E Shram Card Payment Status Check 1st & 2nd Installment of 2022

उत्तर प्रदेश सरकार ई श्रम कार्ड धारकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता योजना के तहत 1000 रुपये की दो क़िस्त भेज रही है,

ऐसे में यदि आपने भी ई-श्रम कार्ड बनवाया है और अब E Shram Card Payment Status करके जानना चाहते है

E Shram Card Payment Status Check 1st & 2nd Installment

की उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण-पोषण योजना का पैसा बैंक अकाउंट में आया है या नहीं? तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से कैसे पता लगायें की ई श्रम कार्ड की पहली किश्त और दूसरी किश्त का पैसा आपके बैंक खाते में आया है या नहीं? और नहीं आया है तो कब तक आएगा?

E Shram Card Payment Status Check UP

आर्टिकलश्रमिक कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
लाभ1st या 2nd क़िस्त की जानकारी
वेबसाइटhttps://eshram.gov.in
डायरेक्ट लिंकhttps://pfms.nic.in

उत्तर प्रदेश ई-श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे? Quick process

  1. PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. Know Your Payments पर क्लिक कीजिये.
  3. बैंक का नाम और खाता संख्या सही-सही भरिये.
  4. कैप्चा भर कर Sent OTP पर क्लिक कीजिये.
  5. ओटीपी वेरीफाई कर Search बटन पर क्लिक कीजिये.

सर्च करते ही उत्तर प्रदेश ई श्रमिक पेमेंट स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जायेगा और आपको पता चल जायेगा की आपके अकाउंट में यूपी श्रमिक भरण-पोषण योजना का पैसा आया है या नहीं?

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP E Shram Card Payment Status चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

E Shram Crad Payment Status Check Online 1st & 2nd Installment

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके PFMS (Publick Financeial Managment System) की ऑफिसियल वेबसाइट https://pfms.nic.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Know Your Payments वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

PFMS Official Webstie for E Shram Card Payment Status Check Online

स्टेप 3 अब आपके सामने Payment by Account Number का पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ आपको अपने बैंक का नाम और बैंक अकाउंट नंबर डालकर कैप्चा भरना है और Send OTP पर क्लिक करना है.

E Shram Card 1st Installment & 2nd Installment Status Check

स्टेप 4 अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा, जिसे आपको वेरीफाई करना है और Search बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 5 सर्च करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस खुल कर आ जायेगा और आपको पता चल जायेगा की उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण-पोषण योजना की पहली या दूसरी किश्त आपके खाते में आई है या नहीं.

यदि किश्त का पैसा आपके अकाउंट में आया होगा तो वो यहाँ आपको देखने को मिल जायेगा,

यदि यहाँ पर किसी भी प्रकार का डिटेल्स नहीं दिखाता है, इसका मतलब है की आपके अकाउंट में पैसा नहीं आया है. अभी आपको कुछ दिन तक इंतजार करना होगा.

आधार कार्ड से ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?

आधार कार्ड से श्रमिक भरण-पोषण सहायता योजना का पैसा चेक करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर या AEPS सेंटर पर जाना होंगा, जहाँ से आधार कार्ड के जरिये पैसा निकाला जाता हो.

वहाँ पर आप अपना आधार कार्ड ले कर जाइए और उनसे आपके बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालने को बोलिए.

अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट में यदि 1 हजार रुँपये की राशी आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई है इसका मतलब है की आपके खाते में ई श्रम कार्ड का पैसा आ गया है.

तो इस प्रकार से आप आधार कार्ड के जरिये भी ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.

ई-श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक करे? State Wise

राज्य का नामई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस 👇👇
आंध्रप्रदेशचेक करें
अरुणाचल प्रदेश चेक करें
असम चेक करें
बिहार चेक करें
चण्डीगढ़चेक करें
छतीसगढ़चेक करें
दिल्लीचेक करें
गोवा चेक करें
गुजरात चेक करें
हरयाणा चेक करें
हिमाचल प्रदेश चेक करें
झारखण्ड चेक करें
जम्मू और कश्मीर चेक करें
कर्नाटका चेक करें
केरला चेक करें
मध्य प्रदेश चेक करें
महाराष्ट्रचेक करें
मणिपुर चेक करें
मिज़ोरम चेक करें
नागालैंड चेक करें
ओडिशा चेक करें
पंजाब चेक करें
राजस्थान चेक करें
सिक्किम चेक करें
तेलंगाना चेक करें
तमिलनाडु चेक करें
उत्तराखंड चेक करें
उत्तर प्रदेश चेक करें
पश्चिम बंगाल चेक करें

स्टेप 6

FAQ: E Shram Card Payment Status Check सम्बंधित सवाल-जवाब

ई श्रम कार्ड 2nd क़िस्त का पैसा कैसे चेक करे?

ई श्रम कार्ड की दूसरी किश्त का पैसा चेक करने के लिए आपको PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपने बैंक का नाम और बैंक अकाउंट नंबर डालकर चेक करना होगा.

E Shram Card की कोई भी क़िस्त मेरे खाते में नहीं आई है क्यों?

यदि आपके खाते में ई श्रम कार्ड योजन की कोई भी किश्त नहीं आई है इसका मतलब आप इस योजना का लाभ लेने के योग्य नहीं है. आपको पैसा नहीं मिलेगा.

ई श्रम कार्ड योजना के तहत कितनी राशी मिलेगी?

ई श्रम कार्ड धारकों को भरण-पोषण योजना के तहत 1-1 हजार रुपये की दो किस्त मिलेगी जिसमे से एक किश्त सभी के अकाउंट में भेजी जा चुकी है और दूसरी क़िस्त जल्दी ही भेजी जाएगी.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए.

मैं आपके सवालों का जवाब 30 मिनट के भीतर देने की कोशिश करूँगा, और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment