: यदि आपको पेंशन मिलता है और आप उत्तर प्रदेश पेंशन योजना सम्बंधित सभी अपडेट प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपना मोबाइल नंबर जरुर जोड़ना चाहिए.
Q2. यूपी पेंशन योजना में आधार सत्यापित नहीं करने पर क्या होगा?
Ans: आधार कार्ड वेरिफिकेशन नहीं करने पर आपको उत्तर प्रदेश पेंशन योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशी रुक जाएगी और आपको पेंशन नहीं मिलेगा.
उत्तर प्रदेश पेंशन योजान सम्बंधित अन्य आर्टिकल
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इस आर्टिकल को उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है उत्तर प्रदेश पेंशन योजना में मोबाइल नंबर और आधार नंबर सत्यापित करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवालो का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा.
अपना कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Sir Mari Mata ji ki vardhapension ma koi galat number laga ha jo family ma kisi ka pass nahi ha.muga dusra number register karvana ka liye kya karna hoga
मेरी पेंशन कब आयेगी
उत्तर प्रदेेेेश पेशन योजना में आधार सत्यापन की अंतिम तिथि कब तक है
Anurag jee wiase to iski antmi tithi fix nahi hui hai yah tithi aage badhti rahti hai. Mere hisab se aapko jitni jaldi ho sake Mobile Number Verify kar dena chahiye. OK Thank You.